Uncategorized

*Tricity Times evening news ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार*

ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार

 

संकलन : नवल किशोर शर्मा
प्रधान संवाददाता tct
1) चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, गुड़ी पड़वा की भी धूम, पीएम से लेकर सीएम तक ने दी बधाई

2) देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1260 नए केस सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत हो गई. कल कोरोना के 1335 केस दर्ज किए गए थे.

3) भारत ने कोरोना पर पाया काबू, वैज्ञानिक प्रज्ञा यादव ने कहा- ICMR ने इस लड़ाई में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

4) पीएम मोदी से मिले नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, सौर परियोजना को लेकर दोनों देशों में हुआ बड़ा समझौता

5) मोदी, देउबा ने नेपाल में रुपे भुगतान प्रणाली, भारत और नेपाल के बीच सीमा पार यात्री ट्रेन सेवाओं का किया उद्घाटन

6) भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतरिम व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर, पीएम मोदी बोले- द्विपक्षीय रिश्तों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण

7) केंद्र सरकार ने किसानों से एमएसपी समिति के लिए मांगे नाम,किसानों ने कहा सरकार ने उनके सवालों का नहीं दिया जवाब,ऐसे में एसकेएम नहीं भेजेगा सरकार को समिति के लिए नाम

8) चुनावी जीत के बाद पीएम मोदी ने पहनी थी जो भगवा टोपी – अब उसी टोपी में नजर आएंगे भाजपा सांसद

9) हथियारों के लिए दूसरों के भरोसे नहीं रह सकता भारत, बनना होगा आत्मनिर्भर – राजनाथ सिंह

10) हमने किया इंसेफेलाइटिस का पूरी तरह खात्मा, अब किसी भी संचारी रोग को टिकने नहीं देंगे : योगी आदित्यनाथ

11) पंजाब में जो सरकार आई है ये ‘बच्चा पार्टी’ है, पंजाब सरकार के दूध के दांत भी नहीं टूटे हैं – अनिल विज

12) चंडीगढ़ पर दावेदारी: पंजाब सरकार के दावे पर भड़के हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, कहा-बच्चा पार्टी(आम आदमी) को मुद्दों की पूरी जानकारी नहीं

13) राजस्थान: कांग्रेस नेता का अपनी ही सरकार पर तंज, बोले- जिन्हें पायजामे का नाड़ा बांधने नहीं आता वे मंत्री बन गए

14) गुजरात: नींबू की महंगाई ने खट्टा किया मन, 200 रुपये किलो तक पहुंचा रेट, 10 रुपये में बिक रहा एक

15) एक दिन की राहत के बाद शनिवार को फिर पेट्रोल- डीजल की कीमत में 80 पैसे का उछाल

16) पड़ोसी देश के दर्द पर भारत का मरहम: श्रीलंका के लिए रवाना किया 40000 टन चावल, खाने का संकट जल्द होगा दूर,श्रीलंका को दिवालिया होने से बचाने के लिए कई देश आगे आए हैं लेकिन भारत इसमें सबसे अधिक भूमिका निभा रहा है

17) आर्थिक संकट से बेकाबू हुए हालात, श्रीलंका में राष्ट्रपति ने किया आपातकाल का ऐलान, हिंसा-हंगामा जारी

18) दिल्ली:गर्मी ने तोड़ा 121 सालों का रिकॉर्ड, मौसम विभाग बोला- लू और तपन से नहीं मिलेगी राहत।

20) हिमाचल प्रदेश को मिलेंगे 3 नए इलेक्ट्रॉनिक उद्योग, होगा 600 करोड़ का निवेश

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button