Mandi/ Palampur/ Dharamshala

*पंजाब दिल्ली से भ्रष्टाचार खत्म अब हिमाचल की बारी अरविंद केजरीवाल*

Anil sood Sr.Executive Editor

आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो केजरीवाल ने कहा कि 20 दिन में पंजाब में भ्रष्टाचार खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि अगर आपको विश्वास नहीं हो रहा है तो आप अपने रिश्तेदार या दोस्त को फोन करके पूछ सकते हैं कि पंजाब में क्या कोई अब रिश्वत मांग रहा है सभी का जवाब नहीं आएगा कि अब पंजाब में कोई भी रिश्वत नहीं ले सकता और ना कोई मांग रहा है । जो पैसा खाएगा, सीधा जेल जाएगा। अब हिमाचल में भ्रष्टाचार खत्म होगा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने तिरंगा यात्रा निकाल कर प्रदेश में चुनावी हुंकार भरी। रैली में भारी लोगों ने भाग लिया तथा तेरी मंच पर इतना अधिक जनसैलाब बहुत समय बाद देखा गया दिल्ली के CM केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान रोड शो के लिए तैयार विशेष ट्रक पर खड़े हुए और उनका काफिला न्यू विक्टोरिया पुल से ऐतिहासिक सेरी मंच पर पहुंचा।
सेरी मंच से अरविंद केजरीवाल ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली और पंजाब में आप ने सरकार बनाकर भ्रष्टाचार मिटा दिया है। अब हिमाचल की बारी। उन्होंने कहा कि हिमाचल की राजनीतिक पार्टियां यानी भाजपा और कांग्रेस बार-बार कह रही है कि हिमाचल में कोई तीसरी शक्ति नहीं है जिसका सीधा सा मतलब है कि वह आप की होने वाली मौजूदगी से डर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button