*TRICITY TIMES MORNING BULLETIN ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः समाचार*

TRICITY TIMES MORNING BULLETIN
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः समाचार
दिनाँक 21-02-2022
आज का पंचांग 15 फरवरी 2022 राष्ट्रीय मिति माघ 26, शक संवत 1943, माघ शुक्ल, चतुर्दशी, …
राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय समाचार
* अरुणाचल प्रदेश स्थापना दिवस: पीएम मोदी बोले- पूर्वी एशिया का प्रमुख प्रवेश द्वार बनाने के लिए हो रहा काम, 21वीं सदी का विकास का इंजन बनेगा राज्य
* समाप्ति की ओर कोरोना की तीसरी लहर, 1 फीसद से भी कम पर आए एक्टिव केस, 24 घंटे में 19,968 मामले आए सामने
* 01:00 बजे तक उत्तर प्रदेश में 35.88% तो पंजाब में 34.% वोटिंग हो चुकी थी ; बोले अखिलेश- BJP का होने जा रहा सफाया, किसान न करेंगे माफ
* उत्तर प्रदेश : गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, मनमोहन सरकार थी तो बाहरी तत्व आकर जवानों का सिर काटकर ले जाते थे. हमारी सरकार ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया है.
* यूपी चुनावः उत्तर प्रदेश में पांच साल में नहीं बदला सीएम, योगी की अगुवाई में सूबे में रहा स्थायित्व- शाह के बयान पर लोगों ने दिलाई गुजरात, उत्तराखंड की याद
* विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण और पंजाब चुनाव का एकमात्र चरण समाप्त अब नतीजों की प्रतीक्षा
* राहुल गांधी की जनता से अपील, निडर होकर जवाब देने वाले को वोट दीजिए
* अहमदाबाद बम बलास्ट: कोर्ट की बड़ी टिप्पणी- “38 दोषियों को समाज में रखना आदमखोर तेंदुए को खुले में छोड़ने जैसा होगा”
* चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए राहुल, प्रियंका और अखिलेश, यही लोग उड़ाते थे जन धन खाते का मजाक : जेपी नड्डा
* UP: नड्डा बोले- पीएम मोदी ने करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को दी आजादी
* यूपी चुनाव: कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की सीआरपीएफ जवान से झड़प, स्थानीय पुलिस ने कराया बीच-बचाव
*हरीश रावत का दावा उत्तराखंड में बनेगी कांग्रेस की सरकार, कहा- सोनिया गांधी से CM कैंडिडेट के नाम के ऐलान का अनुरोध करेंगे
* राजस्थान: मातम में बदलीं शादी की शहनाइयां, कोटा में हुआ दर्दनाक हादसा, दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत.
* बंगाल सरकार में मंत्री साधन पांडे का निधन, सीएम ममता ने जताया शोक, लंबे समय से थे बीमार
* इनकम बढ़ाने के लिए रेलवे गरीब रथ ट्रेनों में कर रहा बड़े बदलाव! यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं
अंतरराष्ट्रीय :
फ्रांस के राष्ट्रपति और रूसी राष्ट्रपति के मध्य यूक्रेन स्थिति पर चली डेढ़ घन्टा बैठक, रूसी राष्ट्रपति ने ठहराया अमरिकी राष्ट्रपति जो Biden को तल्ख हालात का मुख्य दोषी… उधर दूसरी ओर यूक्रेन के तेवर पड़े नर्म,
कहा कूट नैतिक हल अभी भी सम्भव=============================*
विस्तृत समाचार
**सारे विरोधी इकट्ठा हो गए हैं, इनकी बौखलाहट बाहर आ रही है, 10 मार्च को इन विरोधियों की दुकानें बंद होगी- भगवंत मान, AAP
** पहले उत्तरप्रदेश में बिजली आने पर ख़बर बन जाती थी, जैसे साल में 1-2 बार मेहमान आते थे उसी तरह यहां बिजली आती थी : narendramodi
*IOC session 2023: 40 साल बाद भारत को मिली ओलंपिक समिति सत्र की मेजबानी*
