Himachal

*Tricity times morning news bulletin 27 march 2022 ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार संकलन*

Tricity times morning news bulletin 27 march 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
संकलन : नवल किशोर शर्मा
प्रधान संवाददाता tct

आज 28 मार्च, 2022 सोमवार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है |

“आज पर विशेष : आज है पाप मोचनी एकादशी, वेदों के अनुसार आज के दिन व्रत करने पर 101 यज्ञों कर फल मिलता है ! ”

सर्वप्रथम हिमाचल प्रदेश समाचार
1) पालमपुर : हिमाचल प्रदेश में भाजपा 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर महासंपर्क अभियान चलाएगी।

इस कड़ी में पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसमें त्रिदेवों को पार्टी किट वितरित की जाएगी। 6 अप्रैल को ही पार्टी अपने स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के हर घर तक पहुंचने का प्रयास करेगी। इसके तहत इस किट को सभी पार्टी वर्करों तक पहुंचाया जाएगा।

प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी करण नंदा के अनुसार पार्टी अपने स्थापना दिवस पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में इस रीति के कार्यक्रम को आयोजित करेगी। इसके बाद एक बड़ा महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा जिसमें पार्टी की विचारधारा को आम जनमानस तक पहुंचा कर सब लोगों को पार्टी से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा और सभी वर्करों को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी ! प्रदेश भाजपा समाज के सभी तबकों को एक सूत्र में पिरो देने और समग्र विकास देने के उद्देश से कमर कस चुकी है !

2) जोगिंदरनगर (सूत्र) : AAP यानि आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आगामी 6 अप्रैल को मंडी में होने वाली रैली तथा रोड शो को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोर शोर से जारी हैं। इसी कड़ी में AAP के प्रदेश सह प्रभारी केo एसo बाठ ने रविवार को शिमला के पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक अहम मीटिंग भी की है । इस मीटिंग में शिमला जिला के 7 विधानसभा क्षेत्रों के सब पदाधिकारियों ने भाग लिया।
इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित रैली को लेकर उचित दिशा-निर्देश जारी किए और सभी की राय जान कर रैली की आगामी रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में फैसला लिया गया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से पदाधिकारी व कार्यकर्ता मंडी की महारैली में जाएंगे।

3) आम आदमी पार्टी केप्र वक्ता एसoएसo जोगटा ने कहा कि प्रदेश सह प्रभारी कुलवंत सिंह बाठ के समक्ष कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में AAP को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है और इसी का परिणाम है कि प्रदेश में आप का संख्या गणित लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे भाजपा और काँग्रेस में खलबली मच गई है।

जब कि प्रदेश भाजपा ने उनके इस बयान के हास्यास्पद और बचकाना बताया है और कहा है कि हिमाचल प्रदेश की जनता इन्हें विधानसभा चुनावों में इनकी औकात बता देगी !

4) ठियोग ( सूत्र) अपने घर शिमला पहुंचीं प्रियंका गांधी वाड्रा

चुनावी भागदौड़ के बाद कुछ दिन शिमला की ठंडी वादियों में बिताने के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा रविवार को शिमला पहुंचे हैं । इससे पहले प्रियंका वाड्रा 20 सितम्बर, 2021 को शिमला आई थीं।

आजकल कुफरी का मौसम भी काफी सुहावना बना हुआ है रोज धूप खिल रही है, वहीं सर्दी काफी हद तक कम हो गई है, गत 3-4 महीने देश के 5 राज्य में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर बहुत ज्यादा व्यस्त रहने के बाद प्रियंका वाड्रा पिछले कल शिमला पहुंची हैं। उधर, छराबड़ा स्थित उनके भवन के आसपास उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा प्रबंध किए गए हैं। 30 मार्च तक उनका यहां रुकने का कार्यक्रम है।

5) भोटा ( सूत्र) : रविवार को उस समय सारे रिकार्ड टूट गए जब बाबा बालक नाथ के मन्दिर में दर्शनों के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 40 हजार को भी पार कर गई! दोपहर बाद तक यह संख्या लगभग 25 हजार थी जो शाम होते होते 40 हजार को पार कर गई ! 350 पुलिस तथा होमगार्ड के जवानों को इस भीड़ को व्यवस्थित करने में भारी मशक्कत करनी पड़ी !

