*3 जनवरी को दो साल पूरे कर चुके अनुबंध कर्मचारियों को उच्च वेतनमान, राइडर खत्म जयराम सरकार की घोषणा*
सभी सरकारी विभागों में 3 जनवरी को दो साल पूरे कर चुके अनुबंध कर्मचारियों को उच्च वेतनमान मिलेगा। जेओआईटी को भी दो साल पूरे होने पर लिपिक का उच्च वेतनमान दिया जाएगा। इस फैसले से सरकार ने कर्मचारियों को लुभाने की कोशिश की है।
पिछले काफी अर्से से हिमाचल के कर्मचारी इस मांग को लेकर कर्मचारी काफी आशावादी थे कि सरकार उनकी मांग मान लेगी ।हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की ओर से पीटरहॉफ में आयोजित मुख्यमंत्री सम्मान समारोह में सीएम जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों के लिए दो बड़ी घोषणाएं की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घोषणा की है कि सभी सरकारी विभागों में 3 जनवरी को दो साल पूरे कर चुके अनुबंध कर्मचारियों को उच्च वेतनमान मिलेगा।
इसके साथ ही राइडर खत्म हो जाएगा। इसके अलावा सभी विभागों में लगे जेओआईटी को भी दो साल पूरे होने पर लिपिक का उच्च वेतनमान दिया जाएगा। ये दोनों घोषणाएं होते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पक्ष में नारे गूंजने लगे। कर्मचारी नेताओं ने जयराम ठाकुर का आभार जताया तथा कहा कि यह कर्मचारियों की जीत है