*Tricity times evening news bulletin ट्राई सिटी टाइम्स संध्या27 मार्च 2022*
Tricity times evening news bulletin
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या27 मार्च 2022
नवल किशोर शर्मा tct
* सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने के लिए बढ़ाया, पीएम नरेंद्र मोदी ने की घोषणा
* गरीबों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, 80 करोड़ से अधिक लोगों को 6 महीने तक मिलेगा मुफ्त अनाज
* दो साल बाद आज से फिर शुरू होंगी नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, कोविड दिशा-निर्देशों को भी किया गया संशोधित
* एक्शन में योगी; हर विभाग को दिए 100 दिन, छह माह और वार्षिक कार्ययोजना बनाने के निर्देश
* पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने दोहराया- कश्मीर में शांति लाने के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों और पाक से बातचीत जरूरी
* बीरभूम हत्याकांड: भूतिया गांव बना बोगतुई; पसरा है भयानक सन्नाटा, पयालन कर गए लोग डरते हैं लौटने से
* अमेरिका और पोलैंड के राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय बैठक, यूक्रेनी शरणार्थियों से मिलने के बाद बोले जो बाइडेन- कसाई हैं पुतिन
* पर्यावरण बचाने की सबसे बड़ी मुहिम:दुनियाभर में मनाया गया अर्थ ऑवर, भविष्य की रोशनी के लिए 190 से ज्यादा देशों में 1 घंटे रहा अंधेरा
* PAK: इस्लामाबाद की रैली में इस्तीफा दे सकते हैं इमरान खान
* मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को मारपीट के केस में 1 साल जेल, हाईकोर्ट में करेंगे अपील
* दिल्ली में फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, 24 घंटे में 120 नए केस, किसी मरीज की मौत नहीं
* भारत की पहली एल्युमिनियम बॉडी वाली हल्की ट्रेन दौड़ी पटरी पर, पुणे मेट्रो में भरेगी रफ्तार
* ओडिशा निगम चुनावों में BJD की भारी जीत, 105 में 73 सीटों पर कब्जा जमाया
* NATO की सीमा में 1 इंच भी घुसने के बारे में ना सोचें…बाइडन ने पुतिन को दी चेतावनी
* ‘इतना झुकना भी क्या मजबूरी थी’, नीतीश के पीएम मोदी के अभिवादन को लेकर विपक्ष ने उठाया सवाल
* महंगाई के मुद्दे पर घंटियां-ड्रम बजाकर सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकेगी कांग्रेस
* ‘The Kashmir Files’ को लेकर घिरे केजरीवाल, पटना में दायर हुआ मानहानि का मामला
* जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकी हमला, SPO शहीद; एक घायल
* कर्नाटक में हिजाब के बाद मदरसों को बैन करने की मांग
* CUET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया नोटिफिकेशन, ऑनलाइन आवेदन के लिए विंडो दो अप्रैल से खुलेगी
* राजस्थान: लू से कई जिलों के लोग हुए बेहाल, तापमान पहुंचा 40 के पार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
* महिला वर्ल्ड कप में भारत Vs साउथ अफ्रीका:विश्व कप में SA के खिलाफ 4 में से 3 मैच टीम इंडिया जीती, अब सेमीफाइनल के लिए करो या मरो मुकाबला
* Swiss Open: पीवी सिंधु और एचएस प्रणय स्विस ओपन के फाइनल में, श्रीकांत पहला गेम जीतने के बाद हारे
अब विस्तृत समाचार
* भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई है, आखिरी मुकाबले में साउथ – अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया, बेकार गया कप्तान मिताली राज, स्मृति मंदाना, और हरमन प्रीत कौर का अर्धशतक
* *राजस्थान में खुलेंगे 179 नए इंग्लिश मीडियम स्कूल: शैक्षणिक सत्र 2022-23 से मिलेगा छात्रों को प्रवेश, राजस्थान में पहली बार चलेंगी प्री प्राइमरी कक्षाएं*
जयपुर: राजस्थान सरकार ने प्रदेश में 179 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया है। जिसके तहत प्रदेश के जयपुर, बीकानेर, राजसमंद, झुंझुनू, पाली, झालावाड़, सीकर, जोधपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरु, डूंगरपुर, करौली और बूंदी में नए शैक्षणिक सत्र से इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुआत की जाएगी जिनमें जरूरतमंद तबके के विद्यार्थियों को सुलभ शिक्षा मिल पाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा 179 स्कूलों की शुरुआत शैक्षणिक सत्र 2022-23 से कर दी जाएगी। जिसके लिए जल्द ही एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी।
शिक्षा विभाग द्वारा राजस्थान में फिलहाल 570 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। ऐसे में नए शैक्षणिक सत्र में 179 स्कूल शुरू होने के साथ ही राजस्थान में सत्र 2022-23 से कुल 749 स्कूलों का संचालन किया जाएगा। जिनमें बच्चे प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर ही इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई कर सकेंगे।
इसके साथ ही राजस्थान के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अब पूर्व प्राथमिक (प्री-प्राइमरी) कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। ऐसा करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है। प्री-प्राइमरी कक्षाओं की अवधि 3 साल की होगी। इसमें नर्सरी, केजी वन और केजी टू होगा। इन कक्षाओं में 3 साल और उससे अधिक आयु के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। जिसमें हर सेक्शन में विद्यार्थियों की संख्या 25 होगी।.
* *6 दिनों में महंगाई का 5वां झटका, आज फिर बढ़ें Petrol-Diesel के दाम*
*नई दिल्ली:* देश के 5 राज्यों में असेंबली चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला तेज हो गया है। सरकार ने पांचवीं बार तेल के दाम में वृद्धि का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी आज सुबह से लागू हो गई हैं। बता दें कि बीते 6 दिनों में आज 5वीं बार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। रविवार, 27 मार्च को दिल्ली में पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 55 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.11 रुपये और डीजल 90.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है। दाम में स्थिरता के बाद जिस दिन से तेल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई हैं, तब से लेकर अभी तक यानी 6 दिनों में दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 3.70 रुपये महंगा हो चुका है। दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 50 पैसे बढ़ाए गए हैं, जबकि इससे पहले दिल्ली में पेट्रोल के भाव में चार बार 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। नए बदलाव के बाद दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत एक बार फिर से 100 रुपये प्रति लीटर के काफी करीब पहुंच गई है।
मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं। मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत में 53 पैसे और डीजल की कीमत में 58 पैसों की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद मुंबई में आज पेट्रोल के भाव 113.35 रुपये और डीजल के भाव 98.13 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। दिल्ली और मुंबई के अलावा देश के लगभग सभी जिलों, शहरों और कस्बों में भी पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ा दिए गए हैं!
