*Tricity times morning news bulletin 17 March 2022*

आज 17 मार्च, 2022 गुरुवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है |
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
संकलन :नवल किशोर शर्मा
स्रोत : सूत्र एवम ब्यूरो
सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्य समाचार
1) हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा स्वर्ण आयोग का गठन नहीं किए जाने पर बवाल :
शिमला ब्यूरो: स्वर्ण आयोग का गठन नहीं करने पर हिमाचल प्रदेश के स्वर्ण समाज में रोष व्याप्त है और इसी के परिणाम स्वरूप कल स्वर्ण समाज के प्रदर्शनकारियों द्वारा शीला, सोलन, सिरमौर मे तोड़फोड़ इत्यादि के भी समाचार हैं ! उग्र प्रदर्शनकारियों द्वारा वाहनों की तोड़फोड़ और आगजनी के भी समाचार हैं !
एक एoएसoपीo और 9 अन्य पुलिस कर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं !
2) स्वर्ण आयोग आंदोलन हुआ दोफाड़ :
स्वर्ण आयोग आंदोलन उस समय नाटकीय रूप से दो हिस्सों में बंट गया जब इसके अध्यक्ष रोमित ठाकुर ने देवभूमि क्षत्रीय संगठन के नाम से पार्टी गठित कर के चुनाव लड़ने का एलान कर डाला ! उन्हीं के सहयोगी लोगों का एकाध गुट उनके खिलाफ नारेबाजी पर उतर आया और वापस लौट गया !
3) पुलिस अधीक्षक शिमला मोनिका भटुंगरु ने बताया है कि 120 से अधिक लोगों पर अव्यवस्था फैलाने की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आंदोलन के महासचिव योगेश ठाकुर को 19 घण्टे हिरासत में रखना पड़ गया है.!
उन्होंने बताया कि धारा 144 लगाने के बाद भी 5 घण्टे तक स्थिति काबू में नहीं आ रही थी!
4) हिमाचल प्रदेश में पिछले कल कल 14 से 16 वर्ष के आयु वर्ग के 4330 विद्यार्थियों की लगा गाई कोरोना वैक्सीन
5) केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश में आस्तित्व और बढ़ते प्रभाव को हँसी मे टाल दिया है और एक पत्रकार द्वारा इस आशय का सवाल पूछने पर कहा कुछ और पूछिए ये बेकार किस्म का सवाल है!
अन्य समाचार
* लोकसभा में वर्ष 2022-23 के लिए रेल मंत्रालय की अनुदान मांगें पारित, सरकार का आश्वासन–रेलवे के निजीकरण की कोई योजना नहीं
* सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में ग्रीन हाइड्रोजन ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहन की शुरुआत की
* पीएम केअर्स फंड से अनाथ बच्चों की सहायता के लिए पोर्टल पर 8,973 से अधिक आवेदन अपलोड किए गए
* देश में 12 से 14 वर्ष के बच्चों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए एहतियाती टीकाकरण शुरू
* प्रधानमंत्री ने पड़ोसी मित्र श्रीलंका के लोगों के साथ खड़े रहने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई
राष्ट्रीय
* जनजातीय लोगों के साथ होने वाले अन्याय को खत्म करने के लिए सरकार प्रयासरत
* स्पॉटलाइट कार्यक्रम में भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण का एक दशक विषय पर विशेष परिचर्चा का प्रसारण
* राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पांच राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किये
* देश में पिछले तीन वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या घटी है–नितिन गडकरी
* सरकार ने टेक फॉग ऐप के बारे में मीडिया की खबरों पर ध्यान दिया
अंतरराष्ट्रीय
* यूरोप की परिषद ने यूक्रेन में रूस को महाद्वीप के सबसे प्रमुख मानवाधिकार निकाय से निष्कासित कर दिया
* यूक्रेन के रक्षा बलों ने रूस की सेना को आगे बढ़ने से रोक रखा है
* यूक्रेन के साथ वार्ता में “व्यापार जैसी भावना” उभरने के संकेत मिल रहे–रूसी विदेश मंत्री
* चीन में गंभीर बनी हुई है कोविड की स्थिति,3,300 नये मामलों की पुष्टि
* अमरीका और बांग्लादेश के बीच प्रगाढ़ संबंध रहे हैं- राजदूत पीटर हास
खेल जगत
* हॉकी इंडिया ने एफ आई एच प्रो लीग के लिए 22 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा
राज्य समाचार
* असम की विधानसभा में वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया गया
* डॉक्टर इंदरबीर सिंह निज्जर ने पंजाब विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष के रूप में शपथ ली
* तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है
* केरल में आज कोविड संक्रमण में हल्की वृद्धि हुई
* तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है
व्यापार जगत
* रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण भारत से समुद्री सामान का निर्यात प्रभावित होने की आशंका–पीयूष गोयल
मौसम
* देश के चार महानगरों के मौसम का हाल। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मुख्यत: आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है।
* मुम्बई में आमतौर आसमान साफ रहेगा। तापमान 24 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
चेन्नई में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। तापमान 24 डिग्री से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
कोलकाता में आसमान साफ रहेगा। तापमान 25 डिग्री से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है