इस दौरान 2473228 रुपए चढ़ावे के रूप में, 1012002 रुपए दान के रूप में, 22 ग्राम सोना व 171 ग्राम 100 मिलीग्राम चांदी के अलावा इंगलैंड के 140 पाऊंड, यूरोप के 30 यूरो, यूएसए के 40 डॉलर, यूएई के 110 दिरम, 160 ऑस्ट्रेलियन डॉलर और कनाडा के 60 डॉलर विदेशी मुद्रा के रूप में भक्तों ने बाबा बालक नाथ जी के मंदिर पर चढ़ाए हैं।

6) नवंबर माह में ही होंगे हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव :

हिमाचल में नवम्बर माह में ही विधानसभा चुनाव होंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नालागढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की ही सरकार रिपीट होगी। मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद उन अटकलों को विराम लग गया है, जिनमें समय से पहले विधानसभा चुनाव के दावे किए जा रहे थे। उत्तर प्रदेश सहित 4 राज्यों में भाजपा की सरकार रिपीट होने के बाद से इन चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था। हालांकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव नवम्बर या दिसम्बर माह में होने प्रस्तावित हैं, यह तो चुनाव आयोग द्वारा निर्णय किया जाएगा किन्तु मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साफ कर दिया है कि नवम्बर महीने में ही विधानसभा के चुनाव होंगे।

राष्ट्रीय समाचार

* दो दिन के भारत बंद का ऐलान, बैंकों के कर्मचारी संगठन भी होंगे शामिल, सेवाओं पर पड़ेगा बुरा असर

नई दिल्ली: ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ दो दिन के भारत बंद का ऐलान किया है. बैंक यूनियनों ने इस भारत बंद और हड़ताल में शामिल होने का फैसला किया है. उनका कहना है कि सरकारी बैंकों के निजीकरण और बैंकिंग कानून अधिनियम 2021 को लेकर वो विरोध प्रदर्शन करेंगे. स्टेट बैंक ने ग्राहकों को सूचना दी है कि बैंकिंग सेवाएं 28-29 मार्च को प्रभावित रहेंगी, सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के ज्वाइंट फोरम ने सोमवार औऱ मंगलवार को सरकार की नीतियों को कर्मचारी विरोधी बताते हुए इस राष्ट्र व्यापी हड़ताल का आह्वान किया है, ऑल इंडिया बैंक एंप्लायीज एसोसिएशन ने इस हड़ताल का समर्थन किया है, इन कर्मचारी संगठनों ने 22 मार्च को बैठक की थी. सभी राज्यों में अपनी तैयारियों का जायजा लेने के बाद दो दिन हड़ताल का ऐलान किया गया है।

* ना मैं डरा हूं न डरूंगा, दिग्विजय सिंह बोले- इंदौर कोर्ट में मिली सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में करेंगे अपील !

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपनी सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेंगे। इंदौर की विशेष अदालत ने दिग्विजय को लगभग एक दशक पुराने मामले में एक साल की सजा सुनाई है। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के जरिए कहा है कि इंदौर के एडीजे कोर्ट का आदेश है। उच्च न्यायालय में अपील करूंगा। वे भाजपा और संघ से कभी डरे नहीं हैं और न ही डरेंगे। भले ही कितने ही असत्य प्रकरण बना दिए जाएं और कितनी ही सजा दे दी जाएं।
हमारा संघर्ष चलता रहेगा
दिग्विजय सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहाकि 11 साल पुराने प्रकरण में, जिसमें उनका नाम प्राथमिकी में भी नहीं था, राजनीतिक दबाव के चलते जोड़ा गया और उन्हें सजा दी गयी। वे अहिंसावादी व्यक्ति हैं और हिंसक गतिविधियों का सदैव विरोध करते रहेंगे। सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि यह उज्जैन की घटना भी उसी दिन की है जिस दिन की घटना पर उन्हें सजा दी गई है। इस घटना को उज्जैन पुलिस ने क्यों संज्ञान में नहीं लिया। जबकि पुलिस के लोगों को चोट आई थी। दिग्विजय ने लिखा है कि खैर हम महात्मा गांधी जी के अनुयायी हैं, हमारा संघर्ष संघ और भाजपा विचारधारा से है, जो सतत चलता रहेगा।
विशेष कोर्ट ने सुनाई सजा
बता दें कि इंदौर की एक विशेष अदालत ने उज्जैन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट से जुड़े आपराधिक प्रकरण में दिग्विजय सिंह, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू समेत 6 आरोपियों को एक एक वर्ष की सजा और पांच पांच हजार रुपए का अर्थदंड सुनाया है। तीन आरोपियों को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया गया। अदालत ने दोषियों को उपयुक्त मुचलके के आधार पर जमानत भी दे दी है। अभियोजन के अनुसार 2011 में उज्जैन में एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान दिग्विजय सिंह, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू और अन्य लोगों का विवाद भाजपा कार्यकर्ताओं से हो गया था। इस मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से दिग्विजय प्रेमचंद गुड्डू समेत 9 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था। जनप्रतिनिधियों से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए गठित इंदौर की विशेष अदालत ने कल इस मामले में सजा सुनायी है।

* किसान नेता और स्वयंभू राजनेता राकेश टिकैत हुए परेशान

राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर पुलिस में अनजान नंबर से कॉल पर धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. राकेश टिकैत ने बताया कि दिल्ली आंदोलन के बाद लगातार उनको और उनके परिवार के सदस्यों को मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से धमकी भरे फोन आ रहे हैं. जिस पर उन्हें मारने की धमकी के साथ-साथ गाली गलौच और अभद्र व्यवहार भी किया जा रहा है. इस अनजानी कॉल से मिल रही धमकी के कारण राकेश टिकैत और उनका पूरा परिवार बेहद खौफ में नजर आ रहा है.

