Kullu /lahul /KinnaurHimachal

*धामण व मंगलोर नागरिक आपूर्ति निगम के गोदामों में खाद्यान्न की मजदूरी हेतु निविदाएं आमंत्रित*

*धामण व मंगलोर नागरिक आपूर्ति निगम के गोदामों में खाद्यान्न की मजदूरी हेतु निविदाएं आमंत्रित*

Bksood chief editor tct

धामण व मंगलोर नागरिक आपूर्ति निगम के गोदामों में खाद्यान्न की मजदूरी हेतु निविदाएं आमंत्रित
कुल्लू 23 अप्रैल। जिला खाद्य आपूर्ति नियन्त्रक शिव राम ने कहा कि वर्ष 2023-24 की निविदाएं स्वीकृत होने तक के लिये हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के थोक गोदाम धामण व बन्जार स्थित मंगलोर में विनिदृिष्ट वस्तुओं के मजदूरी कार्य हेतु मोहरबन्द निविदायें आमन्त्रित की गई हैं  जो 12 मइ, 2022 को प्रातः 10 से 11 बजे तक अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय मे पहुंच जानी चाहिये। प्राप्त निविदायें 11.30 बजे जिला दण्डाधिकारी कुल्लू के सम्मुख निविदादाताओं की उपस्थिति मे खोली जाएंगी।
उन्होने कहा कि उपरोक्त थोक भण्डारों मे मजदूरी, ट्रक से उतराई, तुलाई तथा निगम के गोदाम में धांक लगाना, ट्रक से उतारना व बिना तोले गोदाम मे रखना, प्रत्यक्ष सत्यापन के दौरान व भारमुक्ति के समय गोदाम से निकालना तोलना तथा पुनः धांक लगाना, गोदाम से निकालना व बिना तोले ट्रक मे लादना, गोदाम से निकालना तोलना व ट्रक मे लादने का कार्य वर्ष 2023-24 की निविदायें स्वीकृत होने तक किया जाना है।
उन्होनें निविदा की शर्त के बारे मे बताया कि उपायुक्त कुल्लू किसी भी निविदा को बिना किसी कारण बताये रद्द कर सकते हैं या दोबारा से आमन्त्रित कर सकते हैं। मजदूरी की दरें नैट वजन एवं प्रति क्विटंल होनी चाहिये व अंको तथा शब्दों दोनों मे लिखी होनी चाहिये, मजदूरी कार्य हेतु निर्धारित प्रपत्र जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कुल्लू के कार्यालय से 100 रूपये प्रति फार्म की अदायगी से प्राप्त किया जा सकता है तथा  किसी भी निविदादाता द्वारा फोटोस्टेट फार्म मान्य नहीं होगा। प्रत्येक निविदा के साथ मुबलिग 10,000 रूपये का बैंक ड्राफ्ट व एफ.डी.आर. जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कुल्लू के पदनाम से बन्धित करवाकर संलग्न करना अनिवार्य है। लेबर ठेकेदार को आवश्यकतानुसार प्राप्त मात्रा मे उपलब्ध करवानी होगी तथा मजदूरी दरों का अनुमोदन उपायुक्त द्वारा किया जायेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button