*द आर डी डी शो कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ने पूरे किये 21 महीने* द आर डी डी शो कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ने पूरे किये 21 महीने जी हाँ इस स्पेशल एपिसोड मे स्पेशल गेस्ट रहे इंडियन फ़िल्म एंड टीवी डायरेक्टर अलोकनाथ दीक्षित। आर डी डी शो की ऑनर रिड्ज़ ने बताया कि अलोकनाथ दीक्षित इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है जिन्होंने साँचा, अपनापन इत्यादि कई फ़िल्में डायरेक्ट कि है सीरियल कि बात करें अपराजिता, अर्धांगिनी, भाग्यविधाता, मुस्कुराहट, एक किरण रौशनी की , कसक इत्यादि कई सीरियल मे काम किया है इसके अलावा टेली फ़िल्म डॉक्यूमेंट्री इत्यादि मे काम किया है। अलोक को दादा साहेब फालके अवार्ड बॉलीवुड आइकॉन अवार्ड किफ़ा इत्यादि कई अवार्ड से सम्मानित किया गया रिड्ज़ ने बताया की आलोक नाथ ने लोगों को एक्टिंग और डायरेक्शन के बारे मे टिप्स दिए। रिड्ज़ ने बताया की मेरे लिये ख़ुशी की बात है की आज शो ने 21 महीने पूरे किये है और आलोक नाथ दीक्षित से मिलकर अच्छा लगा और बहुत कुछ सिखने को मिला।