HimachalMandi/ Palampur/ DharamshalaMohaliPanchkulaPunjabताजा खबरेंदेशधार्मिकविदेश

*Tricity times morning news bulletin 27 March 2022 ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार आज 27 मार्च, 2022 रविवार*

Tricity times morning news bulletin
27 March 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 मार्च, 2022 रविवार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष दशमी तिथि है |

सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के समाचार

1) हिमाचल प्रदेश : दो दिन तक सरकारी पाठशालाओं तथा विद्यालयों में भोजन नहीं बनाएंगे मिड डे मील कर्मी

शिक्षा निदेशक पंकज ललित की ओर से सभी जिला उपनिदेशकों को सूचना जारी कर के मिड डे मील कर्मियों की हड़ताल के चलते मिड डे मील की व्यवस्था को पहले की ही भांति व्यवस्थित बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि मिड डे मील वर्करों की इस सांकेतिक हड़ताल पर हिमाचल प्रदेश सरकार की भृकुटियां भी तन गई हैं ! क्योंकि यह हड़ताल सिटू के नेतृत्व में 28 तथा 29 मार्च को केन्द्र सरकार की नीतियों के विरोध में की जाने वाली है और सरकार ने इन कर्मियों को हड़ताल पर नहीं जाने की सलाह दी थी जिसे इन्होंने पूरी तरह अनसुना कर दिया है !

2) हमीरपुर जिला के सुजान पुर मे 3 अप्रैल 2022 को आयोजित किया जाएगा हिमाचल प्रदेश सरकार का जन मंच ! कोई भी हिमाचल वासी अपनी समस्या लेकर आ सकता है और अपने लंबित मसलों को सुलझाने की सहायता मांग सकता है ! विधान सभा अध्यक्ष विपन सिंह परमार इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे तथा मौके पर ही सम्बन्धित कैबिनेट मंत्रियों को और स्थानीय विधायकों को उस समस्या बाबत अर्जियां आगे फारवर्ड करेंगे और यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे शुरू होगा ! अन्य विस्तृत जानकारी आप sdm दफ्तर सुजान पुर से ले सकते हैं !

3) पंजाब के मोहाली एयरपोर्ट से धर्मशाला और मनाली के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की वोल्वो सेवा आज से हुई आरम्भ,
परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ने किया इस सेवा का उद् घाटन ! उन्होंने कहा कि अब हिमाचल प्रदेश के यात्रियों को महँगी टैक्सी सेवा पर निर्भर नहीं रहना होगा।

अब राष्ट्रीय समाचार

* 6 माह के लिए बढ़ाई गई प्रधानमंत्री अन्न योजना

अब 30 सितंबर 2022 तक मिलेगा योजना का लाभ, देश के 80 करोड़ से अधिक लोग उठा सकेंगे लाभ, 31 मार्च को खत्म हो रही थी इसकी समयसीमा, मोदी कैबिनेट ने आज लिया यह अहम फैसला, कोरोना संकट के दौरान शुरू की गई थी यह योजना

* पंजाब में नई AAP सरकार की सख्ती से तंग एक महिला डॉक्टर ने नौकरी छोड़ी, बोलीं- पहले सिस्टम सुधारते-सुविधा देते, फिर सख्ती करते, दूसरे डॉक्टरों के साथ व्यवहार देखकर मैं डर गई हूं।

पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार की सख्ती से सहमी सरकारी डॉक्टर ने अपनी सरकारी नौकरी ही छोड़ दी.

