ताजा खबरें

*Tricity times morning news bulletin 27 April 2022*

 

Tricity times morning news bulletin 27 April 2022

tct
tct

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार आज 27 अप्रैल, 2022 बुधवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है |
बैशाख कृष्ण पक्ष द्वादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, चैत्र |

संकलन : नवल किशोर शर्मा

हिमाचल प्रदेश समाचार

1) हिमाचल प्रदेश में बनी जीवन रक्षक दवाएं एक बार फिर संदेह के घेरे में :

हिमाचल प्रदेश में मार्च में तैयार 13 समेत देश की 48 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं । क्षेत्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन के मार्च के ड्रग अलर्ट में ये दवाएं इंटरनेशनल तथा नेशनल पैरामीटर्स पर सही नहीं उतरी हैं। स्टेट ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाह ने बताया कि उनके द्वारा कंपनियों को नोटिस जारी कर दिए हैं और बाजार में भेजी दवाओं के स्टॉक (रिकॉल करने) वापस लाने के आदेश दे दिए गए है।
क्षेत्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन के मार्च के ड्रग अलर्ट में ये दवाएं मानकों पर बिलकुल सही नहीं उतर पाई हैं। इनमें रोजमर्रा के इस्तेमाल जैसे दर्द निवारक, एलर्जी, उच्च रक्तचाप, उल्टी, किडनी, मधुमेह, बवासीर, बुखार और संक्रमण की विभिन्न दवाएं शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि कुल 1454 दवाओं के सैंपल औचक रूप से उठाए गए थे, जिनमें से 1406 दवाओं के सैंपल ही संतोषजनक पाए गए हैं।

डिफाल्टर कम्पनियां हैं
कांगड़ा के संसारपुर टैरेस की सीएमजी कंपनी
बद्दी की ऐश्वर्य हेल्थ केयर
डलास कंपनी,
समाया हेल्थ केयर
मखनू माजरा के मार्टिन,
नालागढ़ के सैणीमाजरा स्थित थ्योन फार्मा कंपनी
कालाअंब के रामपुर जट्टान स्थित एडविन फार्मा ,
विद्यासा फार्मास्युटिकल कंपनी ,

मेडीकोज फार्मा
बरोटीवाला के कॉसमस फार्मा
पांवटा में लेबोट्रेट फार्मास्युटिकल
सोलन के मैक्स रिलीफ

2) प्रभावी रहेगा वीरभद्र सिंह फार्मूला

हिमाचल प्रदेश की राजनीति में भले ही आज राजा साहब जीवित नहीं हैं किन्तु उनका बनाया फार्मूला उनके मरने के बाद भी प्रदेश काँग्रेस के लिए संजीवनी साबित हो रहा है। यह बात किसी से छुपी नहीं है कि हिमाचल प्रदेश काँग्रेस के अन्दर स्थितियाँ सामान्य नहीं हैं… आलाकमान ने इसी लिए घोषणा कर डाली है कि जो भी प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष बनेगा वह चुनाव नहीं लड़ेगा । बस फिर क्या था आधे से ज्यादा दावेदार देखते देखते गायब हो गए हैं और भीतरी कलह शांत होने के आसार मिलने शुरू हो गए हैं ।

मंगलवार शाम को कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंद्र सिंह सुक्खू की लंबी चर्चा हुई।

3) जेओए (जूनियर ऑफिस असिस्टेंट) पेपर लीक प्रकरण :

पुलिस रिपोर्ट के बाद परीक्षा रद्द करने पर फैसला ले सकता है कर्मचारी चयन आयोग

जेओए की परीक्षा लेने वाले हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग पुलिस रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद परीक्षा को रद्द करने पर विचार कर सकता है। यह मामला लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य से जुड़ा हुआ है। ऐसे में आयोग इसे बड़ी गंभीरता से ले रहा है। अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड हमीरपुर के सचिव श्री जितेंद्र कंवर ने बताया कि इस परीक्षा के साथ प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य जुड़ा हुआ है। अभी तक ऐसा कोई आधार नहीं पाया गया है कि परीक्षा को रद्द ही किया जाए। वहीं मंडी के दो और ऊना के एक अभ्यर्थी की उम्मीदवारी को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। ऊना के एक स्कूल में अभ्यर्थी से परीक्षा केंद्र अधीक्षक ने पर्ची बरामद की थी। वहीं आयोग ने पेपर लीक मामले में पुलिस अधीक्षक मंडी को पत्र भेज दिया है। जिसमें पेपर लीक मामले का स्टेटस और जांच रिपोर्ट में क्या निष्कर्ष निकला यह तलब गया है। उन्होंने बताया कि पता किया जाएगा कि प्रश्नपत्र मंडी के संबंधित परीक्षा केंद्र के अलावा पूरा जिला या प्रदेश के अन्य जिलों में भी शेयर हुआ था अथवा नहीं।

