*कुलपति डाक्टर डीके वत्स ने तरूणा कमल को दी बधाई*
विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा ने पास की यूपीएससी परीक्षा


कुलपति डाक्टर डीके वत्स ने तरूणा कमल को दी बधाई

विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा ने पास की यूपीएससी परीक्षा
पालमपुर 18 अप्रैल। चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा डाक्टर तरूणा कमल ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।
कुलपति डाक्टर डीके वत्स ने यूपीएससी परीक्षा में 203वीं अखिल भारतीय रैंक प्राप्त करने के लिए डॉ. तरूणा कमल को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि अन्य छात्रों को भी डॉ. तरूणा की प्रतिस्पर्धी भावना को आत्मसात करना चाहिए। अपनी साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि के बावजूद उन्होंने जीवन और करियर में महान ऊंचाइयां हासिल कीं।
कुलसचिव डाक्टर (श्रीमती) मधु चौधरी ने भी डाक्टर तरूणा कमल को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि डॉ. तरूणा की शानदार सफलता विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों को कड़ी मेहनत और दृढ़ता के माध्यम से जीवन में अपने अंतिम लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी।