Kullu /lahul /KinnaurMandi /Chamba /Kangraताजा खबरें

*Kullu रोजगार समाचार*

 

जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू मनोरमा देवी ने जानकारी देते हुये बताया कि  एम/एस सिरढ़़ रैज़ोर्ट एण्ड स्पा , रायसन कुल्लू  विभिन्न पदों पर भर्ती करने जा रही है । जिसमे दो पद रिसेपस्निष्ट, चार पद वेटर, चार पद हाउसकीपींग, दो पद स्वीपर व दो पद  वाचमैन के भरे जाने है। रिसैपस्निष्ट के पद हेतु  अभ्यर्थियों को होटल मैनेजमैन्ट मे डिप्लोमा  तथा वेटर के लिये 10+2 ,  हाउसकीपींग व वाचमैन के लिये मैट्रिक व स्वीपर के लिये आठवीं पास होना जरूरी है । वाचमैन के लिये अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष व उपरोक्त अन्य पदों के लिये आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिये । रिसैपस्निष्ट पद के लिये वेतनमान 14,000 से 16,000, वेटर के लिये 10,000 से 13,000 , हाउस कीपींग के लिये 8000 से 11,000 व स्वीपर तथा वाचमैन के लिये  8000 से 10,000 रूपये  दिया जायेगा । कार्य का स्थान कुल्लू रायसन होगा । अभ्यर्थी अपना आवेदन 1-5-2022 शाम 5:00 बजे   तक जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू मे जमा करवा सकते हैं या ई-मेल ypkullu@gmail.com पर  भी भेज सकते हैं ।

अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01902-222522 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button