अन्य समाचार

1) 5-12 साल के बच्चों के लिए कार्बेवैक्स व 6-12 साल के बच्चों के लिए कोवैक्सीन को मिली DCGI की मंजूरी

2) देश में कोरोना : 1399 मौतों के आंकड़े ने चौंकाया, 2483 नए संक्रमित मिले,सक्रिय केस सोमवार की तुलना में 886 घटकर 15,636 हो गए हैं

3) शिवगिरी तीर्थ यात्रा की 90वीं वर्षगांठ, पीएम बोले- ये केवल एक संस्था की यात्रा नहीं

4) भारत के अनुभवों और सांस्कृतिक सामर्थ्य से ही मानवता के समक्ष खड़े प्रश्नों का निकल सकता है समाधान : मोदी

5) किसानों के सामने आत्‍महत्‍या करने के अलावा कोई दूसरा रास्‍ता नहीं बचेगा, महाराष्‍ट्र में बंपर गन्‍ना उत्पादन को लेकर चिंतित दिखे हैं नित‍िन गडकरी?

6) आप पूर्व CJI से इन्‍क्‍वायरी कराना चाहते हैं, क्‍या कोई खाली बैठा हुआ है? रामनवमी पर हुए दंगों की जांच कराने वाली याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट

7) गृह मंत्रालय ने सांसद नवनीत राणा की शिकायत पर महाराष्ट्र सरकार से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी

8) प्रशांत किशोर को लेकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंची कांग्रेस, सोनिया ने किया एक्शन ग्रुप का गठन

9) रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर, स्पष्ट है भारत का रुख, समाप्त होनी चाहिए शत्रुता.

10) मनोबल तोड़ना चाहते हैं’, बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं के बीच हार्दिक पटेल ने कही बड़ी बात, मैं अभी कांग्रेस में हूं, मुझे उम्मीद है कि केंद्रीय नेता कोई रास्ता निकालेंगे, ताकि मैं कांग्रेस में बना रहूं

11) ‘न्यू इंडिया का न्यू नारा, हर-घर बेरोज़गारी, घर-घर बेरोज़गारी’, महंगाई-रोजगार को लेकर राहुल का केन्द्र पर हमला

12) नरम पड़ गए टिकैत के तेवर? BKU चीफ ने कहा- धरना देकर समय खराब ना करें किसान

13) सुनील जाखड़ और केवी थॉमस पर गिरने वाली है गाज! 2-2 साल के लिए कांग्रेस से हो सकते हैं निलंबित

14) मंदिर हो या मस्जिद, योगी सरकार ने तेज आवाज पर लाउडस्पीकर उतारने का दिया आदेश
15) संजय राउत बोले- चालीसा के नाम पर माहौल मत खराब करो, बीजेपी का पलटवार- महाराष्ट्र में हिंदुओं को नीचे दिखा रहे

16) युपी में मंत्रियों और अफसरों को हर साल देनी होगी अपनी और परिवार की संपत्ति की जानकारी:मुख्यमंत्री योगी

17) अलवर मंदिर मामला: अतिक्रमण के नाम पर मंदिर ढहाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, तीन निलंबित

18) भीषण गर्मी के बीच राजस्थान में बिजली संकट से आमलोग परेशान, आज 11 जिलों में 3 घंटे गुल रहेगी बिजली

19) धोनी की पत्नी नाराज: बिजली कटौती को लेकर फूटा गुस्सा, ट्वीट कर सरकार को सुनाई खरी-खोटी

20) पाकिस्तान के कराची में एक बलूच महिला ने आत्मघाती हमला कर के चार चीनी भाषा पढ़ाने वाले प्रोफेसरों की गाड़ी को निशाना बनाया, जिससे चारों प्रोफेसर तीन पुरुष तथा एक महिला के मौके पर ही चिथड़े उड़ गए । हमले की जिम्मेदारी बलूच लिब्रेशन आर्मी ने ली है और कहा है कि अगर चीन ने बलुचिस्तान मे अपने प्रोजेक्ट बंद ना किए तो और हमलों के लिए तैयार रहें।

21) तेल और गैस की कीमतों में आग लगने के बाद अब बिजली का झटका भी लग सकता है. जी हां, बिजली की कीमतों में बढ़ोत्तरी की उम्मीद जताई जा रही है. पावर एक्सचेंजों में बिजली की औसत दर 6 रुपये प्रति यूनिट से ज्यादा रहने की उम्मीद है. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है

22) शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स में 800 करीब अंकों तेजी, निफ्टी भी जोरदार हरे निशान पर बंद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button