Chandigarh

*प्रधानमंत्री मोदी की आज की मन की बात*

tct
tct

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने सुना होगा कि भारत ने पिछले सप्ताह 400 बिलियन डॉलर यानि 30 लाख करोड़ रुपये की एक्सपोर्ट का टार्गेट हासिल किया है। पहली बार सुनने में लगता है कि ये अर्थव्यवस्था से जुड़ी बात है, लेकिन यह अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा, भारत के सामर्थ्य, भारत के , सार्थकता से जुड़ी बात है। मन की बात कार्यक्रम में देश की जनता से रू-ब-रू होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश, विराट कदम तब उठाता है जब सपनों से बड़े संकल्प होते हैं।

भारत के आयुष स्टाटअप जल्द ही भर में छा जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि देश के 4]x करते हुए कहा कि देश के आयुष स्टाटअप बेहतर गुणवत्ता के उत्पाद के साथ जल्द ही दुनिया भर में छा जाएंगे। पीएम मोदी ने आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में कहा कि आयुष स्टार्टअप में एक स्टाटअप है, कपिवा। यह स्टाटअप हमारी परम्पराओं के मुताबिक हेल्थी ईिंटग हैबिट पर आधारित है। हमें हमेशा ही स्वच्छ खाना खाना चाहिए तथा स्वच्छता ही स्वास्थ्य का पहला कदम है

एक और स्टाटअप, निरोग- स्ट्रीट भी है। इसका तकनीक आधारित प्लेटफार्म दुनिया भर के आयुर्वेदिक डॉक्टर को सीधे लोगों से जोड़ता है। पचास हजार से अधिक प्रैक्टिशनर इससे जुड़े हुए हैं। इसी तरह, इक्जोरियल ने न केवल अश्वगंधा के उपयोग को लेकर जागरूकता फैलाई है, बल्कि गुणवत्तापूर्ण उत्पाद पर भी, पाग में निवेश किया है। दलोंने का मात्रा में निवेश किया है। उन्होंने कहा कि भारत के युवा उद्यमियों और भारत में बन रही नई संभावनाओं का प्रतीक है। मन की बात सुनने के बाद कुछ लोगों ने कहा कि मन की बात तो सही है सही है लेकिन शिक्षा बेरोजगारी और स्वास्थ्य के बारे में बात होनी चाहिए इन सब चीजों की गारंटी मिलनी चाहिए यह सुविधाएं लोगों को फ्री नहीं तो उचित दामों पर मिल जाए वही काफी होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button