ताजा खबरेंChandigarhHaryanaHimachalJ & KMohaliPanchkulaPunjab

*Tricity times morning news bulletin 18 March 2022 ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार*

Tricity times morning news bulletin
18 March 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
संकलन : नवल किशोर शर्मा
प्रधान संवाददाता tct
स्रोत : ब्यूरो तथा सूत्र
आज 18 मार्च, 2022 शुक्रवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है

हिमाचल प्रदेश समाचार :

1) मानव स्वास्थ्य से खिलवाड़, हिमाचल प्रदेश की एक बड़ी दवा कम्पनी के सैंपल हुए पूरी तरह फेल :- पांवटा साहब की कम्पनी फार्मा फोर्स लैब के अल्सर की दवा सुकराल्फेट तथा अन्य दवाओं जिनमे आक्सीटोसिन जैसे अहम द्रव्यों के इंजेक्शन के सैंपल फेल हो गए हैं ! स्टेट ड्रग कंट्रोलर ने कार्यवाही शुरू कर दी है!

2) हिमाचल प्रदेश की ही एक अन्य कम्पनी ओजोन की दवा ओजोवास के सैंपल भी फेल हो गए हैं! यह दवा कोलेस्ट्राल के स्तर को संतुलित करने के काम आती है और सस्ती होने के कारण काफी बिकती थी ! ऐसी जीवन रक्षक दवाओं के नमूने फेल होने पर हिमाचल प्रदेश की ज़न औषधि और अन्य सस्ते मूल्य की दवाएं जनता को उपलब्ध कराने वाली संस्थाओं पर भी अब एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है !
राज्य ड्रग कंट्रोलर ने कहा है कि इन सस्ती दवाई दुकानों में मिलने वाले अन्य उत्पाद भी ना जाने मानकों पर सही हैं भी या नहीं कुछ नहीं कहा जा सकता है !

3) बद्दी के काठा स्थित ओजोन फार्मास्युटिकल कंपनी की कोलेस्ट्रॉल की दवा ओजोवास, सिरमौर की एडिसन फार्मा कंपनी की अल्सर की दवा एसोमेपराजोल, पांवटा साहिब के लैबोरेट फार्मास्युटिकल की संक्रमण की दवा एंब्राक्सोल डोक्सीसाइक्लिन और बद्दी के झाड़माजरी स्थित श्री राम हेल्थ केयर कंपनी की अल्सर की दवा पेंटाप्रोजोल गैस्ट्रो रजिस्टेंट के सैंपल फेल हुए हैं

4) कैबिनेट मीटिंग : शराब के ठेकों का दोबारा होगा नवीनीकरण, अब की बार नीलामी के हक में नहीं है हिमाचल प्रदेश सरकार

हिमाचल प्रदेश में 1 जुलाई 2021 से आबकारी नीति लागू हुई है। 1 अप्रैल 2022 से नई नीति के तहत शराब बिक्री और सप्लाई का काम होगा। नई नीति में कौन-कौन से प्रावधान हैं, इसका खुलासा मंत्रिमंडल की मीटिंग में कर दिया जाएगा।

5) मंडी (ब्यूरो) शहर के भ्यूली में स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों और सरकार को आइना दिखाया है।

यहां प्रशासन भौचक्का रह गया जब आम लोगों ने वीरवार सुबह मंडी-पठानकोट एनएच के गड्ढों पर स्वयं भरना शुरू कर दिया!

जब मीडिया और स्थानीय संवाद संस्थाओं द्वारा कैफ़ियत तलब की गई तो लोगों ने बताया कि प्रशासन और एनएच से गड्ढे भरने की मांग बीसियों बार की गई थी लेकिन कुछ असर नहीं हुआ। इस पर स्थानीय लोगों ने गैंती फावड़ा और बेलचा उठाया और बड़े बड़े छोटे छोटे सारे गड्ढे भरने शुरू कर दिए। इनमें से कुछ क्लास वन सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी और कुछ बड़े भाजपा काँग्रेस दोनों दलों के के रसूखदार स्थानीय लोग भी शामिल रहे।

लोगों ने कहा कि गड्ढों के कारण रोजाना वाहन चालक परेशान हो रहे थे। ट्रैफिक अटक अटक के चलता था और सड़क के दोनों किनारों पर बसे हुए लोगों का धूल मिट्टी से जीना मुहाल हो गया था!

इसे देखते हुए मिट्टी, छोटे-छोटे पत्थरों से गड्ढों को फ़िलहाल भरा गया है ।हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे। इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही थी।

हम प्रशासन की गुहार लगाते रहे किन्तु वे नौकरशाह टस से मश नहीं हुए तो मजबूरन हमें खुद कमर कसनी पड़ी है! हम अपने खर्चे पर कंक्रीट से इनको पूरी तरह भरेंगे जिसके लिए हमको अगर कुछ दिन सडकों को अवरोध लगा के बंद भी करना पड़ा तो हम यह करेंगे ! आप लीजिए वातानुकूलित कमरों का सुख हमको अपनी समस्या स्वय सुलझाना आती है!

6) हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जारी कर दी है अधिसूचना: 38 अंकों के आधार पर अब होगा मल्टी टास्क वर्करों का चयन

राज्य शिक्षा विभाग में 8,000 मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती 38 अंकों के आधार पर की जाएगी ।

हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने अब इस आशय बाबत अधिसूचना जारी कर दी है।
मेरिट आधार पर पात्र लोगों का चयन किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश राज्य शिक्षा विभाग में 8,000 मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती 38 अंकों के आधार पर होगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। मेरिट आधार पर चयन किया जाएगा। एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी के माध्यम से वर्करों की भर्ती की जाएगी। जिन आवेदकों के परिवारों में सरकारी नौकरी में कोई नहीं होगा, उन्हें भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। घर से स्कूल की दूरी के आधार पर आठ अंक निर्धारित किए गए हैं।

आवेदकों को इसके लिए ग्राम पंचायतों या कार्यकारी अधिकारी से प्रमाणपत्र लेकर आना होगा। जिस क्षेत्र में स्कूल है, वहां के स्थानीय निवासी को आठ अंक दिए जाएंगे। अन्य क्षेत्र के लोगों को दो से छह अंक मिलेंगे। आठवीं कक्षा पास आवेदक को आठ अंक और पांचवीं कक्षा पास को पांच अंक दिए जाएंगे। विधवा अनाथ और दिव्यांगों को आठ अंक मिलेंगे।

विषम परिस्थितियों में रहने वाले आवेदकों को पांच अंक प्रदान किए जाएंगे।
अपने पति से अलग रहने वाली महिला को तीन अंक मिलेंगे। अगर किसी आवेदक के परिवार के द्वारा सरकारी स्कूल के निर्माण अथवा मैदान इत्यादि हेतु भूमि दान में दी गई है, उन्हें भी आठ अंक दिए जाएंगे ।
आरक्षित वर्ग के आवेदकों को तीन अंक दिए जाएंगे। बेरोजगार परिवार से संबंधित आवेदक को भी तीन अंक मिलेंगे। अधिसूचना के तहत प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने नियम 18 के तहत पूर्व में शुरू की गई भर्ती को रद्द कर दिया गया है।

अन्य समाचार :

* उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अब 36 मंत्रियों के नामों पर लगाई गई है मोहर, उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री / कार्यवाहक मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ही रहेंगे जब कि दिनेश शर्मा को कोई नई अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है!

* कल से भारत के दो दिवसीय दौरे पर आएँगे जापानी प्रधानमंत्री, बहुत से अहम मुद्दो पर चर्चा के आसार ! उल्लेखनीय है कि चीनी सिविल इंजीनियरिंग कंपनियों की छुट्टी के बाद जापान भारत से अपनी कंपनियों को वह ठेके प्रदान करने की बात करना चाहता है ! जापान इस मामले में अपनी रुचि पहले भी विभिन्न माध्यमों से जाहिर कर चुका है !
इनमे से 29 परियोजनाएं अकेले उत्तर प्रदेश में ही प्रस्तावित हैं !

* दिल्ली (सूत्र) : मासूम बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

जिला पुलिस उपायुक्त बृजेंद्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहबाद दौलतपुर निवासी मोहम्मद अख्तर आयु 28 वर्ष के रूप में हुई है। वह कूड़ा बीनने का काम करने के साथ साथ छोटी बड़ी चोरी की वारदातों को भी अंजाम देता रहता था।
दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस से मुठभेड़ के बाद किया गया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की टीम उस समय अवाक रह गई जब आरोपी के पास से अत्याधुनिक विदेशी पिस्तौल बरामद हुआ जिससे वह पुलिस का मुकाबला कर रहा था और लगभग बच निकलने ही वाला था कि एक पुलिस जवान ने उसके घुटने मे गोली मार दी जिससे आरोपी गिर गया !

पुलिस को अब अन्य बच्चियों के बलात्कार के अनसुलझे केसों के सुलझ जाने की भी उम्मीद जागी है! आरोपी से कई चोरी शुदा फोन और सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं !

* केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने दिया इनपुट, दिल्ली में होली पर बड़ी वारदात के आसार हैं! पुलिस प्रशासन ने कसी कमर

* कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं की बैठक खत्म रही लगभग बेनतीजा

G-21 नेताओं की चल रही थी बैठक, गुलाम नबी आजाद के घर पर चल रही थी बैठक, कपिल सिब्बल और भूपेंद्र हुड्डा भी रहे बैठक में मौजूद, भूपेंद्र हुड्डा आज मिले थे राहुल गांधी से

अंतरराष्ट्रीय समाचार

* रूस से सस्ता क्रूड लेने की तैयारी में भारत

अमेरिकी धमकी के बावजूद रूस से तेल लेगा भारत, रूपए और रूबल में कच्चा तेल खरीदने की डील तय, डील तय होते ही भारतीय करेंसी को मिलेगी मजबूती, डील से भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम काबू में रह सकते हैं!

* युद्ध के 22वें दिन रूस का जबरदस्त पलटवार

अमेरिका और EU के प्लेनों को जब्त करने की तैयारी, अमेरिकी मालिकाना हक वाले सैकड़ों प्लेन होंगे जब्त, पुतिन ने कॉमर्शियल प्लेनों को जब्त करने का आदेश दिया !

मौसम : हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा दिल्ली नोयडा मे आ बादल छाए रहने की संभावना है! जम्मू कश्मीर के पहाड़ी भागों में कहीं कहीं हल्की बारिश के पूर्वानुमान हैं

Nk sharma tct reporterL

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button