*Tricity times morning news bulletin 13 April 2022*
Tricity times morning news bulletin 13 April 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 13 अप्रैल, 2022 बुधवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है |
संकलन :नवल किशोर शर्मा
हिमाचल प्रदेश के वन विभाग की टीम ने हिमाचल-पंजाब सीमा पर पंडोगा बैरियर में सोमवार सुबह सुबह अवैध लकड़ी से लदी सात महिन्द्रा ट्राला जीपों को पकड़ा है।
विभागीय टीम ने इन वाहनों को जब्त कर के हिमाचल वन विभाग के घंडावल स्टोर में भेज दिया है। पुलिस में भी इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस के साथ वन विभाग के अधिकारी भी इस मामले में गहन जांच कर रहे हैं।
अब तक जुटाई गई जानकारी के अनुसार अंधेरे का लाभ उठाकर शातिर तस्कर सात मालवाहक वाहनों में अवैध रूप से लकड़ी को हिमाचल प्रदेश से पंजाब की तरफ ले जाने की फिराक में थे। इस बीच पंडोगा में मुस्तैदी से मौजूद वन विभाग की इस टीम ने सुबह लगभग सवा चार बजे जांच पड़ताल के लिए वाहनों को रुकवा लिया। वन विभाग के अधिकारियों को वाहन चालक आवश्यक दस्तावेज पेश नहीं कर पाए।
2) जिला कांगड़ा (सूत्र) क्राइम : फिल्मी अंदाज में वेश्यावृत्ति का धन्धा चलाने वाले दुस्साहसी धर दबोचे :
हिमाचल प्रदेश पुलिस की स्पेशल टीम ने इंदौरा तहसील के डमटाल स्थित होटल में स्थित वेश्यालय पर छापा मारकर कुल मिलाकर पांच युवतियां आजाद कराने में सफ़लता प्राप्त की है !
उस क्षेत्र के लोग अवाक हैं क्योंकि इस तरह की घटनाएं उन्होंने आज तक केवल क्राइम पेट्रोल या सावधान इंडिया जैसे टीवी धारावाहिको या फिर फ़िल्मों में ही देखी सुनी थीं !
दरअसल उक्त होटल के मालिकान एक बाप और दो बेटे इस रैकेट का संचालन करते थे!
ये शातिर युवतियों को अपने थ्री स्टार होटल में रिसेप्शन की जॉब देने का झांसा दिया करते थे और फिर जबरन देह व्यापार के दलदल में धकेल कर मोटा पैसा कमाते थे!
अब की बार 27 वर्षीय युवती ने होटल मालिक जनक राज और उसके दोनों बेटों आकाश और विजय के खिलाफ जिस्मफरोशी का धंधा करवाने का आरोप लगाया । युवती ने कहा कि वह गुड़गांव में रियल एस्टेट के क्षेत्र में कार्य कर रही थी। तभी उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि आपका नंबर जॉब डॉट कॉम वेबसाइट से लिया गया है और आपका चुनाव लुभावने वेतनमान पर हो गया है।
फोन पर युवती को होटल में बतौर रिसेप्शन में अच्छे वेतन के साथ नौकरी देने की पेशकश की गई। इसके बाद युवती गुड़गांव से पठानकोट चक्की पुल पर अप्रैल की 10 तारीख को सुबह पहुंच गई। पठानकोट पहुंचने के बाद बाइक पर सवार एक युवक युवती को मिला और उसे होटल तक पहुंचाने की बात करते हुए अपनी बाइक पर बिठाकर डमटाल की पहाड़ियों पर स्थित होटल में ले गया।
जहां उसे आज के दिन आराम करने के लिए कहा गया और अगले दिन appointment देने की बात कही गई! युवती द्वारा शक होने पर उसने अपने घरवालों को सूचित किया जिस पर घर वालों द्वारा धर्मशाला पुलिस के अधिकारियों के संज्ञान में मामला लाया गया और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम गठित कर के होटल पर छापा मार दिया और युवती को होटल के बेसमेंट से आजाद करा लिया और साथ ही युवती की निशानदेही पर चार अन्य अभागी लड़कियों को भी आजादी मिल गई। आरोपियों को इंदौरा न्यायालय में पेश किया जाएगा
3) बिलासपुर का एम्स जून 2022 मे हो जाएगा पूरी तरह फंक्शनल:
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) कोठीपुरा में जून से मरीजों को पूरी तरह इलाज मिलना शुरू हो जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में इन पेशेंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) का शुभारंभ करे देंगे । शुभारंभ वर्चुअल होगा या ऑफलाइन, इस पर अभी घोषणा होनी बाकी है और प्रधान मंत्री की व्यस्तता के अनुसार घोषित होना है। जून में opd चलेंगी और भर्ती होने वाले रोगियों के लिए अगस्त से एम्स पूरी तरह से संचालित हो जाएगा!
