*विश्व रंगमंच दिवस स्पेशल एपिसोड मे शो मे इंडियन फ़िल्म & टीवी एक्टर संजय भाटिया ने की शिरकत*

*विश्व रंगमंच दिवस स्पेशल एपिसोड मे शो मे इंडियन फ़िल्म & टीवी एक्टर संजय भाटिया ने की शिरकत* कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती शो मे विश्व रंगमंच दिवस स्पेशल एपिसोड मे इंडियन फ़िल्म & टीवी एक्टर संजय भाटिया ने की शिरकत ये जानकारी देते हुए आर डी डी शो की ऑनर रिड्ज़ ने बताया कि संजय भाटिया गुजराती और हिन्दी थिएटर के लिए जाने जाते है और इसके अलावा इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है जिन्होंने लोगों के दिलों मे एक अलग छाप छोड़ी है जिन्होंने दृश्यम, ऊँगली, रईस, राधे, टू स्टेट हंकार, इत्यादि कई हिट फिल्मे मे काम किया है। इसके अलावा सीरियल की बात करें तो तारक महता का उल्टा चश्मा, पवित्र रिश्ता, मन सुंदर, सरस्वती चंद्र, क्राइम पेट्रोल इत्यादि कई हिट सीरियल मे काम किया है वेब सीरिज़ की बात करें स्कैम 1992, इंदौरी इश्क़, 110, अपहरण 2 इत्यादि मे काम किया है। रिड्ज़ ने बताया कि संजय भाटिया ने अपनी यादें साँझा की किस तरह वो इंडस्ट्री मे आये और संजय ने कहा कि अगर आप किसी काम को करना चाहते है तो बड़ी शिदत के साथ करो और विश्व रंगमंच के बारे मे लोगों को अवगत करवाया और एक्टिंग के टिप्स दिए रिड्ज़ ने बताया की संजय भाटिया जितने अच्छे एक्टर है उतने ही अच्छे इंसान भी है। रिड्ज़ ने बताया की संजय भाटिया से मिलकर अच्छा लगा और बहुत कुछ सिखने को मिला।