ChandigarhHimachalMohaliPanchkulaPunjab

*Tricity times evening news bulletin 22 March 2022 ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार*

Tricity times evening news bulletin
22 March 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार

Bksood chief editor tct

संकलन : नवल किशोर शर्मा
प्रधान संवाददाता tct
स्रोत : सूत्र, संवाद संस्थाएं तथा ब्यूरो

देश राज्यों से बड़ी खबरें

1) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने CDS बिपिन रावत को मरणोपरांत किया सम्मानित, बेटियों ने लिया पद्म विभूषण सम्मान

2) चीन विमान दुर्घटना: भारत हुआ सतर्क,डीजीसीए ने भारतीय बेड़े में शामिल बोइंग-737 विमानों की बढ़ाई निगरानी

3) चीन: विमान हादसे से चिंतित राष्ट्रपति जिनपिंग, राहत-बचाव तेज करने का दिया निर्देश, पीएम मोदी ने भी जताया दुख

4) कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से पद्म विभूषण सम्मान लेने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि पद्म पुरस्कार कोई सरकार नहीं बल्कि देश देता है.

5) संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रपति को भेजा रोष पत्र, किसानों के वायदे पूरे न होने पर फिर आंदोलन शुरू करने की दी चेतावनी

6) भगवाधारी के राजतिलक की भव्य तैयारी: तारीख, जगह, वक्त और मेहमानों की लिस्ट मुकर्रर, अयोध्या, मथुरा, काशी के प्रमुख संतों को आमंत्रण.

7) उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी को फिर से मिली कमान, चुनाव हारने के बाद भी BJP ने जताया भरोसा

8) उत्तराखंड में BJP के किसी सीएम ने पूरा नहीं किया पांच साल का कार्यकाल, क्‍या पुष्कर सिंह धामी रचेंगे इतिहास?

9) 5 राज्‍यों में करारी हार पर G23 नेताओं के तेवर तल्‍ख, मनाने को कांग्रेस आलाकमान ने बनाया ‘स्‍पेशल प्‍लान’

10) गोवाः प्रमोद सावंत दूसरी बार बने सीएम, विधायक दल की मीटिंग में ऐलान,सरकारी डॉक्टर से सीएम की कुर्सी तक पहुंचने का सफरनामा

11) द कश्मीर फाइल्स’ पर NCP चीफ शरद पवार ने कहा – कांग्रेस को बदनाम करने के लिए किया जा रहा फिल्म का इस्तेमाल, VP सिंह की थी उस समय सरकार.

12) रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को 26 दिन हो चुके हैं. दुनिया के ज्यादातर देश रूस का बॉयकट कर चुके हैं. तनावपूर्ण परिस्थितियों के बीच रूस ने अपने देश में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पाबंदी लगाई है.

13) केवल रूस-यूक्रेन युद्ध ही नहीं,कच्चे तेल की वजह से भी बढ़ रहे तेल के दाम; अभी और बिगड़ेंगे हालात?

14) Women’s World Cup: करो या मरो वाले मैच में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से कल, हार मिली तो टूर्नामेंट से बाहर

15) यूक्रेन में मारे गए करीब 10 हजार रूसी सैनिक, कीव में मॉस्को को भारी बढ़त- रिपोर्ट्स

16) राहत भरा नहीं मंगलवार, पेट्रोल-डीजल पर आज से पड़ी महंगाई की मार,पेट्रोल- डीजल 80- 80 पैसे बढे़

देखें विस्तृत समाचार
(कृपया नीचे तक स्क्रॉल करें)

1) जब भगवंत मान के सवाल पर भरी विधानसभा में शर्मसार हुए राजा वड़िंग, लोटपोट हुए सब विधायक !

