ChandigarhHaryanaHimachalJ & KMohaliPanchkulaPunjabSocial and cultural
*बिना आवाज़ के बोलती है सोनम सोई की पेंटिंग्स*
बिना आवाज़ के बोलती है सोनम की पेंटिंग्स

हिमाचल की बेटी जिसका जन्म कंडाघाट में स्वर्गीय अनिल सूद तथा श्रीमती नीलम सूद के घर में हुआ पारिवारिक परिवेश और परवरिश बहुत ही उम्दा व शानदार। मम्मी पापा की तीन लाडली बेटियाँ , पापा को अपनी जान से भी प्यारी थी यह तीन कोहिनूर हीरे सी तराशी गई बेटियां ,परंतु किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और पापा की जरूरत भगवान को आन पड़ी और वह उनके चरणों की सेवा में लीन हो गए, मम्मी जिनके कंधों पर तीन बेटियों का पालन पोषण आन पड़ा, उन्होंने अपनी मेहनत लग्न ऒर पारिवारिक संस्कारों से कभी भी पापा की कमी अपनी बेटियों को महसूस नहीं होने दी ।

फैक्ट्री का सारा कारोबार संभाल कर परिवार का पालन पोषण बहुत अच्छे ढंग से किया ,मम्मी के चेहरे पर कभी झुंझलाहट या उदासी की लकीरे नहीं देखी गई ,वह हमेशा हमारे सामने मुस्कुराती रही और जीवन की सबसे बड़ी कमी को हमसे छुपाते रहीं, उन्होंने कभी भी पापा के जाने का दुःख या कमी अपने चेहरे पर नहीं लाया ।

She is a tremendous artist