*Tricity times evening news bulletin 16 March 2022 ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार*
Tricity times evening news bulletin
16 March 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
स्रोत : ब्यूरो तथा सूत्र
संकलन :नवल किशोर शर्मा
1) श्रीनगर में सुरक्षाबलों व आतंकियों में जबर्दस्त मुठभेड़
तीन लश्कर ए तैयबा के आतंकी ढेर किए गए, एक सरपंच की हत्या में शामिल थे ये नामित आतंकी
2) आवारा पशु से एक ओर युवक की दर्दनाक मौत
मुक्तसर (सूत्र) : फाजिल्का निवासी गुरप्रीत का मौजगढ के पास हुआ सडक़ हादसा बीटैक की पढाई के बाद कल जाना था चंडीगढ नौकरी अपलाई हेतू पिता की गुहार, आज उसके परिवार का चिराग बुझा है लेकिन किसी और के कुल का दीपक न बुझे, सरकार शीघ्र हल करे!
3) बीकानेर से 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित देशनोक थाना क्षेत्र में आज सुबह लोक परिवहन बस और ट्रक में हुए भीषण हादसे में कई यात्रियों के गंभीर घायल होने की सूचना प्राप्त हुई। इनमें तीन यात्री बहुत बुरी हालत में हैं.!
ये दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं ! चालकों की वाहनों के लोहे के एंगल काट काट कर बड़ी मशक्कत से निकाला गया !
4) आज भगवंत मान पंजाब के पंजाब के 17 वें मुख्यमंत्री बन गए हैं ! नए मुख्यमंत्री ने आते ही सब से पहले विभिन्न विभागों की खिंचाई कर डाली है !
5) दर्दनाक: न देख पाए होली, हरियाणा में भीषण हादसे में एक ही परिवार के कई लोगों की मौत
चंडीगढ़:
होली के मौके पर हरियाणा से एक भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है| मंगलवार सुबह प्रदेश के पानीपत जिले में यह भीषण हादसा हुआ| बताया जाता है कि इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई| हादसे में मारे गए यह तीन लोग एक ही परिवार से ताल्लुक रखते थे| इसके अलावा इस हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं|फिलहाल, हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत लोगों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा| पुलिस हादसे में आगे की कार्रवाई कर रही है|मिली जानकारी के अनुसार, इको वैन में सवार कई लोग खाटू श्याम के दर्शन करके वापस लौट रहे थे| इन्हें जींद जाना था| लेकिन भगवान ने इनके लिए कुछ और मंजूर कर रखा था| इको वैन की बीच रास्ते में ही ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से भीषण टक्कर हो गई| जिसमें एक
ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई| जबकि अन्य घायल हो गए|
6) एक सप्ताह में 40 डॉलर प्रति बैरल तक लुढ़का तेल..
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में एक हफ्ते के दौरान करीब 40 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट देखने को मिली है. 7 मार्च को ब्रेंट क्रूड 139 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था. फिलहाल ये 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है. भारत के लिए तेल की कीमतों में गिरावट अच्छी खबर है क्योंकि इससे दुनिया के तीसरे सबसे बड़े तेल आयातक का आयात बिल कम होगा. वहीं उद्योग के सूत्रों ने कहा कि इससे सरकारी तेल कंपनियों पर मार्जिन का दबाव भी कम होगा. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने रिकॉर्ड 131 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. क्रूड की लागत में 60 फीसदी से अधिक की उछाल के बावजूद ऐसा देखने को मिला है..
7) भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां मे अपने नए मुख्यमंत्री को शपथ लेते देखने के लिए हज़ारों लोगों की भीड़ उमड़ी थी !
8) अब नही दिखा सकेगी पंजाब पुलिस अपने पद और रसूख का रौब ! पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आदेश पारित किए हैं कि कोई भी पुलिस कर्मचारियों अपनों निजी गाड़ी पर पुलिस का स्टिकर नहीं लगाएगा! आप जनता के सेवक हैं कोई मंत्री या राजा नहीं !
उन्होंने कहा कि पंजाब के अस्पतालों को और स्कूलों कालेजों की दिल्ली की ही भांति शानदार बनाया जाएगा !
9) पंजाब की नई सत्ताधारी सरकार ने हारे हुए और रिटायर्ड राजनेताओं को थमाया है सरकारी मकान खाली करने के जुबानी नोटिस! नए मुख्यमंत्री ने कहा है इसे पहला अल्टीमेटम समझा जाए प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल, सिद्धू इत्यादि जैसे 57 दिग्गज होंगे मकानों से बाहर !
अन्य अहम समाचार
1) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने आज फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम पहुंची. गौरतलब है कि कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी इस फिल्म को लेकर प्रधानमंत्री भी सार्वजनिक मंचों पर कई बार बोल कर चुके हैं. फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और मुख्य कलाकार अनुपम खेर ने इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी से भी फिल्म के सिलसिले में मुलाकात की थी.
2) अखिलेश यादव ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए लखीमपुर फाइल्स बनाने की मांग कर डाली. उन्होंने कहा कि अगर कश्मीर फाइल्स फिल्म बनी है तो लखीमपुर फाइल्स फिल्म भी बननी चाहिए. बता दें कि पिछले साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर में जीप से कुचलने के कारण 8 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें किसान भी शामिल थे. आरोप है कि जीप गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा चला रहे थे. फिल्म द कश्मीर फाइल्स की प्रधानमंत्री मोदी कई बार तारीफ कर चुके हैं.
3) कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद सोनिया गांधी ने सत्ताधारी पार्टियों पर सोशल मीडिया के दुरूपयोग का आरोप लगाया है. सोनिया ने कहा कि फेसबुक द्वारा सत्ता की मिलीभगत से जिस तरह सामाजिक सौहार्द्र भंग किया जा रहा है, वह हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है.
4) कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों काफी चर्चा में है. फिल्म के बारे में पीएम मोदी समेत कई वरिष्ठ नेता अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी कश्मीरी फाइल्स देखने पहुंचे. सिंह अपने आंसू नहीं रोक पाए और रोने लगे. थिएटर से बाहर निकलने के बाद सिंह ने कहा, “यह फिल्म नहीं होती तो देश कश्मीर का सच नहीं जान पाता.” उन्होंने फिल्म मेकर्स से इस फिल्म को गांव-गांव ले जाकर पूरे देश में दिखाने की अपील की है !
5) कश्मीरी पंडितों के घाटी से हुए पलायन पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को एक तरफ जहां काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ कई जगहों पर इसे बैन करने की भी मांग की जा रही है. असम के सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा, “केंद्र सरकार, असम सरकार को इस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए क्योंकि इससे सांप्रदायिक तनाव होगा.