*Tricity times evening news bulletin 06 April 2022 ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार 06 अप्रैल 2022*
Tricity times evening news bulletin 06 April 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
06 अप्रैल 2022
संकलन : नवल किशोर शर्मा
प्रधान संवाददाता tct
1) बीजेपी स्थापना दिवस का जश्न आज पूरी धूमधाम से मनाया गया, संगठन के विस्तार को गति देने के लिए धार्मिक जागृति का सहारा लेगी भाजपा । दलितों के अधिकारों की रक्षा तथा उन्हें संगठन से जोड़ने का लिया गया फैसला
2) केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया कि राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की तरफ से कोविड महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कोरोना की वजह से देश में कुल 521358 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
3) केंद्र सरकार ने फिर कहा, कोरोना महामारी के दौरान आक्सीजन की कमी से नहीं गई किसी मरीज की जान
4) लोकसभा के बाद राज्यसभा में पारित हुआ नगर निगम संशोधन विधेयक, केंद्र को मिलेंगी कई शक्तियां
5) राज्यसभा में कांग्रेस, AAP पर बरसे अमित शाह, बोले- आपातकाल में किशोर कुमार के गीतों पर भी लगा दी थी रोक
6) तेल की बढ़ती कीमतों की सरकार ने ऐसी वजह बताई जैसी बच्चा फेल होने के बाद मां-बाप को बताता है,मैं ही फेल नहीं हुआ, दस बच्चों का नाम गिनाकर कहता ये भी फेल हो गया, वो भी फेल हो गया। कुछ ऐसा ही कल लोकसभा में देखने को मिला।
7) पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि बाकी देशों के मुकाबले भारत में तेल की कीमतें पांच फीसदी भी नहीं बढ़ी। पुरी ने बाकी देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि ब्रिटेन, अमेरिका, जर्मनी और फ्रांस में तेल की कीमतें 50 फीसदी तक बढ़ चुकी है
8) Ukraine crisis के दौरान संवेदनशील सरकार की तरह काम किया, सफलतम निकासी अभियान पूरा किया : सिंधिया
9) महंगाई पर संसद में चर्चा होने की संभावना नहीं, लोकसभा में सरकार और विपक्ष के बीच नहीं बन पाई सहमति
10) आंदोलन की तैयारी : राकेश टिकैत बोले- सरकार ने तोड़ा वादा, सड़कों पर उतरने के लिए तैयार रहें किसान
11) ईडी की कार्रवाई के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत बोले, क्या मैं विजय माल्या हूं.
12) उत्तर प्रदेश :इंसानियत फिर शर्मसार! एंबुलेंस नहीं मिली तो बीमार पत्नी को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स; जांच के आदेश
13) हिमाचल प्रदेश के मंडी में आज,आम आदमी पार्टी की विशाल रैली, शामिल होंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान
14) रूस का दावा: बूचा में हमने नहीं किया नरसंहार, वीडियो पेश कर कहा- फर्जी है पूरा मामला
15) आर्थिक संकट की ओर बढ़ रहा पाकिस्तान, डॉलर के मुकाबले पाक रुपये में दर्ज हुई रिकॉर्ड गिरावट
16) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में आ गई है. जहां फॉरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर ने हिन्दू देवी देवताओं को लेकर विवादित टिप्पणी की है. इसके बाद उन पर FIR दर्ज कर ली गई है. अलीगढ़ में सिविल लाइन इलाके के CO श्वेताभ पांडे ने बताया कि सहायक प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार द्वारा अपनी कक्षा में प्रस्तुत किए गए पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली भाषा का इस्तेमाल हुआ. उनके ख़िलाफ़ IPC की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत FIR दर्ज़ की गई है.
17) पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगी आग,अब तक सिर्फ 16 दिन में 10 रुपये महंगा हो गया तेल
सोना – १४५= ५१,३८८
चांदी – ९५= ६६,२००