मोहाली /रूपनगर : पंजाब विधानसभा सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गिद्दड़बाहा से विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को ऐसा सवाल किया, जिसका जवाब न देने के कारण उनकी सदन में किरकिरी हुई। दरअसल, मुख्यमंत्री की तरफ से शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर 23 मार्च को पूरे पंजाब में छुट्टी का ऐलान किया गया था।
इस पर बोलते राजा वड़िंग ने कहा कि छुट्टी का ऐलान करना ही सिर्फ़ भगत सिंह को श्रद्धांजलि देना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस दिन स्कूल, कालेजों में विद्यार्थियों को शहीद भगत सिंह की जीवनी के बारे बताया जाए तो बेहतर होगा। इस पर भगवंत मान ने राजा वड़िंग को सवाल किया कि क्या आपको यह पता है कि शहीद भगत सिंह का जन्मदिन कब होता है। इस सवाल का जवाब राजा वड़िंग नहीं दे सके, जिसके बाद पूरे सदन में माहौल हास्यप्रद हो गया। भगवंत मान ने बताया कि शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस 28 सितम्बर को राज्य के सभी स्कूलों, कालेजों में उनकी जीवनी के बारे विद्यार्थियों को बताया जाता है और उनको सारी जानकारी दी जाती है। मान ने कहा कि 23 मार्च की छुट्टी इसलिए की गई, जिससे विद्यार्थी हुसैनीवाला या खटकड़ कलां जाकर शहीद भगत सिंह के जीवन बारे जानकारी प्राप्त कर सकें और उन्हें  श्रद्धांजलि दे सकें।

2) पंजाब की जीत के बाद AAP ने फैलाए पंख; 9 राज्यों में पार्टी पदाधिकारियों की घोषणा, संदीप पाठक को गुजरात का जिम्मा

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने पंख फैला दिए हैं। आप ने 9 राज्यों में पार्टी पदाधिकारियों की घोषणा की है। पंजाब से AAP के राज्यसभा उम्मीदवार आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक को गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया गया है। पाठक को पंजाब में जीत के लिए पार्टी का चाणक्य के रूप में जाना जाता है। उन्होंने पर्दे के पीछे काम किया और उम्मीदवारों के चयन व चुनावी रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
गुजरात में इस साल नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने हैं। आप ऐसे चुनावी रणनीतिकार का इस्तेमाल करना चाहती है, जो सालों से पार्टी से जुड़ा रहा है। आप गुजरात में मजबूत राजनीतिक पैठ बनाने की कोशिश में है, जो लंबे समय से भाजपा का गढ़ रहा है। गुजरात के प्रभारी रहे आप विधायक गुलाब सिंह को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। गुलाब सिंह ने कहा, “आप गुजरात में एक विकल्प के रूप में उभर रही है। युवाओं के लिए आप पहली पसंद है। हमें विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा से कुछ प्रतिशत वोट और कांग्रेस से कुछ प्रतिशत वोट निकालने की जरूरत है। हम इसे करेंगे।”

किसके पास क्या होगी जिम्मेदारी… गुलाब सिंह ने बताया…

सिंह ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस को हराकर सत्ता में आने के उद्देश्य से चुनाव प्रभारी और प्रदेश प्रभारी टीम के रूप में काम करेंगे। उन्होंने कहा, “चुनाव प्रभारी चुनाव प्रचार, रणनीति, बूथ मैनेजमेंट, कैंपेन मैनेजमेंट पर अधिक ध्यान देंगे, जबकि राज्य प्रभारी विभिन्न स्तरों पर संगठनों को मजबूत करने और पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए संगठन की शक्ति का लाभ उठाने पर काम करेंगे। यह एक ही सिक्के के दो पहलू की तरह होगा।”

आम आदमी पार्टी AAP देश भर में अपनी मौजूदगी बढ़ाने को तैयार

AAP की ओर से जारी बयान में कहा गया, “पंजाब में जीत के बाद आप पूरे देश में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है। आप ने उन राज्यों में पार्टी के आधार का विस्तार करने के लिए अपने अनुभवी नेताओं पर भरोसा किया है, जिन्हें वह अभी टारगेट करना चाहती है। शानदार ट्रैक रिकॉर्ड वाले कई सीनियर नेताओं को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। पार्टी जल्द ही आने वाले कुछ दिनों में अन्य राज्यों के लिए अपने पदाधिकारियों की घोषणा करेगी।”

