हिमाचल की बेटी जिसका जन्म कंडाघाट में स्वर्गीय अनिल सूद तथा श्रीमती नीलम सूद के घर में हुआ पारिवारिक परिवेश और परवरिश बहुत ही उम्दा व शानदार। मम्मी पापा की तीन लाडली बेटियाँ , पापा को अपनी जान से भी प्यारी थी यह तीन कोहिनूर हीरे सी तराशी गई बेटियां ,परंतु किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और पापा की जरूरत भगवान को आन पड़ी और वह उनके चरणों की सेवा में लीन हो गए, मम्मी जिनके कंधों पर तीन बेटियों का पालन पोषण आन पड़ा, उन्होंने अपनी मेहनत लग्न ऒर पारिवारिक संस्कारों से कभी भी पापा की कमी अपनी बेटियों को महसूस नहीं होने दी ।
फैक्ट्री का सारा कारोबार संभाल कर परिवार का पालन पोषण बहुत अच्छे ढंग से किया ,मम्मी के चेहरे पर कभी झुंझलाहट या उदासी की लकीरे नहीं देखी गई ,वह हमेशा हमारे सामने मुस्कुराती रही और जीवन की सबसे बड़ी कमी को हमसे छुपाते रहीं, उन्होंने कभी भी पापा के जाने का दुःख या कमी अपने चेहरे पर नहीं लाया ।
यही कारण रहा कि मम्मी के इतने अच्छे लालन-पालन के कारण हम तीनों बहनों आज इस मुकाम पर पहुंची हैं की हमारे मम्मी गर्व से कहती हैं कि यह हमारी बेटियां हैं
-सोनम
कुछ लोगों में कला जन्म से ही समाहित होती है, उसे अभिव्यक्त और उजागर करने के लिए उस व्यक्ति के परिवार के प्रोत्साहन एवं सहयोग की आवश्यकता होती है। अपनी मेहनत और लगन से विपरीत परिस्थितियों में भी इंसान कामयाबी की बुलंदियों को छू सकता है यह साबित कर दिखाया है सोनम सोई ने। सोनम सोई हालांकि हिमाचल से हैं परंतु पहले वह पंचकूला में रहती थी और अब उन्होंने मोहाली शिफ्ट किया है तथा अपनी पेंटिंग को यहां पर भी जारी रखे हुए हैं।
सोनम बहुत ही अच्छी कलाकार है तथा उनकी आर्ट गैलरी में बहुत सी बढ़िया एवं उम्दा पेंटिंग्स रखी गई हैं। इन पेन्टिंग्स का सिंहावलोकन करने से ऐसा लगता है कि यह पेंटिंग अभी बोल पड़ेगी। उनके द्वारा तस्वीरों में जान डाल दी गई है केवल जुबान नहीं डाली जा सकी। सोनम सोई को बचपन से ही आर्ट एंड क्राफ्ट में रुचि थी तथा वह स्कूल समय से ही पेंटिंग्स बनाती थी। उनकी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी भी कई बार लग चुकी है जिसमें जानी-मानी हस्तियों ने इनकी पेंटिंग को बहुत सराहा तथा इनाम दिए हैं।
सोनम सोई का सपना है कि उनकी पेंटिंग्स को किसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शनी में शामिल किया जाए ताकि उनकी कला को पहचान मिल सके। उन्होंने कहा कि उनके पास इस तरह की पेंटिंग की बहुत सारी क्लेक्शन है जिसे किसी उचित प्लेटफार्म की तलाश है।
सोई का कहना है कि अगर कोई पारखी उनकी पेंटिंग्स को उचित स्थान दे, तो उनकी कला में और भी निखार आ सकता है। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही कुछ महान हस्तियों के पोर्ट्रेट बनाएंगी जिसमें मोदी, अमित शाह, हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर तथा पंजाब हिमाचल यूपी के मुख्यमंत्री आदि शामिल हैं।
सोनम सोई सचमुच में एक ऐसी चित्रकार हैं जिनकी कला की जितनी तारीफ की जाए कम है , सचमुच इन तीनों चित्रों को देख कर शक की कोई गुंजाइश ही नहीं कि नजर मिलते ही ये बोलने लग पड़ेंगी ,
बस यही तो कलाकार की कला की खासियत है बारीकी है ,
अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में इनके पेंटिंग्स आज नहीं तो कल जरूर शामिल होंगी , tricity times अपनी शुभकामनाएं सोनम सोई को प्रेषित करते हैं👍
She is a tremendous artist