Uncategorized

*Tricity times after noon news bulletin 07 April 2022*

Tricity times after noon news bulletin 07 April 2022
ट्राई सिटी टाइम्स बाद दोपहर  समाचार
आज 07 अप्रैल, 2022 गुरुवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
प्रधान संवाददाता tct
हिमाचल प्रदेश समाचार

1)स्वास्थ्य विभाग का अहम निर्णय : हिमाचल प्रदेश की प्रत्येक महिला के खून की जांच होगी

हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाल ही में हीमोग्लोबिन मीटर को लेकर टेंडर आमंत्रित किए थे। इसमें सात बड़ी कंपनियों ने भाग लिया और बुधवार को स्वास्थ्य निदेशालय में कंपनियों की बोली के लिफाफे खोले गए !
हिमाचल प्रदेश में अब सभी महिलाओं, युवतियों, अधेड़ावस्था की महिलाओं के खून की जांच बाकायदा व्यवस्थित तरीके से की जाएगी । प्रदेश सरकार पिछले तीन वर्षों से महिलाओं के एनीमिया पर शोध कर रही थी और विभिन्न अस्पतालों के डाटा का गहन अध्ययन करने के पश्चात्‌ यह पाया गया कि अधिकांश महिलाओं के विभिन्न रोगों की वास्तविक वज़ह खून की कमी से शुरू हुई और बाद में रोग का रूप धारण कर गई! इसलिए प्रदेश को एनीमिया मुक्त करने के लिए सरकार यह सार्थक पहल करने जा रही है। आशा वर्करों को इस काम का जिम्मा सौंपा जाएगा । यह आशा वर्कर घर-घर जाकर महिलाओं के खून की जांच करेंगी। इन वर्करों को सरकार की ओर से हीमोग्लोबिन के उन्नत मीटर उपलब्ध कराए जाएंगे। अगर महिलाएं एनीमिक पाई जाती हैं तो उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया जाएगा। डाक्टरों की मानें तो हिमाचल में महिलाओं और युवतियों का एचबी 12 से 14 के बीच होना चाहिए।

गुरुवार, दोपहर 07 अप्रैल 2022 के मुख्य सामाचार

* रूस को मानवाधिकार परिषद से निकालने की तैयारी! , UNGA में आज रूस के खिलाफ होगी वोटिंग

* फिलीपीन के साथ ब्रह्मोस सौदा द्विपक्षीय ; रूस पर प्रतिबंधों से प्रभावित नहीं होगा : भारतीय राजदूत

* राजनाथ सिंह ने वायु सेना के शीर्ष कमांडरों को संबोधित किया, उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं की मौजूदा चुनौतियों के बारे में की बात

* राहुल गांधी ने नगालैंड के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की, संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई

* पुलिस को दोषी के जैविक नमूने एकत्र करने की अनुमति देने वाला विधेयक असंवैधानिक : चिदंबरम

* ‘द कश्मीर फाइल्स‘ पर बयान देकर बुरे फंसे दिल्ली CM, ‘रोड़ शो’ के दौरान लोगों ने कहा- ‘केजरीवाल Go Back’

* ‘संविधान मुझे मांस खाने की अनुमति देता है’ नवरात्रि के दौरान मीट बैन पर भड़की TMC सांसद महुआ मोइत्रा

* गोरखनाथ मंदिर अटैक: आरोपी मुर्तजा की पत्नी ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा, जांच एजेंसी हैरान

* एक विदेश मंत्री हमें दो प्लेन बताकर गर्व कर रहे थे, हमने 90 बताया तो हैरान रह गए; जयशंकर ने संसद में बताई वो बात

* स्टूडेंट बस पर बैठ गए थे तभी शुरू हो गई थी फायरिंग, पीएम मोदी ने घुमाया फोन और रुक गई गोलीबारी, जयशंकर ने बताया वो खौफनाक पल

* मादक पदार्थों की तस्करी और आपूर्ति के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है सरकार: शाह

* स्ट्रॉली बैग में छिपाई थी 89 करोड़ की कोकीन, दिल्ली एयरपोर्ट पर लाइबेरिया का शख्स अरेस्ट

* पुलिसकर्मी को कार की बोनट पर घसीटा, गुजरात में AAP नेता हुआ गिरफ्तार

* खून के बाद पहली बार जीवित इंसान के फेफड़ों में मिला प्लास्टिक, टेंशन में आए वैज्ञानिक

* Tata Curvv EV: टाटा ने पेश की नई इलेक्ट्रिक कार कर्व ईवी, सिंगल चार्ज में चलेगी 500 किमी!

* मुश्किल में श्रीलंका की मदद कर रहा भारत, 24 घंटे में भेजे 36,000 मिट्रिक टन पेट्रोल और 40,000 मिट्रिक टन डीजल

* स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस XE का पहले केस की बात नकारी, कहा – मैच नहीं कर रही जीनोमिक संरचना

* संजय राउत की संपत्ति कुर्क करना अन्याय, संसद में मोदी से मुलाकात के बाद बोले शरद पवार

* शोपियां में आतंकी और सुरक्षाबल आमने-सामने, 15 घंटे में दूसरी मुठभेड़

* दो कारों की भिड़ंत में 4 लोग जिंदा जले:झालावाड़ में हाईवे पर आमने-सामने की टक्कर, भाई-बहन सहित तीन गंभीर रूप से घायल

* KKR vs MI: कोलकाता ने मुंबई को पांच विकेट से हराया, 16वें ओवर में 35 रन जड़ पैट कमिंस ने दिलाई आसान जीत

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button