Himachal

*धौलटा को सड़क और पेयजल से जोड़ा जायेगा*

 

*धौलटा को सड़क और पेयजल से जोड़ा जायेगा*

Tct chief editor

पालमपुर, 7 मई :- विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने ग्राम पंचायत धोरन के धौलटा गांव में लोगों से रूबरू हुए और जनसमस्याओं का निपटारा किया।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि दरंग, धोरण, घनेटा में पेयजल की कमी रहती है इसे दूर करने के लिये 7 ट्यूबवेल परौर के नज़दीक लगा दिये हैं। उन्होंने कहा कि 2 लाख लीटर का टैंक भी परौर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि न्यूगल नदी का पानी गढ़ माता टैंक में डालकर इस सारे क्षेत्र को पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिया से पेयजल लाने के लिये 18 करोड़ की एक अन्य पेयजल योजना का कार्य भी प्रगति पर है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति के लिये इलाका मरांडा से जोडा जायेगा ताकि समस्या का हल हो। उन्होंने कहा कि धौलटा गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिये चेलियां धौलटा सड़क पर 60 लाख रुपये व्यय किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि विभाग को 1 किलोमीटर सोलिंग और टारिंग का कार्य को पूरा करने का आदेश दिया। उन्होंने भविष्य में इस क्षेत्र में भी नई पंचायत के गठन का भी आश्वासन दिया। उन्होंने इस क्षेत्र की कूहल को भी ठीक करने और चलवाने का भी भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम में मंडलाध्यक्ष देश राज शर्मा, मंडल महामंत्री सुखदेव मसंद, बीडीसी सदस्य पवन कपूर, दरंग की प्रधान इंदु गुलेरिया, राजिंदर गुलेरिया, रिपु दमन गुलेरिया, मदन कपूर, अशोक कुमार, नवल कुमार, तृप्ता देवी, एसडीओ आनन्द कटोच और डीएस परमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button