फतेहगढ़ चूड़ियां में तैनात गायनोकोलॉजिस्ट डॉ. प्रज्ञा खनूजा ने विभाग से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि सरकार को पहले सिस्टम सुधारना चाहिए था। हमें दवाईयां और सुविधाएं देते, इसके बाद सख्ती करते, उन्होंने कहा कि दूसरे डॉक्टरों के साथ कुछ लोगों का व्यवहार देख मैं डर गई थी. इसलिए मैंने यह कदम उठाया।

डॉ. प्रज्ञा खनूजा ने कहा कि मेरी 2 बेटियां छोटी हैं। कोरोना के बाद स्कूल वालों ने वैन बंद कर दी है।
बच्चों को पिक एंड ड्रॉप करना मुश्किल हो गया था, मेरे पास कोई आदमी नहीं था, नई सरकार बनने के बाद 11 मार्च से चिटि्ठयां आ गई कि सुबह 8 बजे अस्पताल पहुंचो. 2 बजे से पहले जाना नहीं है, उसमें मुझे मुश्किल यह आ रही थी कि बच्चों को छोड़ने और ले जाना होता है, ऐसे में किसी वक्त देरी भी हो जाती थी, ऐसे में मुझे भी मुश्किल होगी, इसलिए मैंने नौकरी ही छोड़ने का फैसला ले लिया !

मैं सरकार से भी कहना चाहती हूं कि अरविंद केजरीवाल अच्छे मुख्यमंत्री रहे हैं. उन्होंने दिल्ली में काफी सुधार किया. मेरी विनती थी कि सरकार ने आते ही चिटि्ठयां निकालनी शुरू कर दी. किसी के साथ ऊंचा नहीं बोलना. मरीज को रेफर नहीं कर सकते. दवाईयां बाहर से नहीं लिखनी. यह करने से पहले हमें भी तो मिलते. सीधे मरीजों को कहना कि हमें शिकायत करो, पहले डॉक्टर की दिक्कत तो सुनते.

पहले हमें दवाई और सुविधाएं उपलब्ध करवाते, फिर तो प्रैशर समझ आता. यह तो सीधे ही आदेश दे दिए गए. मेरे साथ कुछ नहीं हुआ लेकिन दूसरे डॉक्टर को कहा गया कि यहां से बदल देंगे. मैंने 7-8 साल से काम कर रही हूं. अंदर से टेस्ट और दवाएं लिखी. पहले सिस्टम की कमियां दूर कर फिर इस तरह के आदेश देने चाहिए थे. मैं टीचरों और डॉक्टरों के साथ हुए व्यवहार से डर गई. कोई मेरे खिलाफ आरोप लगा दे. मेरे छोटे बच्चे भी हैं, इसलिए मैं नौकरी छोड़ रही हूं. इस मामले में SMO डॉ. लखविंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने निजी और घरेलू कारणों से इस्तीफा दिया है. इस बारे में विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है. डॉक्टरों की कमी के बारे में भी विभाग को लिखकर भेज दिया है.!

* पंजाब मे काँग्रेस के स्टार राजनेता नवजोत सिद्धू की मुश्किलें बढ़ीं ? 34 साल पुराने रोडरेज मामले में SC ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है !

अमृतसर ईस्ट से विधानसभा चुनाव हारने वाले पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, सिद्धू के खिलाफ रोडरेज मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जिसके बाद SC ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

सिद्धू का 1988 में पटियाला में पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी और इस मामले में पहले सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को 1 हजार का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया था !
इसके खिलाफ पीड़ित पक्ष ने लंबे समय के बाद एक पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी! सिद्धू ने इसके जवाब में अपने क्रिकेट और राजनीति के अच्छे करियर का हवाला देते हुए याचिका रद्द करने की अपील की है जिसमें स्वीकार किया जाना अब मुश्किल लग रहा है ।

याचिका के बाद नवजोत सिद्धू ने एफिडेविट दाखिल किया था कि पिछले 3 दशक में उनका राजनीतिक और खेल करियर बेदाग रहा है, राजनेता के तौर पर उन्होंने न सिर्फ अपने विस क्षेत्र अमृतसर ईस्ट बल्कि सांसद के तौर पर बेजोड़ काम किया है!

