Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 07 April 2022*

Tricity times morning news bulletin 07 April 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 07 मई, 2022 शनिवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है |
बैशाख शुक्ल पक्ष षष्ठी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, बैशाख |आज है षष्टी|

Nk sharma tct reporter

हिमाचल प्रदेश समाचार

1) हिमाचल सरकार ने रद्द की पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा, SIT जांच के आदेश
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आदेश के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस की लिखित भर्ती परीक्षा को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में कांगड़ा जिले में प्राथमिकी दर्ज की गई है, हिमाचल प्रदेश पुलिस बल में 1,700 आरक्षियों की भर्ती के लिए आवेदकों की शारीरिक पात्रता परीक्षा के बाद 27 मार्च को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, मुख्यमंत्री ने कहा कि लिखित परीक्षा का नया शेड्यूल शीघ्र जारी किया जाएगा।
अब डीआईजी मधु सूदन के नेतृत्व में विशेष जांच दल प्रश्न पत्र लीक होने और भर्ती प्रक्रिया की जांच करेगा। सरकार ने कहा है कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

2) ऊना ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में जैसे जैसे नशा अपने पैर पसार रहा है, हिमाचल प्रदेश पुलिस के लिए नित्य दिन नई चुनौतियां सामने आती जा रही हैं । अब की बार जिले के सीमांत कस्बे हरोली मे नशा मुक्ति केन्द्र में एक नवयुवक की मौत से सनसनी फैल गई है ।
युवक अजय कुमार निवासी गांव गोंदपुर के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने अजय की अत्यधिक नशे की आदत के छुड़ाने के लिए उसे हरोली के नशा मुक्ति केंद्र में एडमिट कराया था । जहां नशा मुक्ति केन्द्र के स्टाफ ने उस को पीट पीट कर मार डाला है ।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मौत के बाद नशा निवारण केंद्र के संचालकों ने युवक के शव को उसके परिजनों को सौंप भी दिया। उधर, परिजनों का आरोप है कि उनके लाडले को नशा निवारण केंद्र में पीट-पीट कर मार डाला गया है । परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। cctcv फुटेज को खंगाला भी जा रहा है ।
परिजनों के अनुसार 15 दिनों में ही उन्होंने उनके लाल को मार डाला और रात को ही शव उन्हें सुपुर्द कर दिया, परिजनों को शक तब हुआ जब उन्होंने शव पर चोटों के बीसियों निशान देखे.।

3) कुल्लू tct ब्यूरो: पण्डित सुखराम की हालत गम्भीर, वायुमार्ग द्वारा ले जाया जाएगा एम्स दिल्ली
हिमाचल प्रदेश की पूर्व राजनीति मे चाणक्य के रूप में प्रसिद्ध पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सुखराम को गम्भीर ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। और उनकी हालत बेहद नाजुक है तथा वे जोनल हॉस्पिटल मंडी में भर्ती हैं । अब उन्हें दिल्ली के लिए एयर लिफ्ट किया जाएगा। शनिवार को सुख राम को हिमाचल प्रदेश सरकार के सरकारी हेलिकॉप्टर से दिल्ली ले जाया जाएगा। सुख राम के बेटे अनिल शर्मा ने उन्हें दिल्ली ले जाए जाने बाबत जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनकी बात हुई है और उन्होंने सुखराम का कुशल क्षेम जाना है.।

पंडित सुखराम किसी कार्यवश मनाली गए हुए थे, 4 मई की रात को उन्हें मनाली में ही ब्रेन स्ट्रोक हुआ। मनाली में मामूली उपचार के बाद उन्हें कुल्लू पहुंचाया गया, जहां से बीती रात को उन्हें जोनल अस्पताल मंडी लाया गया था।

डॉक्टरों का कहना है कि उनके मस्तिष्क के दो हिस्सों ने पूरी तरह काम करना बंद कर दिया है और उनकी हालत ठीक नहीं है।
95 वर्षीय सुखराम हिमाचल प्रदेश के जाने माने राजनेता रहे हैं।

4) उत्पति बन्दर बना मुसीबत का कारण :
हिमाचल प्रदेश में वैसे तो आबो हवा मे अलौकिक शान्ति सदा से ही व्याप्त है किन्तु बजरंग बली की सेना ने विभिन्न स्थानो पर लोगों की नाक में दम कर रखा है।

