*बिना ATM के योनो एप से कैसे निकाल सकते हैं कैश जानिए प्रोसेस*
*बिना ATM के योनो एप से कैसे निकाल सकते हैं कैश जानिए प्रोसेस*
अगर आपsbi के एटीएम से बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकालना चाहते हैं तो आपको अपने फोन में sbi yono एप का होना जरूरी है।
Yono में लॉगिन करने के बाद आपको home page पर जाना है और वहां पर yono cash के विकल्प का चयन करना है। इस प्रोसेस को करने के बाद आपको ATM के सेक्शन पर क्लिक करना है।
अब आपको उसमें अमाउंट को दर्ज करना है, जितना आप एटीएम से निकालना चाहते हैं। ये करने के बाद आपको 6 अंकों के पिन को दर्ज करना होगा। पिन आपके योनो कैश ट्रांजैक्शन नंबर पर आ जाएगा।
इसके बाद आपको एटीएम पर योनो कैश के विकल्प को सेलेक्ट करना है। इस प्रोसेस को करने के बाद आपको 6 अंकों के पिन को दर्ज करना होगा। प्रोसेस जैसी ही पूरा होगा। उसके बाद आपको एटीएम से कैश मिल जाएगा। इस तरह आप आसानी से बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।