मुंबई: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की 140वीं बैठक का आयोजन मुंबई में होगा। शनिवार के दिन बीजिंग में हुई ओलंपिक समिति की 139वीं बैठक के दौरान भारत ने अगली बैठक की मेजबानी का अधिकार हासिल कर किया। इस दौरान किसी भी देश ने भारत का विरोध नहीं किया। अब 2023 में भारत दूसरी बार ओलंपिक समिति की बैठक की मेजबानी करेगा, जबकि मुंबई में पहली बार यह बैठक होगी। इससे पहले 1983 में दिल्ली में इस बैठक का आयोजन हुआ था। भारत को इस बैठक की मेजबानी मिलने पर टेनिस स्टार लिएंडर पेस, नीता अंबानी और अनुराग ठाकुर जैसे दिग्गजों ने खुशी जताई है।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की 139वीं बैठक में भारत की तरफ से अभिनव बिंद्रा, नरिंदर बात्रा और नीता अंबानी शामिल हुई थीं। अभिनव भारत के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ओलंपिक में एकल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। वहीं बात्रा भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, जबकि नीता अंबानी भारतीय ओलंपिक समिति की सदस्य हैं। बैठक में भारत के खेल और युवा मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल हुए थे। ओलंपिक समिति की बैठक का आयोजन 2023 की गर्मियों में मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा।
IOC की सालाना बैठक में सभी सदस्य शामिल होते हैं। यह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सबसे बड़ी बैठक होती है और इसमें लिए जाने वाले निर्णय सर्वमान्य होते हैं। आमतौर पर आईओसी की बैठक साल में एक बार आयोजित होती है, जबकि जरूरत पड़ने पर समिति का अध्यक्ष कम से कम एक तिहाई सदस्यों को लिखित निमंत्रण देकर बैठक बुला सकता है।
लिएंडर पेस ने नीता अंबानी को दी शुभकामनाएं
IOC की बैठक की मेजबानी मिलने पर भारतीय टेनिस स्टार पेस ने खुशी जताते हुए लिखा “मुंबई को 2023 में IOC की बैठक की मेजबानी मिलने पर बहुत उत्साहित हूं। भारत की ओलंपिक यात्रा का हिस्सा बनना गर्व की बात रही है और यह निश्चित रूप से बड़ा अवसर है। IOC की सदस्य नीता अंबानी को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई।”
** नीता अंबानी ने जताई खुशी
भारत को ओलंपिक समिति की बैठक की मेजबानी मिलने पर नीता अंबानी ने कहा “40 साल बाद भारत में ओलंपिक अभियान की वापसी हुई है। ओलंपिक समिति की बैठक की मेजबानी देने के लिए मैं अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की आभारी हूं। भारत की ओलंपिक से जुड़ी उम्मीदों के लिए यह बहुत अहम है। इससे भारत में खेलों का नया दौर शुरू होगा। खेल हमेशा से दुनियाभर में उम्मीद और प्रेरणा का स्त्रोत रहे हैं। हम दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक हैं। और आज मैं भारत के युवाओं के ओलंपिक से जुड़े अनुभव को लेकर उत्साहित हूं। हमारा सपना है कि यह साझेदारी और भविष्य में और बेहतर हो और आने वाले समय में भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर सके।”
अनुराग ठाकुर बोले ऐतिहासिक क्षण
अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2023 में ओलंपिक समिति की बैठक भारत में हो रही है। भारत के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है। पिछले कुछ सालों में भारतीय खेल ने बड़ी छलांग लगाई है। ऐसे महत्वपूर्ण समय पर भारत के प्रतिनिधि मंडल का हिस्सा होने पर उत्साहित और गर्वान्वित हूं।
मौसम : आज हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर तथा पंजाब के कुछ हिस्सों में बादल छाए हुए रहने की संभावना है.!
शेष भारत में आमतौर पर मौसम साफ रहेगा !