बीते दिनों शिमला में रिज पर घूमने आई पर्यटक महिला के लिए उस समय मुसीबत खड़ी हो गई जब वह सुस्ताने के लिए पास स्थित एक बेंच पर बैठी हुई थी कि एक उद्दण्ड बन्दर ने उसके पैरों से उसकी सैन्डल झपट ली और उसे लेकर ऊंची दीवार पर जा बैठा । जब बहुत कोशिशों के बावजूद भी उसने सैन्डल नहीं दी तो आसपास के लोगों ने उसे सुझाया की वह उस बन्दर को खाने के लिए आइस क्रीम खरीद कर दे, तभी वो सैन्डल वापस देगा। बेचारी महिला जब उस बन्दर के नजदीक आइस क्रीम लेकर गई तो एक अन्य बन्दर ने वह आइस क्रीम झपट ली और महिला का हाथ अपने नाखुन से घायल कर डाला । आइस क्रीम हाथ से जाती देख पहले वाला बन्दर इतना आगबबूला चिढ़ गया कि उसने महिला की सैन्डल को बुरी तरह चबा डाला। बाद में महिला ने आवेशित हो कर पैर से दूसरी सैन्डल भी उस बन्दर की तरफ उछाल दी और आंसू लेकर मजबूरन नंगे पांव ही वापस लौट गई ।

मौके पर मौजूद हर शख्स दंग रह गया और कुछ लोगों ने पत्रकारों को बताया कि यह बन्दर काफी समय से ऐसा ही करने लगे हैं, आगंतुक पर्यटकों के चश्मे, तो कभी महिलाओं के पर्स झपट लेते हैं फिर खाने की वस्तुओं के एवज में उनकी चीजें वापस लौटाते हैं या कभी कभी वापस लौटाते ही नहीं हैं । यह आतंकवादी वानर बहुत से मौकों पर बच्चों के हाथों से खाने की वस्तुओं को छीनने के चक्कर में मासूम बच्चों को बुरी तरह घायल तक कर चुके हैं । इनकी हरकतों से पर्यटकों की आमद पर असर पड़ना शुरू हो गया है और लोग रीज पर आने से अब कतराते हैं ।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश वन विभाग द्वारा बाकायदा शिकायत हेल्पलाइन भी गठित की गई है लेकिन उस पर शिकायतों बाबत कोई कार्यवाही नहीं होती है ।

5) हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 5,000 रुपये बढ़ा दी है छात्रवृत्ति, अगले सत्र से संस्कृत-वैदिक गणित की पढ़ाई भी होगी शुरू
शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बैठक में स्कूल शिक्षा बोर्ड मेधावी छात्रवृत्ति की राशि को बढ़ा दिया गया है। पहले दसवीं कक्षा के 400 मेधावियों को 7,200 रुपये की छात्रवृत्ति दो वर्ष के लिए दी जाती थी, लेकिन अब इसे बढ़ा कर 12 हजार रुपये कर दिया गया है।

अन्य प्रमुख राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

 

 

 

 

 

 

ट्राई सिटी विस्तृत समाचार

* पंजाब पुलिस के सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर

हरियाणा के डीजीपी को चिट्ठी भेज रही है पंजाब पुलिस
एफ आई आर की कॉपी के साथ चिट्ठी भेज रही है पंजाब पुलिस
पंजाब पुलिस ने कहा यह अपहरण का केस नहीं
हरियाणा पुलिस बेवजह पंजाब पुलिस को रोक रही है.

* करनाल – आतंकी मामले में बड़ा खुलासा

चार आतंकी पाकिस्तान के आकाओं के इशारे पर करते थे काम
अंबाला में मिले हैंड ग्रैंड मामले में भी थे शामिल
पंजाब और महाराष्ट्र में भी बारूद की कर चुके हैं सप्लाई.

* कुरुक्षेत्र में पंजाब पुलिस कस बल हुए ढीले कड़ी पूछताछ जारी

केजरीवाल की पंजाब पुलिस पर बीजेपी के गंभीर आरोप

एक सिक्ख मुख्यमंत्री के रहते एक सिख की बेअदबी का आरोप

तेजिंदर बग्गा को पीटकर अपहरण करने का आरोप

तेजिंदर बग्गा के पिता को पीट कर कमरे में बंद करने के आरोप
कुरुक्षेत्र में पंजाब पुलिस के लोगों से कड़ी पूछताछ जारी.

* पंजाब में पकड़ी 48 लाख की बिजली चोरी

पावरकाम की जालंधर में बड़ी कार्रवाई

बेस्ट अधिकारियों ने दिया रेड को अंजाम

पावरकाम की इंफोर्समेंट विंग टीम ने विगत सोमवार को रात 12 बजे सैनी कालोनी में एक उद्योगपति कुंडी लगाकर कई वर्षों से बिजली चोरी कर रहा था। उसके बड़े नेताओं से संबंध हैं। हालांकि पावरकाम को भनक लगी तो छापामारी करके महानगर में अब तक की सबसे बड़ी 48 लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ी गई। मामले में कार्रवाई रात दो बजे तक चली। पारवकाम ने यह सब कुछ पूरी योजना बनाकर किया था। कारोबारी को पकड़ने के लिए पावरकाम की इंफोर्समेंट विंग ने चार टीमें बनाई। दबिश करने से पहले टीमों ने तीन दिन पहले प्लानिंग कर ली थी। इनमें वे अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे, जो विभाग से सम्मानित हो चुके हैं। इसके बाद एक्शन शुरू हुआ।

