विदेशदेश

*Tricity times morning news bulletin 23 April 2022*

 

Tricity times morning news bulletin 23 April 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार आज 23 अप्रैल, 2022 शनिवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है |
बैशाख कृष्ण पक्ष सप्तमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, चैत्र | आज है कालाष्टमी |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
प्रधान संवाददाता tct

Tct प्रादेशिक :
1)

हिमाचल प्रदेश की राजनीतिक कुश्ती चालू :
आज जिला कांगड़ा आयेंगे अरविंद केजरीवाल और
मई के पहले हफ्ते में अमित शाह और जून में आएंगे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी

जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में विशेष रूप से एम्स का उद्घाटन करने हेतु आएंगे।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में नवंबर 2022 माह में राज्य के विधानसभा चुनाव हैं।
जिसके लिए दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों सत्ताधारी भाजपा और काँग्रेस ने अपनी सम्पूर्ण शक्ति झोंक डाली है । वहीं आम आदमी पार्टी की मौजूदगी के चलते यह मुकाबला तिकोना हो जाने के पूरे पूरे आसार हैं। हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक हालातों का ऊंट किस करवट बैठेगा यह भविष्य की झोली में है।

2) वाकई में जहरीली ही थी देसी दारु, हो गई है पुष्टि :

हिमाचल प्रदेश में हाल ही में घटित जहरीली शराब कांड में सच सामने आ गया है ! मृतकों की विसरा रिपोर्ट और जहरीली शराब में पाए गए मेथेनॉल के सैंपल का हुआ मिलान और दोनों एक पाए गए हैं!
प्रारंभिक जांच में मृतकों के विसरा जांच में मेथेनॉल की पुष्टि हुई थी, लेकिन शराब में मेथेनॉल की पुष्टि नहीं हुई थी। अब सीटीएल लैब की रिपोर्ट में मिक्सिंग की स्पष्ट रूप से पुष्टि हो चुकी है। इससे 28 आरोपियों के खिलाफ अभियोग साबित करने में यह अहम साक्ष्य बनेगा और वे सभी हत्यारे लंबे समय के लिए अंदर जाएंगे !
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की सुन्दर नगर तहसील के सलापड़ गांव में और कांगु पंचायत में इस जहरीली शराब को पी कर 37 लोगों की मौत हो गई थी ।

बाद में जांच से सामने आया कि शराब के लिए प्राकृतिक प्रक्रिया से बनाय अल्कोहल के बजाय इन शातिर और लालची अपराधियों ने इंडस्ट्रियल एल्कोहल का ही इस्तेमाल कर दिया था, जिससे इस शराब को पीने के बाद लोगों की जान चली गई।
घटना से डर के मुख्य आरोपी रविंद्र ने चुस्ती दिखाते हुए इस शराब को बिलासपुर में कहीं ले जा कर बहा दिया था और सबूत नष्ट कर डाले थे और अयोध्या भाग गया था लेकिन बाद में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बड़े यत्न से उसे दबोच लिया था ।
1.25करोड़ से अधिक की संपत्ति को जब्त करेगी ईडी
गौरव, गगन और अन्य मुख्य आरोपियों की करीब 1.25 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को ईडी अब जब्त कर लेगी । इ डी को पूरा शक है कि इन शातिर लड़कों ने अपनी चल सम्पति कहीं अवश्य छुपा रखी है और सच नहीं बोल रहे हैं !

3) ठियोग ( शिमला सूत्र) :
हिमाचल प्रदेश के हिम फेड के पेट्रोल पंप पर हुआ है एक घोटाला