एम्स के निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में नड्डा ने कहा कि सितंबर से पहले एम्स के लिए अंडर पास बनाया जाएगा ताकि यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने। अंडर पास के लिए प्रदेश सरकार की स्वीकृति मिल गई है। नड्डा ने कहा कि एम्स के जो मानक पूर्व निर्धारित हैं, उनके साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
मुख्य समाचार
* भारत और अमरीका ने चौथी टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता में क्षेत्रीय स्थिरता और कानून के शासन को बढ़ावा देने के संकल्प को दोहराया
* सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकारिता क्षेत्र में छोटे किसानों के विश्वास को बढ़ाने के लिए पारदर्शिता की आवश्यकता पर ज़ोर दिया
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा – भारत 18 वर्ष से अधिक उम्र के 97 प्रतिशत लोगों को कोविडरोधी पहला टीका लगाने वाला दुनिया का एकमात्र देश बना
* केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पेंशनभोगियों और सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो पोर्टल स्थापित करने की घोषणा की
* उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत, 36 सीटों में से नौ निर्विरोध सहित 33 सीटें जीतीं, अखिलेश की पार्टी सपा का हुआ सूपड़ा साफ
* आईपीएल 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 23 रनों से हराया
राष्ट्रीय
* अंतर-मंत्रालयी समन्वय समूह ने भारत के पड़ोसियों के साथ बेहतर संपर्क के लिए व्यापक दिशा प्रदान की है : अरिंदम बागची
* क्वाड वैक्सीन साझेदारी के अंतर्गत कोविड टीकों की पहली डिलीवरी कंबोडिया में की गई
* विश्वविद्यालय अनुदान आयोग छात्रों को एक साथ दो पूर्णकालिक डिग्री कार्यक्रम की अनुमति देने जा रहा है
* भारत और ब्रिटेन ने साइबर सुरक्षा पर द्विपक्षीय भागीदारी का स्वागत किया
* केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता-जिज्ञासा का शुभारंभ किया
अंतरराष्ट्रीय
* चीन के शंघाई में कुछ क्षेत्रों में आज कड़े लॉकडाउन में ढील
* कल अंतर्राष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस मनाया गया
राज्य समाचार
* नागर विमानन मंत्रालय इस वर्ष देश में 107 अतिरिक्त वाणिज्यिक विमानों का संचालन करने के लिए तैयार- ज्योतिरादित्य सिंधिया
* राजस्थान में बस और ट्रैक्टर के टकराने से 5 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल
* बिहार में बोचाहा विधानसभा सीट के उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी
* त्रिकूट पर्वत पर दुर्घटना के बाद रोपवे में फंसे पर्यटकों को बचाने का कार्य पूरा हो गया
व्यापार जगत
* बम्बई शेयर बाजार का सूचकांक 388 अंक लुढका
आज के मौसम का पूर्वानुमान
* दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं। मुम्बई में आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 21 और अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
* उत्तर भारत में श्रीनगर, जम्मू और मुजफ्फराबाद में आंशिक रूप से बादल छाये रहने और एक या दो स्थानों पर बौछारें पड़ सकती है। लेह और गिलगित में आमतौर पर बादल छाये रहने के आसार है। इन नगरों में तापमान 6 और 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
