Morning news

*Tricity times morning news bulletin 18 February 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 18 February 2023

Tct chief editor

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 18 फरवरी, 2023 शनिवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि हैफाल्गुन कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, माघ |आज है प्रदोष व्रत, महाशिवरात्रि

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) एक ही प्रोडक्ट का रिलॉन्च…’, पीएम मोदी का राहुल गांधी पर पर तंज, भ्रष्टाचार का भी किया जिक्र

2) पीएम मोदी ने दावा किया कि उनकी सरकार आने के बाद भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है, लेकिन 2014 से पहले सिर्फ एक ही परिवार का ध्यान रखा गया था. राजीव गांधी कहते थे कि एक रुपया भेजा जाता है तो 15 पैसे पहुंचते हैं. सोचिए उनके हिसाब से सोचा जाए तो हमने 85 फीसदी पैसा बचाया
3) पीएम मोदी ने दावा किया कि साल 2014 में देश में 100 से ज्यादा ऐसे जिले थे,जिन्हें बहुत ही पिछड़ा माना जाता था. हमने पिछड़े जिलों के इस कॉन्सेप्ट को रिइमेजिन किया. 9 सालों में साढ़े तीन लाख किलोमीटर गांवों में रोड बनाए गए. यह सारा हिसाब पिछले नौ साल का है. तीन करोड़ गरीब परिवारों को घर दिए हैं.

4) पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग गरीबी हटाओ की बातें भले करते थे, लेकिन सच्चाई ये थी कि पहले गरीबों को देश पर बोझ समझा जाता था. हमारा फोकस गरीबों का सशक्तिकरण करने पर है, ताकि वे देश की तेज ग्रोथ में अपनी पूरी क्षमता के साथ देश के विकास में योगदान कर सकें

5) अडानी केस: ‘सीलबंद लिफाफे में नहीं लेंगे सुझाव’, केंद्र से बोला SC, प्रशांत भूषण ने सुझाए नाम तो बेंच ने कहा- आपकी भी नहीं सुनेंगे

6) राहुल गांधी का आरोप, कहा- केंद्र की दमनकारी नीतियों का शिकार बनती जा रही है मनरेगा.

7) ‘रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच स्वदेश सुरक्षित लौटे भारतीय, पीएम मोदी ने ऑपरेशन गंगा से अंसभव को किया संभव:मंत्री अनुराग ठाकुर

8) शिंदे गुट को ‘शिवसेना’ का नाम और ‘तीर-कमान’ चुनाव चिह्न मिला, चुनाव आयोग का फैसला

9) विधायकों को खरीदकर कोई भी पूंजीपति बन सकता है CM, उद्धव बोले- चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती

10) हम नया चिह्न लेकर जाएंगे, फिर यही शिवसेना खड़ी करके दिखाएंगे’, चुनाव आयोग के फैसले पर संजय राउत का बयान

11) चुनाव आयोग के फैसले के बाद पार्टी के कार्यालयों से लेकर पार्टी से जुड़े सभी संसाधनों को लेकर भी लड़ाई शुरू हो सकती है। शिवसेना भवन को लेकर भी शिंदे गुट अब अपना अधिकार जता सकता है

12) शिवसेना पर फैसले का एन टी रामाराव कनेक्शन, जब ससुर की पार्टी पर दामाद चंद्रबाबू नायडू ने कर लिया कब्जा, रामाराव जैसा उद्धव का हाल

13) दिल्ली मेयर चुनाव: मनोनीत पार्षद नहीं डाल सकेंगे वोट, सुप्रीम कोर्ट का फैसला, AAP को मिली बड़ी राहत

14) RBI ने 2023 को बताया चुनौतीपूर्ण साल, वैश्विक विकास धीमा रहने का जताया अनुमान

15) आजम खान के बाद बेटे अब्दुल्ला से भी छिना वोट देने का अधिकार, वोटर लिस्ट से नाम काटने का आदेश

16) राजस्थान:सीएम फेस पर पायलट खेमा एक्टिव,बिना सचिन वापसी नहीं करेगी कांग्रेस?
17) फोन टैपिंग मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को कोर्ट से राहत, नहीं देना होगा वॉइस सैंपल
18) यात्री ध्यान दें: रेल्वे के कामकाज से कोटा से गुजरने वाली 18- से 20 फरवरी तक ट्रेनों को किया गया रद्द, कई का बदला रूट
19) पाकिस्तान के कराची में पुलिस मुख्यालय पर हमला, 2 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी
20) IPL 2023: गुजरात-चेन्नई के बीच 31 मार्च को पहला मुकाबला; 28 मई को अहमदाबाद में फाइनल

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

शिवरात्रि के महापर्व पर ट्राइसिटी टाइम्स की तरफ से आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

*सोलन शिव रात्रि विशेष*जटोली शिव मंदिर का इतिहास*

*सोलन शिव रात्रि विशेष*जटोली शिव मंदिर का इतिहास*

*शिवरात्रि विशेष:- पुरातन शिव मंदिर धाम बैजनाथ*

*शिवरात्रि विशेष:- पुरातन शिव मंदिर धाम बैजनाथ*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button