*बुड्ढा मल ज्वैलर्स पालमपुर को को ‘बेस्ट ज्वेलरी शोरूम इन हिमाचल प्रदेश’ अवॉर्ड से माधुरी दीक्षित ने मानिक करवाल को नवाजा। पालमपुर के लिए गर्व की बात*
मुंबई में गूंजा बुड्ढा मल ज्वेलर्स पालमपुर का नाम बेस्ट ज्वेलरी शोरूम इन हिमाचल अवार्ड से सुशोभित।
मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने बढ़ाया ने रुतवा।
पालमपुर के जाने माने ज्वेलर्स बुड्ढा मल ज्वेलर्स ने 2019 और 2021में भी जीता है अचीवर्स अवार्ड।
प्रदेश में आधुनिक और परंपरागत आभूषणों के डिजाइन के लिए प्रदेश भर में प्रसिद्ध बुड्ढा मल ज्वेलर्स पालमपुर को मुंबई में माधुरी दीक्षित द्वारा बेस्ट ज्वैलर इन हिमाचल प्रदेश के खिताब से नवाजा गया ।
बुड्ढा मल ज्वेलर्स के MD मानिक करवाल ने बताया कि इस अवार्ड कार्यक्रम में कई देशों के लोगों ने भाग लिया तथा उनको उनको इंडस्ट्री के हिसाब से अवॉर्ड्स दिए गए।
बुड्ढा मल ज्वेलर्स पालमपुर के स्टाफ स्टाफ ने बताया की हमें भी बहुत गर्व महसूस होता है कि हमारे शो रूम के आधुनिक और पारंपरिक डिजाइन पूरे प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में भी मशहूर हो रहे हैं।
माणिक करवाल से बातचीत में पता चला कि बुद्धा मल ज्वेलर्स पालमपुर 2019 और 2021 में भी हिमाचल के अचीवर्स आवर्ड से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा नवाजा गया है ।हमारा शो रूम जो लगभग 7000 स्कायर फीट में है हर तरह के शुद्ध गहने मिलते हैं।
बुड्ढा वाला ज्वेलर्स के मालिक सतीश करवाल और MD माणिक करवाल ने बताया कि ये बहुत गौरव की बात है कि बुड्ढा मल ज्वेलर्स पालमपुर में है, जब मुम्बई में पर अवार्ड मिल रहा था, और बुड्डा मल ज्वेलर्स पालमपुर का नाम पुकारा गया तो सीना गर्व से फूला नहीं समाया और सिर गर्व से ऊपर उठ गया कि पालमपुर जैसे छोटे से शहर का नाम पूरे देश में रोशन हुआ है ।
माणिक करवाल ने बताया कि यह पहली बार था जब वह माधुरी दीक्षित से मिल रहे थे थोड़ा नर्वस भी था, क्योंकि वह बालीवुड की इतनी बड़ी हस्ती है, लेकिन जब उनसे मिला तो काफी अच्छा लगा।
उन्होंने बताया कि, आज के युग मे जहाँ हर कोई एक दूसरे से कंपीटीशन में लगा रहता है, यह कंपटीशन अंतराष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ लोकल स्तर भी होता है ।हर कोई कंपीटीशन में लगा रहता है, इसलिए अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स बनने के लिए अपने व्यापार की उन्नति और लोगों के विश्वास को ऊपर रखना पड़ता है। आज अगर हम एक ब्रांड के रूप उभर कर सामने आए है तो ये सिर्फहमारे प्रिय ग्राहकों के प्यार विश्वास और हमारे प्रति ग्राहकों का भरोसा है। उन्होंने बताया कि इस अवार्ड का सारा श्रेय उनके सम्माननीय ग्राहकों को जाता है जिन्होंने हम पर पूरा विश्वास किया और हम उनके विश्वास पर 22 कैरेट सही उतरे। कोई भी व्यापार हो आप उसमें कितना भी अच्छा डिलीवर कर लें लेकिन अगर आप अपने कस्टमर्स का विश्वास जीत लेते हैं तो उससे बड़ी खुशी आपको कुछ नहीं मिलती। कस्टमर का विश्वास जीतना आपको प्रॉफिट कमाने से भी ज्यादा संतुष्टि और आनंद देता है ऐसा मानिक करवाल ने बताया।
उन्होंने कहा कि हमारे लिए ग्राहक” देवो भव “की तरह होते हैं और हम इसी नियम पर कार्य करते हैं ग्राहक हमारे लिए भगवान के समान हैं ,ग्राहक छोटा हो या बड़ा उसके खरीदारी 1000000 की हो या 10000 की इससे उनके मान-सम्मान और उनके कदर करने में कोई फर्क नहीं पड़ता , क्योंकि हमारे लिए ग्राहक केवल देव स्वरूप होते हैं तथा हर ग्राहक को पूरी तवज्जो दी जाती है ,और शुद्धता का पूरा ध्यान दिया जाता है ताकि ग्राहकों का विश्वास बुड्ढा मल ज्वेलर्स में बना रहे ।और यह विश्वास जीतने के लिए उन्होंने वर्षों तक तपस्या की है तथा कड़ी मेहनत की जाती है क्योंकि किसी भी कस्टमर का विश्वास जीतने के लिए वर्षों नहीं दशकों का समय लग जाता हैं ,उसके बाद ही कोई ब्राण्ड या फर्म ग्राहकों का विश्वास जीत पाती है। हमारे सभी ग्राहक हमारी शुद्धता और ब्राण्ड से शत प्रतिशत संतुष्ट रहते हैं। जिसके लिए वह अपने ग्राहकों के तहे दिल से शुक्रगुजार हैं तथा उनका विश्वास इसी तरह से बना रहेगा इस बात की गारंटी बुड्ढा मल ज्वेलर्स अपने सभी ग्राहकों को देती है। ।