Mandi/ Palampur/ Dharamshala

*पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने जताया विशवास एक दिन में सुधार देगी इस सडक की दुर्दशा को राधा स्वामी डेरे की संगत*

पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने जताया विशवास एक दिन में सुधार देगी इस सडक की दुर्दशा को राधा स्वामी डेरे की संगत :-
Bksood chief editor

परोर स्थित ओवरहेड रेलवे ब्रिज के नीचे गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग की कारगुजारी गत लंबे समय से चर्चाओं एवं विवादों में है ओर ऎसी कार्य प्रणाली से जनता बहुत परेशान है। । यहां से गुजरने वाले हर राहगीर का पारा इस सड़क की दुर्दशा को देखकर चौथे आसमान पर चढ़ जाता है । यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार का कहना है कि यहां पहुंच कर हर कोई नेशनल हाईवे अथारटी को कोसता नहीं थकता । वहीं कोसने वाला अपने व्यवहार के बारे में भी नहीं सोचता कि भारी-भरकम भागम भाग के चलते उसके जरा से भी ओवरटेक कर जाने पर दोनों तरफ लम्बी वाहनों की कतारों के बीच उसकी कथित लापरवाही के चलते घंटो जाम लग जाता है । पूर्व विधायक ने कहा कि मात्र सो मीटर के करीब लंबे इस टु लेन सड़क के एक तरफा भाग में कंक्रीट बिछा दी है जबकि दूसरे भाग में कंक्रीट बिछाई जा रही है। इस कंक्रीट के एक निर्धारित समय के भीतर पक्का होने का इन्तजार किये बिना ओर पुलिस द्वारा भी यहाँ अपने हाथ खडे दिये जाने पर वाहन चालकों ने वाहन चलाना शुरू कर दिये हैं । अव देखना है यहाँ पहले इस ओवरहेड ब्रिज के नीचे अंधाधुंध सडक की खुदाई कर सडक ओर पुल की ऊंचाई का लेबल नापा गया इससे काफी समय तक अत्याधिक ट्रैफिक बाधित एवं प्रभावित रही । उसके बाद यहाँ तारकोल विछाई गई जो थोड़े समय के भीतर ही उखड़ गई । उसके बाद अव इस तरह यह कंकरीट रोड कितने दिन चल पाएगा इसकी मजबूती का इन्तजार रहेगा । पूर्व विधायक ने रहस्योद्घाटन करते हुए कहा कि कोरोना महामारी संकट के चलते दो साल बाद 8-9 अप्रैल को विश्व विख्यात राधा स्वामी डेरे के प्रमुख परोर आ रहे हैं । ऎसे में इस डेरे की संगत का जटिल से जटिल काम करने , सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने व भारी भरकम भीड को नियन्त्रित करने में एक बहुत बड़ा मिसाल के रुप में उदाहरण दिया जाता है । पूर्व विधायक ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि लम्बे समय से सिर दर्द बने राष्ट्रीय राजमार्ग के इस छोटे से टुकड़े का संगत एक ही दिन में जीर्णोद्धार करेगी ।

Parveen Sharma Ex MLA
Palampur

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button