शांत और ईमानदार देवभूमि को आखिर ये हो क्या गया है? गम्भीर तथा सुनियोजित आर्थिक अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है मेरा छैला हिमाचल
अभी बालूगंज के होटल मालिक ठगी कांड की आंच ठण्डी भी नहीं हुई थी कि
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल ठियोग में जगेड़ी हिमफेड के पेट्रोल पंप पर करीब 1.30 करोड़ रुपये का उससे भी बड़ा घपला दर्ज हुआ है। इसकी शिकायत हिमफेड की ओर से पुलिस थाना ठियोग में दर्ज करवा दी गई है। जिला शिमला की एसपी मोनिका भुटुंगरू आरक्षी अधीक्षक पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हिमफेड के प्रभारी यशवंत वर्मा की ओर से मामले की शिकायत थाना ठियोग में करवाई दर्ज करवाई गई है। ठियोग के जगेड़ी में तैनात मार्केटिंग इंचार्ज मूलराज और क्लर्क सुनील के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

4) ऊना (ब्यूरो)
एतिहासिक द्रोण शिवबाड़ी मन्दिर में लगेगा मेला
गगरेट (ऊना)। देवभूमि हिमाचल के प्रवेश द्वार पर बसा प्राचीन द्रोण शिवमंदिर शिवबाड़ी में शनिवार को मेला सजेगा। कोरोना काल के बाद करीब दो साल बाद इस बार मेले का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जाएगा।
मंदिर के प्रधान पुजारी अजय शर्मा व अश्वनी शर्मा ने बताया है कि मेले की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने मेले मे आने वाले शिव भक्तों से शांति बनाए रखने की अपील की है। बता दें कि शिवबाड़ी का शाब्दिक अर्थ ही शिवजी का वास है। यह धार्मिक स्थल होशियारपुर से चिंतपूर्णी मार्ग पर गगरेट से एक किलोमीटर की दूरी पर स्वां नदी के किनारे पर स्थित है। यहां भगवान शिव का प्राचीन एवं भव्य मंदिर है जिसे कहा जाता है कि द्रोणाचार्य द्वारा अपने हाथो बनाया गया था । शिव बाड़ी स्थल के चारों दिशाओं में चार कोनों पर चार श्मशान घाट तथा उनके साथ चार कुएं भी स्थित हैं।

Tct अन्य प्रमुख समाचार

1) भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,451 नए मामले सामने आए। देशभर में एक दिन में कोरोना से 54 लोगों की मौत हुई है

2) भारत-ब्रिटेन के बीच हुए कई अहम समझौते, पीएम मोदी बोले- रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति

3) भारत और ब्रिटेन के बीच कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर, मोदी बोले- भारत को अच्छे से समझते हैं जॉनसन

4) जॉनसन से मुलाकात के बाद बोले पीएम मोदी- यूक्रेन में तुरंत हो युद्धविराम, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का हो सम्मान

5) पीएम मोदी-जॉनसन मुलाकात: ब्रिटिश पीएम बोले- माय खास दोस्त नरेंद्र, मुझे तेंदुलकर और बच्चन जैसा फील करा दिया

6) PM मोदी के दौरे से पहले जम्मू कश्मीर में बढ़ी आतंकवादी गतिविधियां, CISF की बस पर हमला; दो एनकाउंटर में 6 आतंकी किए ढेर

7) आतंकी हमले पर बोली बीजेपी, ‘पीएम मोदी की रैली से पहले दहशत फैलाने की कोशिश, नहीं पड़ेगा यात्रा पर असर

8) इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने पर नितिन गडकरी हुए सख्त, अब जांच होगी और गलती करने वाली कंपनी को मिलेगी सजा

9) उच्च जोखिम वाले कोरोना रोगियों के लिए WHO ने की फाइजर गोली की सिफारिश, बताया “बेहतर विकल्प”

10) सीधे अहमद पटेल वाली जगह या फिर महासचिव? प्रशांत किशोर की एंट्री पर कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी को सौंपी रिपोर्ट

11) कांग्रेस में नई जान फूंकने को प्रशांत किशोर का प्रस्ताव- गांधी परिवार से बाहर का हो पार्टी चीफ

12) राजस्थानः 300 साल पुराने मंदिर पर चला बुल्डोजर, बोले BJP नेता- शिवलिंग पर नहीं, कांग्रेस की किस्मत पर हथौड़ा चलवा रहे राहुल

13) राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि बीजेपी झूठ बोल रही है. राजगढ़ नगरीय निकाय बोर्ड का चेयरमैन बीजेपी का है. उन्हीं ने बोर्ड में प्रस्ताव लाकर चौड़ीकरण के लिए मंदिरों और घरों को गिराया है. उन्हीं के इशारे पर मंदिर को तोड़ा गया है. जबकि हमारा यानी कांग्रेस का विधायक विरोध करते रह गया

14) देश की ‘अल्पसंख्यक विरोधी’ छवि बनती तो भारतीय कंपनियों को हो सकता है नुकसान, RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम की चेतावनी

15) महाराष्ट्र: NCP नेता नवाब मलिक को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने रिहाई की मांग ठुकराई

16) जेल से बाहर आएंगे लालू : चारा घोटाले के पांचवें मामले में भी मिली जमानत, सीबीआई ने किया था विरोध

17) हार्दिक पटेल छोड़ेंगे ‘हाथ’ का साथ? बोले- कांग्रेस नहीं चाहती कि गुजरात में ठीक से कोई व्यक्ति काम करे ! कहा बहुत मुश्किल है काँग्रेस के अन्दर राजनीतिक रूप से फलना फूलना

Tct विस्तृत

18) जहां एक ओर महंगाई हिलोरें मार रही है वहीं दूसरी ओर भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने दावा किया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था दूसरी तिमाही के अंत तक 9% की वृद्धि दर को छू लेगी ! वहीं अर्थ शास्त्रियों का मत है कि ऐसा इसलिए सम्भव होने जा रहा है क्योंकि वैश्विक रूस यूक्रेन विवाद से भारत ने बड़े ही स्मार्ट तरीके से दूरी बना के रखी है और दूसरा कारण रूस संग भारत की
रूपी – रूबल ट्रेड सन्धि है। जिसके सीधा लाभ भारत पिछले 20 दिन से ले रहा है। उल्लेखनीय है कि रूस को भारत से सस्ते अनाज, चाय, चीनी, तिलहन, प्रोसेस दूध आदि की अनवरत सप्लाई इसी संधि के चलते की जा रही है.!ko

19) तंबाकू ब्रांड का एड करने पर अक्षय कुमार ने मांगी माफी

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को आपने विमल इलायची के एड में देखा ही होगा. इस विज्ञापन में खिलाड़ी कुमार बादशाह शाहरुख खान और अजय देवगन संग नजर आए. शाहरुख और अजय देवगन का तो कुछ नहीं बिगड़ा लेकिन अक्षय कुमार ये एड करने पर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुए. लोगों की आलोचनाओं से घिरने के बाद अब अक्षय कुमार ने बड़ी अनाउंसमेंट की है.

अक्षय कुमार ने अपने फैंस से माफी मांगते हुए इस विज्ञापन से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. उन्होंने ऐलान किया कि वे अब तंबाकू ब्रांड (विमल) के ब्रांड एंबेसडर नहीं रहेंगे. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने इस  फैसले के बारे में बताया है.

खिलाड़ी कुमार ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- मुझे माफ कर दें. मैं आप सभी से माफी मांगना चाहता हूं मेरे सभी फैंस और शुभचिंतकों से. पिछले कुछ दिनों में आए आपके रिएक्शंस ने मुझे बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. मैंने कभी तंबाकू को एंडोर्स नहीं किया है न ही कभी करूंगा. विमल इलायची के साथ मेरे एसोसिशन को लेकर सामने आई आपकी भावनाओं की मैं इज्जत करता हूं. इसलिए मैं पूरी विनम्रता के साथ इससे पीछे हटता हूं..

20) कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार

गुजरात की वडगाम विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. गुजरात पहुंची असम पुलिस ने जिग्नेश मेवाणी को गिरफ्तार कर लिया है. असम पुलिस जिग्नेश को पालनपुर से गिरफ्तार कर पहले अहमदाबाद ले गई. फिर सुबह-सुबह करीब 4.30 बजे फ्लाइट से उनको असम ले जाया गया.