उन्होंने लोगों के भले के लिए कई काम किए हैं, उनसे कोई हथियार भी बरामद नहीं हुआ और उनकी मरने वाले से कोई दुश्मनी भी नहीं थी!
उन्होंने कहा कि पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी जाए,
उन्हें दी गई 1 हजार जुर्माने की सजा पर्याप्त है…

* अन्धाधुन्ध किए गए बड़े बड़े वायदे बने जी का जंजाल :

पंजाब सरकार द्वारा ‘स्पेशल पैकेज’ मांगने पर विपक्ष का तंज, केजरीवाल का वीडियो जारी कर बोले- कहां गया 54 हजार करोड़ का फार्मूला?

आपके मुफ्त के वादे केंद्र सरकार क्यों पूरा करे ?

पंजाब में केंद्र सरकार से ‘स्पेशल पैकेज’ को लेकर सियासत गरमा गई है, दिल्ली में CM भगवंत मान ने PM नरेंद्र मोदी से एक लाख करोड़ का पैकेज मांगा, इसके बाद विरोधियों ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की चुनाव प्रचार वाली वीडियो जारी करनी शुरू कर दी हैं, इसमें केजरीवाल बता रहे हैं कि उनके फ्री के वादों और राज्य की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए पैसे कहां से आएंगे।

यह सवाल पूछने वालों में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की silent friend रही काँग्रेस भी अग्रणी है।

पंजाब का CM बनने के बाद भगवंत मान ने कल PM नरेंद्र मोदी से पहली औपचारिक मुलाकात की थी, इसके बाद मान ने कहा कि उन्होंने केंद्र से हर साल 50 हजार करोड़ और 2 साल में एक लाख करोड़ का स्पेशल पैकेज मांगा है, इसके बाद वह माफिया खत्म कर पंजाब को अपने पैरों पर खड़ा कर देंगे ।

यूथ अकाली दल के प्रधान परमबंस सिंह रोमाणा ने अरविंद केजरीवाल की पुरानी वीडियो शेयर की जिसमें उन्होंने CM मान को कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ने 54 हजार करोड़ का इंतजाम करके रखा है, फिर अब केंद्र सरकार से क्यों मांग रहे हैं, इस मामले में BJP नेता मनजिंदर सिरसा ने कहा कि चुनाव से पहले आप ने कहा था कि माफिया और करप्शन खत्म कर करोड़ों जुटाएंगे, अगर सरकार बन गई तो अपने लुभावने वादों के लिए केंद्र से क्यों पैसे मांग रहे हैं।

ऐसे तो हर राज्य की सरकार मुफ्त के वादे करेगी और बाद में केंद्र से पैसे की मदद मांगने पहुंच जाएगी !

* समाजवादी पार्टी के अंदर की रार अब दोबारा आई सामने, हार के बाद की सहयोगी दलों की बैठक में चाचा शिवपाल यादव को अखिलेश यादव ने बुलाया ही नहीं जिससे वह नाराज हैं और उनका कहना है कि अखिलेश यादव की इसी आदत और घमंडी व्यवहार के चलते पार्टी दो चुनाव हार चुकी है! और इस हार के लिए असल में अखिलेश यादव ही जिम्मेदार हैं

राजस्थान
* हेलिकॉप्टर से कूदकर जयपुर के बीच उतरे कमांडो: सेना के जवानों ने शौर्य प्रदर्शन में चेतक, ध्रुव और रुद्र हेलिकॉप्टर से दिखाए कारनामे।

जयपुर में सेना के जवानों का शौर्य का प्रदर्शन देखने को मिला। हेलिकॉप्टर से पेराटूपर्स कमांडो सीधे आर्मी एरिया 61 कैवेलरी पोलो ग्राउंड में उतरे। जवानों ने अपना युद्ध कौशल दिखाया। हेलिकॉप्टर भी ग्राउंड पर लैंड हुए। इस दौरान सेना के सीनियर अफसर अपने परिवार समेत ग्राउंड पर मौजूद रहे।

