*शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय, पालमपुर के प्राध्यापकों ने यह निर्णय लिया है। कि वे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रथम एवं द्वितय वर्ष की वार्षिक परीक्षा के पेपरों का आंतरिक स्तर पर मूल्यांकन नहीं करेंगे।*
9 मई 2022
प्रेस विज्ञप्ति
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय, पालमपुर के प्राध्यापकों ने यह निर्णय लिया है। कि वे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रथम एवं द्वितय वर्ष की वार्षिक परीक्षा के पेपरों का आंतरिक स्तर पर मूल्यांकन नहीं करेंगे। इस संबंध में स्थानीय इकाई के एच ० जी०सी०टी०ए० के अध्यक्ष डॉ सुजीत सरोच तथा महासचिव प्रोफेसर निवेदिता परमार ने कहा कि महाविद्यालय में कार्यरत प्राध्यापक यह चाहते हैं कि विश्वविद्यालय मैं पेपर देने वाले छात्रों की उत्तरपुस्तिका को विश्विद्यालय अपने पास ले । तत्पश्चात किसी भी महाविद्यालय अथवा महाविद्यालयों में छात्रों के द्वारा दिए गए पेपरों को मूल्यांकन के लिए यहां भेजें जिनका मूल्यांकन इस महाविद्यालय में किया जा सकता है। ऐसा करने से उत्तरपुस्तिकायों की गोपनीयता बनी रहेगी। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से यह भी आग्रह किया गया कि गत कई वर्षों के दौरान पेपरों के मूल्यांकन का जो भी मानदेय बनता है उसका अविलंब भुगतान किया जाए।
प्राध्यापकों ने इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप कौंडल को एक ज्ञापन पत्र भी सौंपा है, जिसके माध्यम से अपनी मांगों के सन्दर्भ में निर्णय लेने हेतु हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय तथा राज्य सरकार के पास पहुँचाने का आग्रह किया है। एच० जी०सी०टी०ए० इकाई राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के अनेक सदस्यों डा० अश्वनी पराशर, प्रो० पंकज · सूद प्रो० डा० संजीव कुमार, प्रो० अरुण चंदर डा० नीना शर्मा, डा० सुरेश शर्मा, प्रो० कल्पना ऋषि प्रो० अलका वत्स डा० अजय ठाकुर, प्रो० राकेश चंदेल, डा० अनीता सरोच तथा द० शैलजा वासुदेवा आदि ने भी हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय, शिमला द्वारा द्वित्य वर्ष के आंतरिक मूल्यांकन के एक तरफे फैसले के प्रति अपना विरोध प्रकट किया है।
(President)
(Secretary)