चार टीमों में जालंधर के विंग के सीनियर एक्सईएन सुखपाल सिंह, जालंधर के सीनियर एक्सईयन राहुल कपूर व होशियारपुर के सीनियर एक्सईयन गुरप्रताप सिंह व जालंधर के इंजीनियर धमेन्द्र कुमार, पावरकाम के एंटी थेफ्ट के एएसआइ शिव कुमार व हेड कांस्टेबल मनजीत सिंह शामिल थे। चोरी को पकड़ने के लिए दो-तीन दिन पहले खपतकार को पकड़ने के लिए प्लानिंग बनाई गई। प्लान के मुताबिक काम किया गया कि कैसे कनेक्शन को चेक किया जाए, ताकि किसी को भनक न लग सके।

* टीम को लीड करने वाले अधिकारी वीसी से एक दूसरे से जुड़े

देर रात खपतकार के घर दबिश करने से पहले चार टीमों को लीड कर रहे अधिकारी लाइव वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक दूसरे के साथ कनेक्ट थे। पल-पल की जानकारी फोन के माध्यम से इंफोर्समेंट विंग के आला-अधिकारियों को मिल रही थी। चोरी पकड़ने से पहले मुहल्ले की लाइट बंद की गई, ताकि खपतकार के पारिवारिक सदस्य को भनक तक न लगे। टीम लीड कर रहे अधिकारी खपतकार की औद्योगिक इकाई के अंदर दीवार फांद कर गए।

* जोधपुर में 8 मई तक बढ़ाया गया कर्फ्यू, कर्फ्यू के दौरान इंटरनेट सेवाएं रहेगी बंद

* पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 5वीं कक्षा का परिणाम घोषित, इस जिले की छात्रा रही पहले स्थान पर

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से आज पांचवीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे का ऐलान कर दिया गया है। सिलवर वाटिका कान्वैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल धर्मपुरा जिला मानसा की छात्रा सुखमन कौर बेटी रणजीत सिंह ने 100 प्रतिशत अंक हासिल करके पंजाब भर में से पहला स्थान हासिल किया है। इस सम्बन्ध में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. योगराज शर्मा ने बताया कि इस बार कुल 3,19,086 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 3,17,728 परीक्षार्थी के पास हुए। शर्मा ने बताया कि सरकारी प्राथमिक स्कूल टुकर जिला कपूरथला के राजबीर सिंह मोमी पुत्र लखबीर कुमार ने पंजाब भर में से दूसरा और सहजप्रीत कोर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

* व्हाट्सएप ग्रुप में अब 256 की जगह 512 सदस्य की लिमिट करने जा रहा है जल्द ही इसको रोलआउट करेगा, साथ ही फाइल्स (इमेज वीडियो ऑडियो) समेत डेटा 2 GB प्रति पोस्ट तक शेयर फारवर्ड अपलोड करने की भी छूट इस वर्जन में मिलने जा रही है: सूत्र

* धान की सीधी बिजाईः सीधे किसानों के खाते में जमा होगी राशि, पंजाब सरकार दे रही प्रति एकड़ 1500 रुपये

जालंधर: जिले के किसानों को फसल सीजन में धान की सीधी बिजाई (डायरेक्ट सीडिंग आफ राइस- डीएसआर) के लिए मिलने वाली प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खातों में मिलेगी। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने किसानों से सीधी बिजाई की अपील करते हुए कहा कि ऐसे किसानों को पंजाब सरकार की घोषणा अनुसार 1500 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

* रिमोट सेंसिंग से होगी रकबे की तस्दीक

डीसी थोरी ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से गिरते भू-जल स्तर को और नीचे जाने देने से रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि डीएसआर तकनीक अधीन क्षेत्रफल की तस्दीक रिमोट सेंसिंग के जरिये की जाएगी। इसे अपनाने वाले किसानों को वित्तीय सहायता कृषि विभाग की तरफ से आनलाइन पोर्टल के माध्यम से डीबीटी के द्वारा सीधी खातों में भेजी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को इसे लेकर जागरूक करने के आदेश दिए हैं।

