ताजा खबरें

*Tricity times evening news bulletin ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार*

Tricity times evening news bulletin

ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
संकलन : नवल किशोर शर्मा

!!अमावस्या!!

01- अप्रैल- शुक्रवार

1) पीएम मोदी का परिक्षा पर चर्चा कार्यक्रम रहा बेहद सफल
15 लाख से भी अधिक छात्रों ने कराया था पंजीकरण ! देश के विभिन्न स्थानों के छात्रों संग हुए प्रधानमंत्री रूबरू

2) केंद्र सरकार ने खाद्य तेलों और तिलहनों के स्टॉक या भंडार रखने की सीमा को इस साल दिसंबर तक बढ़ा दिया है। सरकार ने खाद्य तेल-तिलहनों की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के मकसद से फैसला लिया है। इस संबंध में जारी आदेश एक अप्रैल से प्रभावी होगा

3) BJP केंद्रीय जांच एजेंसियों का कर रही बेजा इस्तेमाल, कांग्रेस ने की SC और बंबई HC से स्वत: संज्ञान लेने की मांग.

4) केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर वित्त मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना, मार्च का वेतन देने के बाद मिलेगा एरियर

5) सरकार ने प्राकृतिक गैस का दाम बढ़ाकर दोगुना से अधिक किया, बढ़ सकती हैं सीएनजी, पीएनजी की कीमतें

6) बीजेपी को रोकने के चक्कर में खुद को बर्बाद न करे कांग्रेस, महाराष्ट्र से सोनिया गांधी को लिखी गई एक और चिट्ठी

7) सीएम योगी की बड़ी घोषणा, 100 दिन में 10 हजार नौकरियां देगी यूपी सरकार

8) महाराष्ट्र में भी कोरोना से जुड़ीं सभी पाबंदियां खत्म कर दी गई हैं. महाराष्ट्र सरकार ने कैबिनेट की बैठक के बाद इसका फैसला लिया. हालांकि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को बहाल रखा गया है.

9) कयास : बिहार की सियासत से भरा सीएम नीतीश कुमार का मन.. बन सकते हैं उपराष्ट्रपति, कभी राज्यसभा न जाने का जिक्र किया तो छिड़ी चर्चा

10) राजस्थान: सरसों-चने की 1 अप्रेल से शुरू होगी खरीद, बनाए 1270 क्रय केंद्र, गहलोत सरकार ने तय किए रेट

11) “अब नहीं सुनाई देगी फोन पर कोरोना सलाह और कॉलर ट्यून, सरकार ने तुंरत बंद करने को कहा”

12) केंद्र का ‘भारी’ फैसला : आज से राजमार्गों पर सफर हुआ महंगा, एक तरफ के टोल टैक्स में 65 रुपये तक बढ़े

13) जेब खाली: आज से होम लोन के ब्याज पर अतिरिक्त टैक्स छूट खत्म, पीएफ खाते का नियम बदला, 800 दवाएं महंगी हुईं

14) बढ़ती मंहगाई से परेशान देश की सबसे बड़ी बिस्किट कंपनी, कहा-अब लिमिट से बाहर, बढ़ानी होगी कीमतें

15) इस्तीफा नहीं देंगे इमरान खान, रविवार को अविश्वास प्रस्ताव करेंगे सामना, बोले जो मेरे साथ क्रिकेट खेलते थे वो जानते हैं… मैं आखिरी बॉल तक लड़ता हूं”

16) रूसी सेना ने चेरनोबिल से बाहर निकलना शुरू कर दिया है. अमेरिका ने दावा किया है कि रूसी सेना ने चेरनोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट से बाहर निकलना शुरू कर दिया है.

17) आज नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम,11 दिनों में दूसरा मौका,पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं

विस्तृत समाचार

* पंजाब में उपभोक्ताओं को राहत बिजली दरों में नहीं हुई बढ़ोतरी

मोहाली : पंजाब राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा तारीख़ 31.03.2022 के आदेशों के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए टैरिफ/चार्जों वाले टैरिफ ऑर्डर जारी किए गए हैं। उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए टैरिफ के रेट में बढ़ोतरी नहीं की गई है। आयोग के अनुसार घोषित टैरिफ से पीएसपीएल को 36149.60 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा। आमदनी व खर्च में 88.05 करोड़ रुपये का अंतर है, जिसे 2023-24 के लिए समायोजित किया जाएगा।

आदेशों में, आयोग ने वित्तीय साल 2022-23 के लिए लागू टैरिफ/चार्जों समेत वित्तीय साल 2020-21 की तुलना, वित्तीय साल 2021-22 की सालाना कारगुज़ारी समीक्षा (ए.पी.आर.) और वित्तीय साल 2022-23 के लिए पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पी.एस.पी.सी.एल.) और पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमटिड (पी.एस.टी.सी.एल.) की ऐगरीगेट रैवेन्यू रिक्आरमैंट (ए.आर.आर.) निर्धारित की है। वित्तीय साल 2022-23 के लिए आयोग ने पी.एस.पी.सी.एल. का ए.आर.आर. 36237.65 करोड़ रुपए पर निर्धारित किया है, जिसमें पी.एस.टी.सी.एल. का 1492.56 करोड़ रुपए का ए.आर.आर. शामिल है, जिसकी टैरिफ के द्वारा वसूली की जाएगी। आयोग प्रयोग की संचालन कुशलता, प्रतिबद्धताओं और वृद्धि को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ताओं के हितों के प्रति सचेत है, जो इसकी राजस्व ज़रूरतों के बराबर है।
आयोग इस तथ्य से भी अवगत है कि राज्य और देश कोविड-19 महामारी के दो सालों के प्रभाव से उभर रहा है, जिसके नतीजे के तौर पर काफ़ी आर्थिक संकट पैदा हुआ है। इस तरह, सभी क्षेत्रों में स्थिरता ख़ास तौर पर आर्थिक तौर पर कमज़ोर क्षेत्र, कृषि, व्यापारिक उद्यमों और उद्योग जोकि सबसे अधिक रोजग़ार देने वाला सबसे बड़ा उपभोक्ता क्षेत्र है, को भी प्रयोग सम्बन्धी राजस्व ज़रूरतों को निर्धारित करते समय ध्यान में रखा गया है। आयोग ने प्रयोक्ताओं पर कोई अतिरिक्त बोझ डाले बिना प्रयोग के लिए एक व्यवहारिक राजस्व मॉडल तैयार करने की कोशिश की है।
ऐलान किए गए टैरिफ से नैट सरपल्स नियमित करन के बाद मौजूदा साल तक 36149.60 करोड़ के कुल राजस्व की उम्मीद है। 88.05 करोड़ रुपए के बकाया अंतर को वित्तीय साल 2023-24 के लिए टैरिफ के निर्धारण समय नियमित किया जाएगा।

इस प्रकार होगी बिजली की दरें:

दो किलोवाट तक

घरेलू यूनिट दर 1 से 100 3.49 रुपये

2 किलोवाट तक 101 से 300 5.84 रुपये

301 से अधिक 7.30 रुपये

2 से 7 किलोवाट तक

1 से 100 3.74 रुपये

101 से 300 5.84 रुपये

301 से अधिक 7.30 रुपये

7 से 50 किलोवाट तक

1 से 100 4.64 रुपये

101 से 300 6.50 रुपये

301 से अधिक 7.50 रुपये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button