Mandi/ Palampur/ DharamshalaHimachal
*आपका विधायक, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल आज दराटी पंचायत की जनता से रूबरू हुए*


आपका विधायक, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पालमपुर के विधायक श्री आशीष बुटेल जी आज दराटी पंचायत की जनता से रूबरू हुए,
गाँव की जनता ने विधायक श्री आशीष बुटेल जी का बहुत जोरदार स्वागत किया,विधायक जी ने गाँव वासियो की समस्याओं को सुना और कुछ का मोके पे निपटारा किया और कुछ समस्याओं को जल्दी ही समाधान करने का आश्वासन दिया,विधायक श्री आशीष बुटेल जी ने पंचायत बार्ड न 2 के श्मशान घाट के रास्ते के लिए 1 लाख रुपये, और शमशान घाट के शेड के लिए 1 लाख 50 हज़ार, धराटी बस्ती महिला मंडल भबन के लिए 2 लाख रुपये दिए
शिमसा माता महिला मंडल बार्ड न 3 को 15 हज़ार
महिला मंडल दराटी बार्ड न 2 को 1500
शान्तोषी माता महिला मंडल लम्बापट्ट बार्ड न 5 को 15 हज़ार दिए और इसके साथ भरमानी युवा मंडल को भी 15 हज़ार की धन राशि दी.