विदेशदेश

*Tricity times evening news bulletin ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार 24 March 2022*

Tricity times evening news bulletin
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
24 March 2022
संकलन : नवल किशोर

24- मार्च- गुरूवार शाम

1) बंगाल हिंसा पर बोले PM मोदी- ऐसी जघन्य वारदात को अंजाम देने वालों को माफ न करें, राज्य सरकार को हर संभव मदद का दिया भरोसा

2) बंगाल में चरमरा गई है कानून व्यवस्था, लगे राष्ट्रपति शासन; बीरभूम हिंसा पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन का राष्टपति रामनाथ कोविंद को पत्र

3) ममता ने विपक्ष पर बंगाल को बदनाम करने का लगाया आरोप, कहा- बीरभूम हिंसा के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

4) ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ने दिखाया दमखम, अंडमान और निकोबार में किया गया सफल परीक्षण

5) इस बार आंदोलन लखनऊ से शुरू करना- राकेश टिकैत बोले- सरकार ने की वादाखिलाफी, फिर उतरेंगे सड़क पर

6) सिंधिया: कई नए एअरपोर्ट, कई पुराने एअरपोर्ट का विकास, नागरिक विमानना का होगा विकास,कांग्रेस की नीतियों की वजह से एअर इंडिया को बेचना पड़ा

7) OIC Meet : चीनी विदेश मंत्री के कश्मीर मुद्दा उछालने पर भारत नाराज, विदेश मंत्रालय बोला- किसी भी देश को यह अधिकार नहीं

8) दिल्‍ली में भी एक पुतिन है, रोज ED-CBI की मिसाइल छोड़ता है, उद्धव ठाकरे के साले के यहां रेड के बाद पीएम मोदी पर भड़के संजय राउत

9) योगी आदित्‍यनाथ का शपथ ग्रहण: 49 कंपनियों को भेजा गया न्योता, ताजपोशी के वक्त अंबानी, अडानी भी रहेंगे मौजूद

10) बिहार :NDA में बगावत का झंडा बुलंद कर रहे मुकेश सहनी की पार्टी VIP के सभी विधायक बीजेपी में शामिल

11) इमरान खान से नहीं छूट रहा पीएम की कुर्सी का मोह, कहा- किसी हाल में इस्तीफा नहीं दूंगा

12) यूक्रेन को अतिरिक्त मदद देंगे नाटो देश, परमाणु हमले की धमकी के बीच ऐलान

13) परमाणु हथियार के इस्तेमाल पर रूस का बयान खतरनाक: अमेरिका

14) BAN vs SA: जो टीम इंडिया न कर सकी; बांग्लादेश ने कर दिखाया, दक्षिण अफ्रीका में पहली बार जीती वनडे सीरीज

15) पेट्रोल-डीजल में दो दिन की तेजी के बाद आज राहत, लेकिन एलपीजी के बाद अब पीएनजी की कीमत भी बढ़ी

16) UNSC में रूस के प्रस्ताव का भारत ने नहीं किया समर्थन, बयान से भी परहेज

अब विस्तृत समाचार

* बंगाल हिंसा पर HC ने स्वतः लिया संज्ञान, ममता सरकार को फटकार लगाते दिया निर्देश- सबूतों से छेड़छाड़ न हो, 24 घण्टे में मांगा रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हिंसा की घटना सामने आई, यहां के बीरभूम जिले में हुई हिंसा के दौरान 10 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई जिसके बाद ममता बनर्जी एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर हैं। इसी बीच कोलकाता हाईकोर्ट में भी इस हिंसा को लेकर सुनवाई हुई और सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि, सच सभी के सामने अवश्य आना चाहिए !

इस हिंसा मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल पुलिस को 24 मार्च को केस डायरी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही राज्य सरकार को भी निर्देश दिए गए हैं कि वो गवाहों को सुरक्षा मुहैया कराए. इसके अलावा जहां इस हिंसा को अंजाम दिया गया, वहां किसी भी चीज से छेड़छाड़ नहीं करने के निर्देश भी जारी किए  गए हैं. हाईकोर्ट ने कहा कि, इसके लिए उस जगह पर कैमरे लगाए जाएं.

हाईकोर्ट के निर्देश के मुताबिक क्राइम सीन पर 24 घंटे कैमरे से निगरानी रखी जाएगी, साथ ही सीसीटीवी के डीवीआर ज्यादा मेमोरी के होने चाहिए. कैमरे डिस्ट्रिक्ट जज की मौजूदगी में लगाए जाएंगे. सबूत इकट्ठा करने के लिए सीएफएसएल टीम दिल्ली से बुलाई गई है. जब तक ये टीम सभी जरूरी चीजें मौके से इकट्ठा नहीं कर लेती है, तब तक उस जगह की कड़ी निगरानी रखी जाएगी ! कलकत्ता हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस डिविजन बेंच ने 24 मार्च दोपहर दो बजे तक मामले की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है!

हाईकोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया था. जिसके बाद अब मामले की जांच को लेकर लगातार निर्देश जारी किए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि कोर्ट इस मामले पर रोजाना सुनवाई जारी रख सकता है !

* नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री ने की 1 लाख करोड़ वित्तिय पैकज की मांग

मुख्यमंत्री भगवन्त सिंह मान ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान पंजाब की खराब वित्तिय हालात को मद्देनजर रख कर 1 लाख करोड़ का स्पेशल पैकेज की मांग की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वित्त मंत्री के साथ सलाह करने के बाद मांग पर विचार करने का दिया है आश्वासन।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button