दरअसल, भारतीय सेना की दक्षिण-पश्चिम कमान ने शनिवार सुबह जयपुर में सेना के ‘अलंकरण’ समारोह का आयोजन किया। कमान के कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एएस भिंडर ने साहस दिखाने वाले जवानों को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान सेना के चेतक ,ध्रुव और रुद्र हेलिकॉप्टर से जवानों ने युद्ध कौशल दिखाया। हेलिकॉप्टर से पैराशूट जंप कर स्काई डाइविंग की। फिर लैंडिंग के साथ ही कमांडो ने एक्शन दिखाया।

24 जवानों को वीरता के लिए किया सम्मानित
समारोह में कुल 14 गैलेंट्री सेना मेडल, 1 युद्ध सेवा मेडल, 4 डिस्टिंग्विश्ड सेना मेडल और 5 विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किए गए। इस साल पुरस्कार 15 अफसरों, 3 जूनियर कमीशंड अफसर और 6 सैनिकों को दिया गया। इनमें से दो सेना मेडल (गैलेंट्री) मरणोपरांत वीरांगना गुरदीप कौर पत्नी नायब सूबेदार मनदीप सिंह और वीरांगना जसविंदर कौर पत्नी नायब सूबेदार सतनाम सिंह को सेना मेडल प्रदान किए गए।

हेलिकॉप्टर के जरिए जवानों ने अपने युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया।
हेलिकॉप्टर के जरिए जवानों ने अपने युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया।
आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एएस भिंडर ने दक्षिण पश्चिमी कमान की 15 इकाइयों को भी सर्टिफिकेट प्रदान किया। समारोह का आयोजन साल में एक बार उन जवानों को पुरस्कार प्रदान करने के लिए किया जाता है, जिन्होंने वीरता और कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण से खुद को प्रतिष्ठित किया है।

हेलिकॉप्टर से छलांग लगाकर पैराशूट के जरिए प्रदर्शन करते जवान।
हेलिकॉप्टर से छलांग लगाकर पैराशूट के जरिए प्रदर्शन करते जवान।
एएस भिंडर ने वीरों और उनके परिवारों को बधाई दीं। उन्होंने सभी रैंकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों से राष्ट्र की सेवा में खुद को समर्पित करने का आग्रह किया। भिंडर ने बाद में पुरस्कार विजेताओं और उनके परिवारों से की बातचीत।

उत्तर प्रदेश राजनीती 1
* योगी कैबिनेट में 5 महिला मंत्री:बेबी रानी और गुलाब देवी को छोड़कर 3 नए नाम ने चौंकाया, चर्चा में रहीं अदिति-अपर्णा को जगह नहीं

योगी 2.0 कैबिनेट में 52 मंत्रियों में 5 महिलाएं शामिल हुई हैं। बेबी रानी को कैबिनेट और गुलाब देवी को राज्यमंत्री बनाया गया है। इन दो महिला नेता को छोड़कर मंत्री बनाई गईं 3 नए नाम ने चौंकाया है। इसमें प्रतिभा शुक्ला, रजनी तिवारी, विजय लक्ष्मी गौतम हैं। वहीं, दूसरी तरफ चुनाव के दौरान और रिजल्ट के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आई अदिति सिंह और मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है।

संगठित अपराध
* जीप में जा रहे युवक पर फायरिंग, गोली व छर्रे लगने से युवक घायल
बाइक पर आए थे तीन आरोपी, मौके पर एक देसी कट्टा व एक खाली कारतूस मिला

