*गुरु ग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल को बम से उड़ाने का धमकी भरा फोन मिला*
*गुरु ग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल को बम से उड़ाने का धमकी भरा फोन मिला*
राम गोपाल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के सदर थाना में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया हैं।
साइबर सिटी गुरुग्राम में स्थित देश के नामी मेदांता अस्पताल को आतंकी हमले में बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी अस्पताल के कॉल सेंटर पर दी गई। इसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। शुरुआती जांच में किसी सिरफिरे की शरारत लग रही है। हालांकि पुलिस मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है। साथ ही अज्ञात पर केस भी दर्ज कर लिया गया है, लेकिन आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। तुरंत पुलिस को पूरी उम्मीद है कि जिस भी सिरफिरे नहीं है शरारत की है उसे शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा
सूचना मिलने के पश्चात पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया तथा अस्पताल के चप्पे-चप्पे की जांच की परंतु वहां पर ऐसी कोई संदेह वाली वस्तु नहीं मिली जिससे बम होने का संदेह हो ।अस्पताल अस्पताल में नियमित रूप से कार्य चल रहा है।