सत्येंद्र जैन हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रभारी बने

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को हिमाचल प्रदेश का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि आप नेता दुर्गेश पाठक को हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता को हरियाणा का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, आप मंत्री गोपाल राय को छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी बनाया गया है, जबकि विधायक संजीव झा को प्रभारी बनाया गया है। आप विधायक सोमनाथ भारती को तेलंगाना का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। पार्टी के बयान में कहा गया है कि सभी लीडर केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस से प्रेरित हैं।

3) ब्रेकिंग न्यूज

चंडीगढ़:
पंजाब के सीएम भगवंत मान का बड़ा ऐलान- ग्रुप C और ग्रुप D के 35000 कच्चे सरकारी कर्मचारियों को पक्का करेगी सरकार

4) बिक्रम सिंह मजीठिया की ज्यूडिशियल कस्टडी 5 अप्रैल तक बढ़ गई है

बाघा पुराना : ड्रग केस मामले में नामजद अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है । आज उनकी ज्यूडिशियल कस्टडी 5 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। अब विक्रमजीत सिंह मजीठिया को 5 अप्रैल तक जेल में ही रहना पड़ेगा।

5) मोहाली :
पंजाब के सीएम भगवंत मान का बड़ा ऐलान- ग्रुप C और ग्रुप D के 35000 कच्चे सरकारी कर्मचारियों को पक्का करेगी सरकार

6) मुख्यमंत्री भगवंत मान का बड़ा ऐलान: 23 मार्च को शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस के मौके पर पंजाब में किया छुट्टी का ऐलान

चंडीगढ़: पंजाब में आप की सरकार का आज पहले विधानसभा सत्र का तीसरा और अंतिम दिन है। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को याद करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि विधानसभा सदन में शहीद भगत सिंह और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी। वहीं सीएम मान ने शहीद ए आजम भगत सिंह की शहीदी दिवस पर पूरे पंजाब में छुट्टी का ऐलान भी किया और कहा कि इस अवसर पर पंजाब के लोग, बड़े और बच्चे भगत सिंह के गांव खटकरकलां जाकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकेंगे।

वहीं आपको बता दें कि पहले सिर्फ नवांशहर में ही भगत सिंह की शहीदी दिवस के अवसर पर छुट्टी होती थी लेकिन अब सीएम मान ने पूरे प्रदेश में इस दिन छुट्टी का ऐलान कर दिया है।

7) BREAKING NEWS

WEST BENGAL:
बम हमले में TMC नेता भादू शेख की मौत के बाद रामपुरहाट में तांडव, कई घरों में आग, अग्निदग्ध अवस्था में अब तक 10 लाशें बरामद

8) राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी खबर

हाईकोर्ट ने पूर्व सीएम को बंगला देने के मामले में सुनाया फैसला, कोर्ट ने अवमानना याचिका को किया खारिज, मामले में जानबूझकर नहीं हुई है अवमानना- हाईकोर्ट

हरियाणा में आज काफी सारी प्रशासनिक तथा सामाजिक हलचल के कारण आज विशेष हरियाणा समाचार

* चंडीगढ़- हरियाणा में जल्द पंचायत चुनाव नहीं: याची ने अर्जी पर जवाब दाखिल करने की मोहलत मांगी, सुनवाई एक सप्ताह टली, हाई कोर्ट ने सुनवाई 29 मार्च तक स्थगित

* चंडीगढ़- हरियाणा बजट सत्र: गिरदावरी पर सदन में हंगामा, डिप्टी सीएम का जवाब-सभी को मुआवजा मिलेगा

* चंडीगढ़- हरियाणा बजट सत्र 2022: सीएम मनोहर लाल ने कहा- हरियाणा में पुरानी पेंशन योजना नहींं होगी लागू

* चंडीगढ़- सीएम मनोहर लाल ने कहा यह कर्ज का नहीं फर्ज का बजट, पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान से शुरुआत करना असली ध्येय

* चंडीगढ़: पीएम मोदी ने करके दिखाया, यूक्रेन से विद्यार्थियों को सुरक्षित निकलवाया- अनिल विज

* चंडीगढ़- सीएम मनोहर लाल ने कहा यह कर्ज का नहीं फर्ज का बजट, पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान से शुरुआत करना असली ध्येय