श्रीगंगानगर,26 मार्च।
शहर में खालसा नगर में शुक्रवार शाम को जीप में जा रहे एक युवक पर बाइक सवार तीन युवकों ने फायरिंग कर दी और वहां से फरार हो गए। गोली व छर्रे लगने से युवक लहूलुहान हो गया। जिसको राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। बाद में मौके पर पुलिस जाब्ता पहुंचा और इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मौके पर एक देसी कट्टा व एक खाली कारतूस मिला है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक रूप से लेन-देन का मामला लग रहा है। जांच की जा रही है।पुलिस ने बताया कि पुरानी आबादी निवासी समीर (22) पुत्र शुभकरण बिश्नोई शाम को अपनी जीप लेकर खालसा नगर में जा रहा था। इसी दौरान पीछे से बाइक पर तीन अज्ञात युवक आए और बगल में आकर उस पर अचानक फायरिंग कर दी। एक गोली उसके बाजू पर लगी और पीठ की तरफ छर्रे लगे। जिससे समीर लहूलुहान हो गया। वहीं आसपास के लोगों में हडक़ंप मच गया। फायरिंग के बाद आरोपियों का एक देसी कट्टा मौके पर ही गिर गया। वहीं एक खाली कारतूस भी मिला है। घायल युवक जीप को कुछ दूरी तक चलाकर ले गया। बाद में परिजन व अन्य ने घायल युवक को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले की सूचना मिलने पर सीओ सिटी अरविंद बेरड, डीएसटी प्रभारी रणजीत सेवदा, सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह चारण, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने यहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।घायल युवक के परिजनों ने बताया कि फायरिंग करने के लिए बाइक पर आए तीनों युवकों ने मुंह पर कपड़े बांधे हुए थे, जिससे उनको पहचाना नहीं जा सके। आरोपियों ने आते ही समीर पर फायरिंग कर दी। एक आरोपी ने युवक पर फायरिंग करने के लिए कट्टे को फिर से लोड करने का भी प्रयास किया लेकिन जब तक समीर वहां से जीप को लेकर निकल गया।
फायरिंग के दौरान समीर को गोली व छर्रे लगने के बाद वह जीप में ही रहा और घटना स्थल से जीप को लेकर गेट तक पहुंच गया। इससे उसका काफी खून बह गया और जीप में खून ही खून हो गया। खून के छींटे जीप की पिछली सीट पर भी बिखर गए। अगली सीट के नीचे भी काफी खून जमा हो गया। जो परिजन उसको जीप से निकालकर अस्पताल ले गए थे, उनके कपड़े भी खून में सन गए।पुलिस ने बताया कि समीर को किसी ने फोन कर बुलाया था और वह वहां चला गया। प्राथमिक रूप से किसी लेन-देन या रंजिश को लेकर चल रहे विवाद के कारण यह घटना होना सामने आया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस ने घायल के बयान लिए हैं। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा का कहना है किजीप में सवार एक युवक पर बाइक पर आए तीन युवकों ने फायरिंग कर दी, जिससे युवक गंभीर घायल हो गया। यह मामला रंजिश या लेन-देन का विवाद हो सकता है। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। मौके पर एक देसी कट्टा व एक खाली कारतूस मिला है।

