*धर्मशाला जोनल हॉस्पिटल को मिनीसैटलाइट पीजीआई में तब्दील करने की मांग रखी निशा कटोच ने*
धर्मशाला जोनल हॉस्पिटल को मिनीसैटलाइट पीजीआई में तब्दील करने की मांग

धर्मशाला :अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव निशा कटोच ने आज जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्रालय को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने मांग रखी की धर्मशाला हॉस्पिटल को मिनीसैटलाइट पीजीआई में तब्दील किया जाए, निशा कटोच ने कहा कि धर्मशाला को स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त है परंतु धर्मशाला जोनल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सुविधाएं नाममात्र हैं जिससे धर्मशाला और उसके आसपास के स्थानीय लोगों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि छोटे-छोटे केस भी जोनल हॉस्पिटल सीधा टांडा रेफर कर रहा है निशा कटोच ने कहा कि रोड कनेक्टिविटी के हिसाब से भी धर्मशाला स्थानीय लोगों और आसपास के जिलों को सूट करता है उन्होंने प्रदेश सरकार को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी 15 दिन में जोनल हॉस्पिटल को मिनीसैटलाइट पीजीआई में तब्दील करने की घोषणा प्रदेश सरकार ने नहीं की तो 15 दिन के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा जोनल हॉस्पिटल के प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देगी इस अवसर पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राज्य अध्यक्ष अनुज कटोच, हिंदू महासभा के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय लोग इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल हुए।