*मेले समृद्ध संस्कृति के परिचायक – रविंदर धीमान*
मेले समृद्ध संस्कृति के परिचायक – रविंदर धीमान
पालमपुर 01 अप्रैल – मेले मनोरंजन का साधन होने के साथ साथ हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक भी हैं। मेलों के आयोजन से लोगों में प्यार, सद्भावना, पारस्परिक सहयोग की भावना उत्पन्न होती है ।
यह विचार जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविंदर धीमान ने आज सलियाणा में पांच दिवसीय ज़िला स्तरीय छिंज मेले के समापन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि प्रत्येक परम्परा के साथ हमारा समृद्ध इतिहास जुड़ा है। मेलों में जहाँ पर मनोरंजन होता है वहीं पर आपसी भाईचारा भी बढ़ता है ।
विधायक ने आयोजकों को उत्सव के सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से जहाँ खेले व लोक संस्कृति संरक्षित हो रही है, वहीं नईं पीढ़ी को संस्कृति को जानने समझने का मौका भी मिल रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने विजेता , उपविजेता टीमों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राम रतन शर्मा, उपाध्यक्ष स्वरूप डोगरा ,मेला कमेटी अध्यक्ष डॉ अमित गुलेरिया, तहसीलदार पालमपुर सार्थक शर्मा, बीडीओ राजेश्वर भाटिया, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा आदित्य सूद , भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रकाश चंद ,महामंत्री राज वालिया, सचिव जन्म सिंह पठानिया, गड़ियाडा पंचायत की प्रधान सरिता कुमारी , सलियाना के प्रधान सुरेश कुमार, नरेंद्र धीमान, प्रकाश, हेमराज, जी एस कलसी, पूर्व प्रधान, श्रेष्ठा देवी जिला परिषद सुलक्षणा देवी, बीडीसी सदस्य अनुराधा शर्मा , आदर्श सूद, डॉक्टर अश्वनी,दीपक कुमार,केवल कृष्ण शर्मा,संतोष शर्मा, समस्त महिला मंडल विभागीय अधिकारी व कर्मचारी गणमान्य उपस्थित रहे।