उत्तर प्रदेश स्पेशल
*योगी कैबिनेट में 40 से कम उम्र के 6 मंत्री:योगी की नई कैबिनेट पहले से 2 साल जवान; मंत्रिमंडल में शामिल 52 मंत्रियों की औसत आयु 52 साल
44 साल की उम्र में यूपी के मुख्यमंत्री बनने वाले योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल की औसत आयु 52 साल हैं। 2017 में गठित यूपी की मंत्रिमंडल की औसत आयु 54 साल थी। इस मंत्रिमंडल में सबसे युवा संदीप सिंह हैं। उन्होंने शपथ ग्रहण की। वहीं सबसे तजुर्बेकार और बुजुर्ग चेहरों में सूर्य प्रताप शाही और सुरेश कुमार खन्ना हैं। दोनों की आयु 69 साल है।
अब अगर 2017 के मंत्रिमंडल की बात करें तो पूर्व क्रिकेटर और पूर्व सांसद चेतन चौहान सबसे बुजुर्ग थे। वो 70 साल के थे। उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था। उस मंत्रिमंडल में 44 वर्षीय श्रीकांत शर्मा कैबिनेट मंत्रियों में सबसे युवा थे। जबकि 2022 के यूपी मंत्रिमंडल में श्रीकांत को जगह नहीं मिली है
दानिश और संदीप सबसे युवा चेहरे
मंत्रिमंडल में फिट हुए विधायकों की औसत आयु 52 हैं। आंकड़ों में देखा जाए तो सिर्फ योगी ही दूसरी बार मुख्यमंत्री नहीं बने हैं। बल्कि उनकी कैबिनेट भी 2 साल ज्यादा युवा हो चली है। 2017 में गठित हुए मंत्रिमंडल की औसत आयु 54 थी। इस लिहाज से 2022 में गठित हुआ मंत्रिमंडल 2 साल युवा हो चुकी है। मंत्रिमंडल का सबसे युवा चेहरा संदीप सिंह का है, जोकि सिर्फ 30 साल के हैं। अलीगढ़ जिले की अतरौली सीट से जीते हैं। वो पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पौत्र हैं। 2017 के मंत्रिमंडल में भी संदीप सिंह ही सबसे युवा चेहरा थे।
सबसे युवा चेहरे में दानिश आजाद को शामिल किया गया है। योगी आदित्यनाथ की सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। छह साल तक भाजपा से जुड़े छात्र संगठन यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता रहे।

BREAKING
* महाराष्‍ट्र सरकार के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार को चैलेंज देते हुए कहा है कि यदि हिम्‍मत है तो अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम को मार कर दिखाएं.

अन्तरराष्ट्रीय समाचार :

* रूस ने डाला पूरे यूरोप के भीषण ऊर्जा संकट में:
रूस ने यूरोपीय यूनियन की ऊर्जा समस्याओं मे एकाएक वृद्धि कर दी जब उसने सभी खरीदार देशों से कहा कि अब वह अमरीकी डालर और युरो में किया गया भुगतान स्वीकार नहीं करेगा। अब इन खरीदारों देशों को उसे रूसी रूबल मे भुगतान करना होगा अन्यथा वह सप्लाई बंद कर देगा !

* सऊदी अरब के तेल भण्डारण क्षेत्रों पर हूती विद्रोहियों द्वारा किए गए ड्रोन हमलों से फैली भीषण आग और असामान्य प्रदुषण! रूस को ऊर्जा विक्रेता के रूप में अलग थलग करने के अमरीकी प्रयासों को इससे गहरा धक्का लगने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि सऊदी पहले ही उत्पादन बढ़ाने से अमेरिका को साफ मना कर चुका है उस पर मौजूदा तेल भंडार भी स्वाहा हो चुके हैं!

* यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन के पास बमुश्किल तीन दिन का ही गोला बारूद बाकी है और उसके बाद बंदरगाह शहर मरीयोंपुल को रूस के हाथों जाने से बचाना नामुमकिन हो जाएगा क्योंकि रूस अब बहुत ही भारी हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है! उन्होंने सहयोगी देशों से और अधिक गोला बारूद देने की मांग की है!

* जहां एक ओर यूक्रेन और रूस आपस में उलझे हैं वहीं अब आर्मेनिया और अजरबैजान के मध्य भी नागोर्नो कराबाख को लेकर युद्ध दोबारा आरम्भ हो गया है ! पिछले युद्ध की भांति अब की बार भी युद्ध की शुरुआत अजरबैजान की ओर से ही हुई है ! उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच 2020 में भी युद्ध हो चुका है जिसमें आर्मेनिया को बहुत नुकसान उठाना पड़ा था और उसके नागोर्नो कराबख के प्रदेशों पर तुर्की की सहायता से अजरबैजान ने जबरन कब्जा कर लिया था !

मौसम :
आज सम्पूर्ण भारत में मौसम लगभग साफ रहने की संभावना है ! गर्मी के कारण पहले ही भारत के विभिन्न बड़े शहरों का तापमान 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है !

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button