*Tricity times morning news bulletin 14 April 2022*
Tricity times morning news bulletin 14 April 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 अप्रैल, 2022 गुरुवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है
संकलन : नवल किशोर शर्मा
हिमाचल प्रदेश समाचार
1) पालमपुर के बाहरी गांव में हुई भीषण बाइक दुर्घटना :
आज सुबह तड़के 4:15 बजे पालमपुर के बाहरी इलाके में स्थित गांव कालू की हट्टी मे एक मोटरसायकिल यामाहा आर वन फाइव रेसिंग बाइक और एक कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में तीनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए हैं. दो लड़कों की टांगें और घुटने टूट कर चकनाचूर हो गए और एक लड़के के सिर में गहरी चोट के कारण वह मौके पर ही अचेत हो गया! जबकि कार सवार महिला तथा पुरुष सुरक्षित हैं किन्तु कार को काफी क्षति पहुंची है! सुबह सुबह सैर करने वाले प्रत्यक्षदर्शियों और निगम की एक बस के चालक के अनुसार बाइक सवार शराब के नशे में धुत थे ! उनकी बाइक की गति काफी अधिक थी, जिसके कारण टक्कर होने के बाद बाइक लगभग 10 फुट ऊपर उड़ गई और उसके सवार लगभग 30 फुट दूर जा के गिरे हैं ! उन अभागे युवकों को को लोकल निवासियों ने जलदी जल्दी अस्पताल भिजवा दिया है ! जिसके बाद एक बाइक सवार को गहन चिकित्सा के लिए आगे rpgmc रेफर कर दिया गया है !
2) हिमाचल प्रदेश में 10 से कम बच्चों की संख्या वाले सरकारी स्कूलों में मल्टी टास्क वर्कर भर्ती नहीं किए जाएंगे । 8000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए हिमाचल प्रदेश में बुधवार से आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है।
आवेदन करने के लिए कम से कम पांचवीं कक्षा पास होना अनिवार्य रहेगा। पंचायत सचिव से स्कूल से घर की दूरी का प्रमाण पत्र लाना भी जरूरी किया गया है। एसडीएम की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी मल्टी टास्क वर्करों का चुनाव करेगी। स्थानीय लोगों को भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी!
3) आयकर चुकाने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग नहीं होने बुना शर्त वृद्धावस्था पेंशन के पात्र
सरकार द्वारा पूर्व में की गई घोषणा मे अब सरकार ने संशोधन कर दिया है! आय कर चुकाने वाले बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलेगी। 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को इस माह से वृद्धावस्था पेंशन में एक हजार रुपये देने का सरकार ने फैसला लिया है। बुधवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की इस बजट घोषणा की संशोधित अधिसूचना जारी करते हुए इसमें सामाजिक सुरक्षा (पेंशन/भत्ता) नियम 2010 के अपात्रता नियम 6 के तहत उप नियम 5 लागू कर दिया है। सरकारी सेवा की पेंशन लेने वाले दंपती भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन लेने के अब अधिकारी नहीं होंगे।
अब अन्य समाचार
* इस महीने की पहली तारीख से 31 मार्च 2026 तक राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान की संशोधित केंद्र प्रायोजित योजना को जारी रखने की स्वीकृति
* केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोयले वाले क्षेत्र (अधिग्रहण और विकास) अधिनियम 1957 के अंतर्गत अधिग्रहीत भूमि के उपयोग की नीति को मंजूरी दी
* भारतीय खाद्य निगम और राज्य सरकारों को खाद्य सब्सिडी के रूप में दो लाख 94 हजार 718 करोड़ रुपये जारी
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे
* राष्ट्र ने जलियावाला बाग हत्याकांड के 103 वर्ष पूरे होने पर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की
राष्ट्रीय
* डॉक्टर भूषण कुमार और सहयोग कुष्ठ यज्ञ ट्रस्ट, गुजरात को कुष्ठ रोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय गांधी पुरस्कार-2021
* आयातित कोयला आधारित संयंत्रों के संचालन और राज्यों द्वारा सम्मिश्रण के लिए कोयला आयात की समीक्षा
* भाजपा नेता किरीट सोमैया को आईएनएस विक्रांत धोखाधड़ी मामले में बॉम्बे उच्च न्यायालय ने राहत दी
* भारतीय विमान पतन प्राधिकरण के चौदह हवाई अड्डे अब एम्बुलिफ्ट से सुसज्जित
* गरीबों का कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है : प्रधानमंत्री
अंतरराष्ट्रीय
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तंजानिया के पूर्व राष्ट्रपति म्वालिमु न्येरेरे को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी
* सरकार प्रदर्शनकारी युवाओं के साथ बातचीत करने के लिए तैयार : प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे
* यूक्रेन की 36वीं मरीन ब्रिगेड के 162 अधिकारियों सहित एक हजार 26 सैनिकों ने मारियुपोल में आत्मसमर्पण किया : रक्षा मंत्रालय, रूस
खेल जगत
* भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रगनंदा ने रेकजाविक ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीता
राज्य समाचार
* मुंबई में सीएनजी सहित प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी
* जम्मू-कश्मीर के लिए परिसीमन आयोग इस महीने के अंत तक अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपेग
* तमिलनाडु में राज्य सरकार से कोविड की ऐहतियाती डोज मुफ्त उपलब्ध कराये जाने की मांग
* केरल में शनिवार तक बिजली और गरज के साथ वर्षा जारी रहेगी
आज के मौसम का पूर्वानुमान
* राजधानी दिल्ली में दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी। मुम्बई में आसमान साफ रहने और दोपहर या शाम को बादल छाए रहने के आसार हैं। चेन्नई और कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाये रहने और गरज के साथ छींटें पड सकते हैं। न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।