Himachal

*Tricity times evening news bulletin 08 April 2022 ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार*

Tricity times evening news bulletin 08 April 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
संकलन : नवल किशोर शर्मा

 

1) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर जाएंगे अमेरिका, दोनों देशों के बीच अगले हफ्ते होगी टू प्लस टू वार्ता

2) आर्थिक समीक्षा: वैश्विक चुनौतियों का अर्थव्यवस्था पर कम होगा असर, वित्त मंत्रालय ने कहा- गति शक्ति और पीएलआई से मिलेगी मदद

3) UNHRC से बाहर किया गया रूस, भारत समेत 58 देश रहे वोटिंग से दूर, 24 देशों ने प्रस्‍ताव के खिलाफ, 93 ने पक्ष में किया वोट

4) बिहार MLC चुनाव : सभी 24 सीटों के आए नतीजे, भाजपा ने सबसे ज्यादा 7 सीटों पर जमाया कब्जा, जदयू पर भारी पड़ी राजद, कांग्रेस का भी खुला खाता

5) हर समस्या का समाधान सुप्रीम कोर्ट को ही करना है तो लोकसभा- राज्यसभा की क्या जरूरत?- चीफ जस्टिस

6) पोलियो से कोरोना तक भारत ने स्थापित किए नए कीर्तिमान, आयुष्मान भारत के तहत 3.11 करोड़ नागरिकों को दी जा रहीं स्वास्थ्य सेवाएं

7) जयपुर: पायलट और गहलोत के बीच की दूरियां फिर हुई उजागर, कांग्रेस के महंगाई मुक्त भारत अभियान में नहीं पहुंचे CM

8) राजस्थान के करौली जिले में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। 10 अप्रैल तक कर्फ्यू और इंटरनेट बंद रहेगा। प्रशासन ने आज गुरुवार को कर्फ्यू में 2 घंटे तक की छूट दी। बाजार खुले और लोगों ने आवश्यक चीजें खरीदी।

9) अयोध्या में श्रीराम मन्दिर के साथ 2023 में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की सेवाएं होंगी शुरू : सीएम योगी.

10) बड़े फेरबदल से पहले आंध्र प्रदेश के सभी 24 मंत्रियों ने सीएम जगनमोहन रेड्डी को सौंपा इस्तीफा

11) भाजपा ने युद्ध की घोषणा कर दी है, पर एमवीए पूरी तरह से एकजुट – संजय राउत

12) मई में और सताएगी कच्चे तेल की गर्मी, पेट्रोल-डीजल के सस्ते होने की उम्मीद कम

13) तेल कंपनियों की तरफ से आज दूसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है

14) सुप्रीम कोर्ट से इमरान खान को झटका, कहा- डिप्टी स्पीकर का फैसला गैर संवैधानिक है,अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे इमरान खान, 9 अप्रैल को होगी वोटिंग

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button