*सरकार का निर्णय गलत रमेश भाऊ*
प्रेस विज्ञप्ति

प्रदेश सरकार द्वारा विधायकों,मंत्रियों को प्रदेश से वाहर सैर-सपाटे के लिए रखी गई 7500/- की सीमा को हटा कर उसको असीम करने का निर्णय सरासर गलत तथा जनता के पैसे की खुले आम लूट है।स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश मंत्री डा: स्वरूप सिंह राणा तथा जिला अध्यक्ष रमेश भाऊ द्वारा जारी की गई संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश पर 62 हजार करोड़ से अधिक कर्ज है जिस का व्याज चुकाने के लिए भी कर्ज लिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि प्रदेश कैविनट ने विधान सभा की सुख-सुविधा समिति की गलत सिफारिशों को मानते हुए माननीयों के यात्राभत्तों के बोर्डिंग एवं लाॅजिंग एलाउंस को अढाई लाख से बढ़ाकर चार लाख रूपऐ करना सरासर गलत तथा प्रदेश की जनता के हितों पर कुठाराघात है । स्वाभिमान पार्टी के नेताओं ने कहा कि गत 9 बर्षो में भाजपा तथा कांग्रेस सरकारों ने 6 बार विधायकों,मंत्रियों के वेतन,भत्तों में वृद्धि की है।उन्होने कहा कि सत्ता पक्ष तथा विपक्ष प्रदेश की जनता की अनेक समस्याओं, वेरोजगारी,महंगाई, भ्रष्टाचार आदि के वारे में नकारात्मक तथा अपने वेतन भत्तों के वारे में साकारात्मक रवैया प्रदेश की जनता के हित में ठीक नहीं है।