HimachalMandi/ Palampur/ Dharamshalaदेश

*Tricity times morning news bulletin 29 March 2022 ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार*

Bksood chief editor tct
Tricity times morning news bulletin 29 March 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचारआज 29 मार्च, 2022 मंगलवार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है |

संकलन : नवल किशोर शर्मा
प्रधान संवाददाता tct
स्रोत : सूत्र एंव ब्यूरो

सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के समाचार
1) हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा सांख्यिकी सहायक व फार्मासिस्ट के पदों की लिखित परीक्षा 15 मई को की जानी प्रस्तावित थी , किंतु अब लिखित परीक्षा 14 मई को आयोजित की जाएगी। आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर के अनुसार सांख्यिकी सहायक व फार्मासिस्ट की लिखित परीक्षा पहले 15 मई को ली जानी प्रस्तावित थी लेकिन प्रशासनिक कारणों के चलते परीक्षा की तिथियों में अब बदलाव किया गया है। अब सांख्यिकी सहायक की 14 मई को सुबह के सत्र में और फार्मासिस्ट की शाम के सत्र में परीक्षा ली जाएगी।

2) हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल आई जी एम सी शिमला पिछले कल पूरी तरह कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया हिमाचल प्रदेश के इस बड़े अस्पताल में अब एक भी covid का रोगी भर्ती नहीं है और लंबे समय के बाद अब यहां अस्पताल सामान्य रीति से जनरल पेशेंट्स को उपचार दिया जाना आरम्भ हो गया है।. यह अस्पताल इतना व्यस्त रहता है कि इसमे प्रतिदिन 3500 से अधिक विभिन्न मरीज़ आते हैं !

3) हिमाचल प्रदेश सरकार वहन करेगी अब महिलाओं का एक साल का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का 330 रुपये का वार्षिक प्रीमियम और प्रधान मंत्री सामाजिक सुरक्षा बीमा का 12 रुपये का प्रीमियम ! इस आशय की अधिसूचना अभी सरकार द्वारा जारी की जानी बाकी है ।

4) हिमाचल प्रदेश में पिछले कल आए covid के 11 नए मामले, ये सभी मामले गैर गम्भीर श्रेणी के हैं और मरीजों के लक्षण सामान्य हैं ! हिमाचल प्रदेश का चंबा जिला 17 पॉजिटिव मरीजों के साथ शीर्ष पर है !

5)हिमाचल प्रदेश में काँग्रेस को एक और तगड़ा झटका :
पांवटा साहिब में कांग्रेस के लगभग 90 छोटे बड़े कार्यकर्ताओं ने आज़ादी काँग्रेस की अलविदा कहते हुए आम आदमी पार्टी AAP का दामन थाम लिया।
यहां युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी ने अपने पदों से वरिष्ठ काँग्रेस नेता मनीष ठाकुर के नेतृत्व में इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली ।

युवाओं ने कहा कि अब कांग्रेस में बड़े नेताओं की बिना बात की तानाशाही हावी होने लगी है और सामान्य वर्करों की कोई पूछ नहीं है । वहां पर बड़े नेताओं के रिश्तेदारों और रसूख वाले लोगों को ही अधिमान दिया जा रहा है।
इस कारण सभी ने निर्णय लिया है कि मनीष ठाकुर के नेतृत्व में अरविंद केजरीवाल के विकास के विजन को युवाओं और आमजन के समक्ष रखेंगे और अपना पोलिटिकल कैरियर बनाएंगे।

6) लोक निर्माण विभाग शीघ्र लेगा अब हमीरपुर की जर्जर सडकों की सुध :

हिमाचल प्रदेश सरकार जल्दी ही समूचे हमीरपुर की सडकों को चाक चौबंद करने जा रही है और अधिकारियों की मानें तो इसका रोडमैप तैयार किया जा चुका है !

