HimachalMandi/ Palampur/ Dharamshala

*थुरल सिविल अस्पताल को 35 लाख के आधुनिक स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध : परमार*

*थुरल सिविल अस्पताल को 35 लाख के आधुनिक स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध : परमार*

पालमपुर, 25 मार्च :- विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने सिविल अस्पताल थुरल में आयोजित बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर में शिरकत की। आकाश हॉस्पिटल दिल्ली और सिविल हॉस्पिटल थुरल के संयुक्त तत्वाधान में 5 दिवसीय इस शिविर में 100 से आंख, फैमिली प्लानिंग और मेजर आपरेशन किये गए।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि थुरल अस्पताल को स्तरोन्नत कर 100 विस्तरों का अस्पताल बनाया गया और लगभग 18 करोड़ की लागत से नया भवन बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के अतिरिक्त अत्याधुनिक स्वास्थ्य उपकरण भी उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सिविल हॉस्पिटल थुरल में 10 लाख से फूल ऑटोमैटिक ब्लड और यूरिन एनालाइजर, 15 लाख की ट्रूनेट मशीन, साढ़े चार लाख के वार्ड मोनिटर और साढ़े चार लाख के ऑपरेशन थिएटर इक्विपमेंट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में एचआईवी जांच इत्यादि के लिए
आईसीटीसी लैब की सुविधा आरम्भ कर दी गयी है।
इसके पश्चात विधान सभा अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत थुरल खास के थाना गांव में निर्माणाधीन कुंदली सड़क मार्ग के कार्य निरीक्षण किया और न लोगों से रूबरू हुए।
उन्होंने कहा कि बड़ी पंचायत थुरल का आकार छोटा कर थुरल खास पंचायत का गठन किया गया जिससे इस क्षेत्र में भी विकास को गति प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि थुरल में बीपीईओ कार्यालय, थुरल कॉलेज का महाविद्यालय, महाविद्यालय में नये विषय, तहसील का दर्जा , थुरल स्कूल को उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा, चंगर को जोड़ने के लिये न्यूगल में पुलों का निर्माण मुख्य कार्य हैं। उन्होंने कहा कि थुरल को अगले माह 50 लाख की डाइग्नोस्टिक वैन भेजी जायेगी, जो सभी पंचायतों में निःशुल्क जांच और उपचार के लिये उपलब्ध होगी।
उन्होंने इस अवसर सभी महिला मंडलो को 11-11 हजार देने की घोषणा की। उन्होंने पुराने भवन की रिपेयर के लिये 5 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने सभी मांगो को चरणबद्ध पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कुन्दडी सड़क को बजट में डाल दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की मांग पर शहीद ब्रह्म दत्त राणा की प्रतिमा स्थापित की जायेगी।
कार्यक्रम में मंडल महामंत्री सुखदेव मसंद, ज़िला परिषद सदस्य राजेश धीमान, थुरल खास की प्रधान चन्द्रेश गौतम, उपप्रधान देश राज, देश राज डोगरा, थुरल की प्रधान बन्दना देवी, संजीव गुलेरिया, राजेश गौतम, अनिता देवी, स्वरूप चन्द, पृथी चन्द, अमरीक सिंह, विजय राणा, एसडीएम धीरा डॉ आशीष शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण मनीष सहगल, बीडीओ सिकंदर कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button