* चंडीगढ़- हरियाणा विधानसभा बजट सत्र 2022:विपक्षी विधायकों ने दिए कट मोशन; रात सवा 8. 12 बजे तक चली कार्यवाही

* चरखी दादरी- MLA सोमबीर का सरकार को फिर समर्थन:15 महीने पहले किसान आंदोलन के चलते छोड़ दिया था साथ; पशुधन बोर्ड की चेयरमैनी भी छोड़ दी थी

*रेवाड़ी: डायरेक्टर के अनुरोध पर रोका ‘कश्मीर फाइल्स’ का शो:हरियाणा भाजपा नेता बोले- हमारे पूर्वजों ने सहा दर्द, सिनेमा हॉल तक लोगों को पहुंचाकर दिखाएंगे सच्चाई

* रोहतक- राष्ट्रव्यापी हड़ताल के लिए बनाई रणनीति:रोहतक में रोडवेज कर्मचारी साक्षा मोर्चा ने की बैठक, 28-29 मार्च को होगी हड़ताल, कर्मचारियों में बनी सहमति

* करनाल- SKM के आह्वान पर भाकियू का प्रदर्शन:करनाल प्रशासन को सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन; MSP पर कमेटी और मुकदमे रद्द करने व मुआवजे की मांग

* करनाल- अंत्योदय मेले में लोन पर कमीशन का खेल:फीडबैक कॉल में CM के सामने आया मामला; SP ने हिदायत देकर निपटाया, आगे होगी कार्रवाई

* चंडीगढ़- दिव्यांगजन को मिलेगी आवश्यक सेवाएं:आधार से किए जाएंगे एनरोल, नौकरियों में मिलेगा 4 प्रतिशत आरक्षण, टोल टैक्स भी नहीं लगेगा

* कुरुक्षेत्र: जेलों में बंद कैदी अब खिलाड़ी बन सकेंगे। कुरुक्षेत्र प्रदेश की पहली ऐसी जेल है, जहां पर बंदियों को खेलों की कोचिंग दी जाएगी। यह कोचिंग इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन के परिवर्तन प्रिजन टू प्राइड कार्यक्रम के तहत दी जाएगी

* चंडीगढ़: 31 मार्च 2022 के बाद भी कंप्यूटर शिक्षकों का अनुबंध बढ़ाएगी हरियाणा सरकार,यह जानकारी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी

* चंडीगढ़- हरियाणा में AAP की कार्यकारिणी भंग, सौरभ भारद्वाज को बनाया चुनाव प्रभारी, सांसद सुशील गुप्ता ने बताया कि पार्टी को अधिक मजबूत करने के लिए पूरे फीडबैक और काम करने वाले लोगों को आगे लाने का काम होगा व कार्यकारिणी का गठन होगा

* भिवानी: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने लाइव किए 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा के प्रवेश पत्र, सभी विद्यालय मुखिया बोर्ड वेबसाइट पर यूजर आई.डी. व पासवर्ड से लॉगिन करते हुए उनके विद्यालय में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं

* भिवानी : नौकरियों में खेल कोटा खत्म किए जाने पर सरकार से खफा खिलाड़ी, कोच व विभिन्न संगठन सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन किया, इस प्रदर्शन का नेतृत्व ओलंपिक विजेता बॉक्सर विजेंद्र ने किया

* चंडीगढ़: हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष राजीव जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को दिया जाए शहीद का दर्जा

* रोहतक: तापमान बढ़ने से किसान चिंतित, गेहूं की पैदावार में आ सकती है कमी

* कुरुक्षेत्र: जेलों में बंद कैदी अब खिलाड़ी बन सकेंगे। कुरुक्षेत्र प्रदेश की पहली ऐसी जेल है, जहां पर बंदियों को खेलों की कोचिंग दी जाएगी। यह कोचिंग इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन के परिवर्तन प्रिजन टू प्राइड कार्यक्रम के तहत दी जाएगी

* चंडीगढ़- 20 रुपये में करवा सकेंगे खाद्य पदार्थों की जांच, हरियाणा के हर जिले में बनेंगी लैब, तुरंत मिलेगी रिपोर्ट: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button