अब अन्य समाचार

* गोवा में भाजपा के वरिष्‍ठ नेता डॉ प्रमोद सावंत ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

* सरकार कच्‍चे तेल की कीमतें नियंत्रित करने के लिए समुचित कार्रवाई करेगी

* त्रिपुरा के एक समुदाय को जनजातियों की सूची में शामिल करने के लिए लाया गया संशोधित संविधान आदेश विधेयक लोकसभा में पारित

* बीरभूम हिंसा पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, भाजपा नेता नकवी ने तृणमूल कांग्रेस को जिम्‍मेदार ठहराया

* लॉस एजेंलिस में इस वर्ष के ऑस्‍कर पुरस्‍कारों की घोषणा, विल स्मिथ ने श्रेष्‍ठ अभिनेता के रूप में पहला ऑस्‍कर जीता

राष्ट्रीय

* अनुराग ठाकुर ने दुबई कॉरपोरेशन फॉर टूरिज्म एंड कॉमर्स मार्केटिंग के सीईओ इस्साम काज़िम के साथ विस्तृत चर्चा की

* परीक्षा पे चर्चा के पांचवें संस्‍करण का आयोजन पहली अप्रैल को सुबह 11 बजे

* विदेशमंत्री एस० जयशंकर और श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबया राजपक्षे ने पड़ोसी पहले नीति सम्‍बंधों की समीक्षा की

* राष्‍ट्रपति कोबिंद ने राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में पद्म पुरस्‍कार प्रदान किए

* प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मतुआ धर्म महा मेले को संबोधित करेंगे

अंतरराष्ट्रीय

* जेलेंस्‍की ने कहा कि तुर्की में रूस-यूक्रेन वार्ता में सम्‍प्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता उनके देश की प्राथमिकता रहेगी, वहीं रूस ने कहा कि बार बार सुर बदलने में माहिर हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति। रूसी संवाद समितियों और एजेंसियों के अनुसार रूसी सरकार यूक्रेन के राष्ट्रपति के दोहरे व्यवहार से असमंजस की स्थिति में है।

रूस के अनुसार उसने 3 बार युद्ध विराम किया और सार्थक बातचीत का माहौल बनाया किन्तु यूक्रेन के राष्ट्रपति ने हर बार अमरिका की भाषा बोलनी शुरू कर दी और बाहरी राष्ट्रों से हथियारों की सहायता माँगनी आरम्भ कर दी। जिन्हें बातचीत करनी हो वे हथियारों की नहीं समझौतों की बात करते हैं।

* इमरान खान के विरूद्ध अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा 31 मार्च तक टाल दी गई है।

खेल जगत

* आईपीएल के मुकाबले में पंजाब किंग्‍स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को पांच विकेट से हरा दिया

* पीवी सिंधू ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया

राज्य समाचार

* छत्तीसगढ़ में दो मालगाड़ियों की टक्कर,18 डिब्बे पटरी से उतर गए, किसी विशेष नुकसान की आशंका नहीं है

* श्रमिक संगठनों की 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल से केरल में जनजीवन प्रभावित

* 43 दिनों की श्री अमरनाथ जी की तीर्थयात्रा 30 जून से शुरू हो रही है

* वर्तमान युग में फिल्‍में सशक्‍त माध्‍यम हैं, जो भारत के संदेश को विश्‍व तक पहुंचा सकती हैं- डॉक्‍टर एल मुरूगन

* श्रमिक संगठनों की 48 घंटे की राष्‍ट्रव्‍यापी हडताल से केरल में जन-जीवन प्रभावित हुआ

व्यापार जगत

* बम्‍बई शेयर बाजार का सूचकांक 231 अंक उछल कर 57 हजार 593 पर बंद

मौसम

* देश के चार महानगरों के मौसम का हाल। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिन में तेज हवाएं चल सकती है। मुम्‍बई में आसमान साफ रहेगा। चेन्‍नई और कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाये रहने के आसार हैं। इन महानगरों में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button