धान की सीधी बिजाई करने से होगी 20 प्रतिशत भू-जल की बचत

डिप्टी कमिशनर ने बताया कि इस तकनीक के जरिये धान की बिजाई करने के साथ 20 प्रतिशत भूमिगत पानी की बचत होती है। उन्होंने कृषि विभाग के आधिकारियों को कहा कि गांवों में जागरूकता कैंप, प्रदर्शनी, स्कूली बच्चों और धार्मिक स्थानों के जरिये अनाउंसमेंट करके किसानों को डीएसआर तकनीक और वित्तीय मदद को लेकर जागरूक किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए जल जैसे कीमती खजाने की संभाल की जा सके।

* पंजाब में मार्च-अप्रैल के बाद मई में भी नहीं हुई बारिश, धान की रोपाई में खड़ा हो सकता है संकट, किसानों में मुश्किलें बढ़ी

फगवाड़ा :पंजाब में मार्च, अप्रैल के बाद मई भी बिना बारिश के निकल रहा है। मई के पहले हफ्ते में भी बारिश की एक बूंद नहीं बरसी। जबकि 29 अप्रैल के बाद से पंजाब में हमेशा बारिश होती रही है। ऐसे में धान की बिजाई को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। क्योंकि खेतों में इस समय नमी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है, जिससे खेत सूखे पड़े हैं। जिससे अब धान की बिजाई करने वाले किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है।
मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार पंजाब में 29 अप्रैल से 5 मई तक की सामान्य बारिश 39.8 मिली है, लेकिन अभी तक केवल 4.4 मिलीमीटर बारिश ही हुई है। विभाग के अनुसार 29 अप्रैल और 5 मई तक अमृतसर में 58.9 मिलीमीटर बारिश हो जाती है, लेकिन अभी तक हुई केवल 1 मिलीमीटर है। करीब 98 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इसी तरह जालंधर में 51.2 मिलीमीटर बारिश हो जाती है, लेकिन अभी तक 2.5 मिलीमीटर हुई है। करीब 95 प्रतिशत कम बारिश हुई है। वहीं लुधियाना में 37.5 मिलीमीटर बारिश हो जाती है, लेकिन अभी तक हुई केवल 13.7 मिलीमीटर है। करीब 64 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इसी तरह गुरदासपुर में 66.4 मिलीमीटर बारिश हो जाती है, लेकिन अभी तक 3.3 मिलीमीटर हुई है। करीब 95 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
दूसरी तरफ बठिंडा में 22.2 मिलीमीटर बारिश हो जाती है, लेकिन अभी तक 2.2 मिलीमीटर हुई है। करीब 87 प्रतिशत कम बारिश हुई है। वहीं मोगा में 23.5 मिलीमीटर बारिश हो जाती है, लेकिन अभी तक 1.5 मिलीमीटर हुई है। करीब 94 प्रतिशत कम बारिश हुई है। रूपनगर में 60.1 मिलीमीटर बारिश हो जाती है, लेकिन अभी केवल 11.5 मिलीमीटर हुई है। करीब 81 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इसी तरह होशियारपुर में भी 29 अप्रैल से 5 मई के दौरान सामान्य बारिश 57.4 प्रतिशत है, जबकि हुई केवल 2.5 प्रतिशत। यहां भी 95 प्रतिशत कम बारिश हुई है। पंजाब के दूसरे जिलों का भी यही हाल है। कृषि माहिरों का कहना है कि धान की रोपाई के लिए खेतों में नमी होना बेहद जरूरी है, फिर चाहे धान की सीधी बिजाई क्यों न हो।

* पंजाब में 80 दिनों से मौसम ड्राई चल रहा स्पेल

पीएयू की मौसम वैज्ञानिक डा. केके गिल के अनुसार पिछले 80 दिनों से पंजाब में मौसम ड्राई चल रहा है। जिससे धरती के अंदर नमी खत्म हो चुकी है। बारिश न होने से किसानों को धान की बिजाई (प्री सोईंग) से पहले खेत में अधिक सींचना होगा, जिससे नमी बने। नमी होगी, तभी धान का पौधा स्थिर रह सकेगा। सीधी बिजाई वाले खेतों में तो इसकी जरूरत और होगी। क्योंकि उसमें खेतो में पानी खड़ा नहीं होता। ऐसे में इस बार भूजल और नहरी पानी का इस्तेमाल अधिक होगा। आगे जब अप्रैल के आखरी हफ्ते और मई के पहले हफ्ते में बारिश हो जाती तो गेंहू की कटाई के बाद खेत में आगे की फसल के लिए पर्याप्त तौर पर नमी रहती थी। जिससे किसानों को फसल को सींचने की ज्यादा जरूरत नहीं होती थी। लेकिन इस बार धान की खेती करने वाले किसानों के लिए गंभीर संकट खड़ा हो सकता है। पहले से ही किसान मार्च अप्रैल में पड़ी भयंकर गर्मी की वजह से गेहूं का कम उत्पादन होने पर दुखी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button