* मुस्लमान हो कर भाजपा समर्थन करने पर गंवानी पड़ गई जान

कुशीनगर के रामकोला थाने के कठघरही गांव में मुस्लिम युवक को बीजेपी का प्रचार करने और सरकार बनने पर मिठाई बांटने के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी. मुस्लिम युवक की उसके पट्टीदारों ने जमकर पिटाई की जिसके बाद युवक को जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. (घटना बीते 20 मार्च की है किन्तु खबर हम तक देर से पहुंची है )

* BSP सुप्रीमो मायावती का RSS पर आरोप

BSP के नाम पर BJP के लिए वोट मांगे, RSS ने कहा कि मुझे राष्ट्रपति बनाएंगे- मायावती, BSP सरकार नहीं बनने पर राष्ट्रपति बनाएंगे- मायावती

 

* आम आदमी पार्टी का बड़ा फैसला

प्रदेश कार्यकारिणी समेत सभी अग्रिम संगठन भंग, नए सिरे से होगा गठन, आज 1 हजार से ज्यादा लोगों ने ज्वॉइन की आम आदमी पार्टी, तीन ​महीने का विशेष सदस्यता अभियान शुरू

 

* बीकानेर से खबर: करणी इंस्ट्रीयल वूलन सेप्टिक टैंक में हादसा

4 की मौत की सूचना
Adsp अमित कुमार कर रहे मॉनिटरिंग, पुलिस मौके पर
DSP पवन भदौरिया मौके पर$

 

* राजस्थान श्रीगंगानगर: MBL कम्पनी में श्रमिक की मौत का मामला

प्रशासन और मृतक के परिजनों में वार्ता के बाद बनी सहमति, कुल 31 लाख 51 हजार रुपए की सहायता की हुई घोषणा, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने परिजनों को 51 हजार रुपए देने की घोषणा की

 

* हरियाणा : SP राजन दुष्यन्त के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़

सिरियारी थाना पुलिस की लगातार दूसरे दिन NDPS की कार्रवाई, सोजत DYSP हेमंत जाखड़ के कार्यकाल की 61वीं कार्रवाई, सिरियारी थाना पुलिस ने 2 किलो अफीम का दूध किया बरामद , दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बाइक भी की जब्त , सिरियारी थानाप्रभारी हमीरसिंह भाटी ने टीम के साथ दिया CIVS कार्रवाई को अंजाम

 

*आज से बिजली कर्मचारियों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल, 24 घंटे पावर की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार हुई अलर्ट

बिजली मंत्रालय द्वारा जारी एक एडवाइजरी में कहा गया है कि सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (CITU) सीटू ने 28 मार्च को सुबह छह बजे से 30 मार्च 2022 को शाम छह बजे तक देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।
नई दिल्ली, । देशभर के बिजली कर्मचारी आगामी 28 और 29 मार्च को हड़ताल करने वाले हैं। दो दिवसीय ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल से पहले बिजली मंत्रालय हाई अलर्ट हो गया है। मंत्रालय ने रविवार को सभी राज्य-संचालित उपयोगिताओं और अन्य एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने और चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति और राष्ट्रीय ग्रिड की स्थिरता सुनिश्चित करने की सलाह दी है। बता दें कि विभिन्न क्षेत्रों के श्रमिकों को प्रभावित करने वाली केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के एक संयुक्त मंच ने 28 और 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।

* 2022: इस दिन से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, श्राइन बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अध्यक्षता में हुई। इस बार श्री अमरनाथ की यात्रा 30 जून से शुरू होगी।
श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक रविवार को केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी यात्रा को लेकर विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। इसमें फैसला लिया गया है कि इस बार श्री अमरनाथ की यात्रा 30 जून से शुरू होगी और रक्षा बंधन के दिन परंपरा के अनुसार समाप्त होगी। इस वर्ष करीब 43 दिन तक भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे। यात्रा के दौरान कोविड नियमों का सख्ती के साथ पालन किया जाएगा।

मौसम : आज देश के उत्तरी भूभाग पर बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है जिसमें जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के हिस्से शामिल हैं, शेष भारत में मौसम आमतौर पर साफ रहने की है संभावना

व्यापार :

यूक्रेन के बाद आर्मेनिया संकट की कारण तथा रूस द्वारा यूरोपीय संघ को रूबल मे पेमेंट करने के फरमान के चलते बाजार सुस्ती से शुरू हो कर निरंतर ढलान पर है लेकिन कार कंपनियों के शेयर हल्के लाभ के साथ सम्भल रहे हैं.!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button