*पाठकों के लेख: डॉक्टर लेखराज शर्मा का बहुत ही उत्तम सुझाव मुख्यमंत्री के नाम*
पाठकों के लेख :डॉक्टर लेखराज शर्मा द्वारा लिखा गया बहुत ही उत्तम सुझाव मुख्यमंत्री के नाम
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी की सभी घोषणाएं स्वागत योग्य हैं , आज उन्होंने पालमपुर हॉस्पिटल की नई बनी इमारत का भी उद्घाटन किया , विशेषज्ञ डाक्टर जिनके रिक्त पदों से जनता को मुश्किलों से दो चार होना पड़ रहा है शायद इसके विष्य में कोई आश्वासन नहीं दिया गया इसके लिए कई बार विभिन्न संगठनों या पत्रकारों द्वारा लोगों की अपील को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की गई , सूद साहब ! मैं आपके ट्राइसिटी टाइम्स के माध्यम से सरकार से एक अनुरोध करना चाहूंगा , इस विषय पर हम दोनों के बीच कुछ समय पहले बात भी हुई थी , हस्पताल में सबसे बड़ी दिक्कत पार्किंग की है और खास कर सीनियर सिटीजन के लिए तो ये समस्या किसी पहाड़ की ऊंचाई चढ़ने जैसी ही है , इसका एक बहुत अच्छा हल है हॉस्पिटल के गेट के सामने वेटनरी हॉस्पिटल जिसका अब इस भीड़ भरे बाजार में कोई ओचित्य नहीं है क्योंकि कोई भी अपने किसी भी बीमार पशु को इस भीड़ में निकाल कर इस हॉस्पिटल में लाने का जोखिम उठा कर अपने आपको असमर्थ ही पाएगा और एक या डेढ किलोमीटर की दूरी पर बहुत बड़ा हॉस्पिटल एवं वेटनरी कॉलेज भी है , अब ये एक हॉस्पिटल न होकर केवल एक दफ्तर ही लगता है , इस सफेद हाथी को पालने के बदले अगर इस बिल्डिंग को डिसमेंटल करके नीचे पार्किंग और ऊपर तीन या चार स्टोरी बाली मंजिल का निर्माण करके एक ऑफिस वेटनरी बालों को देकर बाकी दुकानें बना कर किराए पर दी जाएं तो सरकार को अच्छी आमदनी के साथ साथ पार्किंग की समस्या कुछ हद तक कम हो सकती है , ये पार्किंग सुबह से शाम पांच बजे तक केवल और केवल हॉस्पिटल में आने बालों के लिए ही हो शाम पांच बजे के बाद आम लोग भी इसका प्रयोग कर सकें , बाजार में आने वाले ग्राहकों के साथ साथ दुकानदारों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगी ,।
Dr.Lekh Raj Todi (Mardana khalet)