जानकारी के मुताबिक जिग्नेश मेवाणी बुधवार को पालनपुर में थे. वडगाम विधायक जिग्नेश मेवाणी पालनपुर के सर्किट हाउस में रुके हुए थे. इसी बीच देर रात करीब 11.30 बजे असम पुलिस की एक टीम पालनपुर सर्किट हाउस पहुंची और जिग्नेश मेवाणी को गिरफ्तार कर लिया. जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी की जानकारी उनके समर्थकों ने दी है.

जिग्नेश मेवाणी के समर्थकों के मुताबिक असम पुलिस की टीम ने अपने यहां दर्ज मामले का हवाला देते हुए गिरफ्तारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है. समर्थकों का आरोप है कि असम पुलिस की ओर से उनको एफआईआर की कॉपी नहीं दी गई जो कथित रूप से उनके खिलाफ दर्ज है..

21) इलाहाबाद HC का आदेश- अवैध रूप से रह रहे हैजा कॉलोनी 30 दिन के भीतर खाली कराएं, जरूरत पड़े तो पुलिस बल ले जाएं

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अल्लापुर की हैजा कॉलोनी में अवैध तरीके से रहने वाले लोगों की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नगर निगम को 30 दिन के भीतर उन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ निगम कमिश्नर से यह भी कहा है कि अगर जरूरत पड़े तो पुलिस अधिकारियों से पुलिस के जवानों की मांग भी की जाए और एसएसपी पुलिस बल मुहैया कराएं.

हाईकोर्ट ने हैजा कॉलोनी में अवैध तरीके से रहने वालों के लिए कहा है कि सभी लोग अपने आवास खाली कर दें. वहीं, नए आवास के आवंटन के विचार करने के सवाल पर अदालत ने कहा कि विचार तभी किया जा सकता है कि जब परिसर खाली कर दिया जाएगा. आदेश के अनुपालन में आयुक्त को एक हलफनामा भी दाखिल करने के निर्देश दिए.

इस मामले की सुनवाई से पहले नगर आयुक्त ने हलफनामा दाखिल कर बताया कि हैजा कॉलोनी में कुल 113 लोगों को क्वाटर एलाट किए गए हैं, जिनमें 21 लोग अनाधिकृत तरीके से रह रहे हैं. इसमें एक परिवार के अलग-अलग लोगों के नाम क्वाटर एलॉट हैं. हलफनामे में ज़िक्र करते हुए आयुक्त ने कोर्ट से कहा है कि अवैध कब्जा धारकों बार-बार सूचनाएं नोटिस के माध्यम से भेजी गई हैं. कोर्ट ने इसको कानून और शासन के सिद्धातों के विपरीत बताया है. .

22) निहालखेड़ा मे जमीनी विवाद के चलते वृद्ध की मौत, कई लोगों पर हत्या का मामला दर्ज

अबोहर, 22 अप्रैल। गत दिवस गांव निहालखेड़ा में जमीनी विवाद के चलते हुए खूनी संघर्ष के दौरान हुई एक वृद्ध की मौत के मामले में

थाना खुईखेड़ा पुलिस ने मृतक के भतीजे के बयानों पर गांव के ही कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

23) लालू यादव को मिली जमानत हाईकोर्ट से लालू यादव को मिली जमानत

डोरंडा कोषागार केस में लालू यादव को जमानत

24) इस वक्त की बड़ी खबर
सचिन पायलट की सोनिया गांधी से मुलाकात तय, .

सूत्रों से मिली बड़ी खबर सचिन पायलट को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी,

प्रशांत किशोर का युवा फैक्टर कर सकता है सचिन पायलट के लिए काम,

मौसम

आज सम्पूर्ण भारत में मौसम आमतौर पर साफ रहने की संभावना है। सर्वाधिक गरम इंदौर 44 डिग्री रहेगा उसके बाद चेन्नई 43, नाशिक, विदर्भ, जलगांव 43 तथा सबसे सुहावना श्रीनगर 24 डिग्री रहेगा

इति

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button