ताजा खबरें

*Tricity times morning news bulletin 09 may 2022*

Tricity times morning news bulletin 09 may 2022

Nk sharma tct reporter

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 09 मई, 2022 सोमवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है | बैशाख शुक्ल पक्ष अष्टमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, बैशाख |आज है बगलामुखी जयंती and दुर्गाष्टमी व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा

हिमाचल प्रदेश समाचार

1) नागपुर की कम्पनी करेगी रानीताल से हमीरपुर फोरलेन का निर्माण, आएगा 1146 करोड़ रुपये का खर्च :

मटौर-शिमला फोरलेन के निर्माण की कवायद तेज हो गई है। कांगड़ा के रानीताल से हमीरपुर तक 1,146 करोड़ की लागत से फोरलेन बनेगा। इसका काम नागपुर की एनजी कंपनी को सौंपा गया है। 37 किलोमीटर लंबे फोरलेन के इस दूसरे चरण को एमओयू साइन होने के बाद दो साल के भीतर बनाना होगा। इस मार्ग को डबल लेन विद पेव्ड सोल्डर बनाया जाएगा। इसमें बड़े बड़े शहरों की ही भांति दो पहिया वाहनों के लिए दोनों ओर अलग से एक स्थाई लेन होगी।
इससे कांगड़ा से शिमला के बीच लगने वाले समय में एक से डेढ़ घण्टे की कमी आएगी।

2) काग़ज़ों मे भवन बन कर पूरी तरह तैयार हो चुका किन्तु मौके पर केवल उसकी नींव मिली :

हिमाचल प्रदेश वन विभाग मे एक और कारनामा, वन विभाग के विश्राम गृह को कागजों में ही खड़ा कर दिया गया और रिकॉर्ड के अनुसार इस काम पर 14 लाख से अधिक का बजट खर्च किया गया है।
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में एक सरकारी विश्रामगृह के निर्माण में लाखों के गबन का एक संगीन मामला सामने आया है। तिंदी पंचायत के भुजुंड़ में निर्माणाधीन वन विभाग के विश्राम गृह का है। इसे कागजों में ही तैयार दिखा दिया गया। वन विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक इस कार्य पर करीब 14 लाख रुपयों का बजट खर्च किया गया है। विजिलेंस टीम ने मौके का निरीक्षण करने के बाद पाया कि अभी तक विश्राम गृह की केवल नींव ही पाई गई है। विजिलेंस का दावा है कि विश्राम गृह के निर्माण में फर्जी बिल पेश कर तीन आरोपियों ने लगभग 4,86,000 रुपये का गोलमाल किया है। इसमें सीमेंट के करीब 200 बैग भी शामिल होने की बात निकल के सामने आई है।
विजिलेंस ने वन खंड अधिकारी, वन रक्षक और वन परिक्षेत्र अधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।. इनमें से एक अधिकारी (वन परिक्षेत्र) रिटायर भी हो चुका है।
3) शिमला: एचआरटीसी पेंशनरों ने की गर्जना, कहा अगर सकारात्मक तरीके से मांगे नहीं मानी तो चुनाव में सब दबाएंगे नोटा
कल्याण संगठन के प्रधान सत्य प्रकाश शर्मा ने बोला है कि निगम प्रशासन और सरकार उनकी जायज मांगों को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेताया है कि पेंशनरों की अनदेखी और जान बूझकर आनाकानी का गम्भीर खामियाजा विधानसभा चुनाव में मौजूदा प्रदेश सरकार को भुगतना पड़ सकता है।

4) विधानसभा भवन धर्मशाला अवैध और वर्जित झंडे टांगने का प्रकरण :
धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर के मुख्य द्वार और दीवारों पर वर्जित खालिस्तानी झंडे लगाए जाने के मामले में सिख फॉर जस्टिस के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ आतंकवाद विरोधी कानून और अन्य दंडात्मक अपराधों के तहत सख्त धाराओं के साथ मामला दर्ज कर लिया गया है।
डीजीपी हिमाचल प्रदेश पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कड़ी हिमाचल प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों में कड़ी चौकसी बरतने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने भीड़भाड़ वाले संवेदनशील स्थानों पर पुलिस प्रशासन को कडी चौकी बरतने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

5) पालमपुर (कांगड़ा)। सुलह भाजपा के पालमपुर (कांगड़ा)। हिमाचल में साल 1977 में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के नेतृत्व में पहली बार बनी गैर कांग्रेस सरकार में पहले विधानसभा अध्यक्ष चौधरी सरवन कुमार की पहली प्रतिमा का अटियालादाई में अनावरण किया किया। प्रतिमा के अनावरण के मौके पर स्व. चौधरी सरवन कुमार का परिवार भावुक हो गया। लोगों ने चौधरी सरवन कुमार अमर रहे के नारे लगाए। नेता चौधरी सरवन कुमार की प्रतिमा का विधानसभा अध्यक्ष विपन सिंह परमार ने किया अनावरण

हिमाचल में साल 1977 में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के नेतृत्व में पहली बार बनी गैर कांग्रेस सरकार के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष चौधरी सरवन कुमार की पाषाण प्रतिमा का अटियालादाई में अनावरण श्री विपिन सिंह परमार द्वारा किया किया। प्रतिमा के अनावरण के मौके पर स्व. चौधरी सरवन कुमार का परिवार काफी भावुक हो गया। उपस्थित जनमानस ने चौधरी सरवन कुमार अमर रहे के नारे भी लगाए।

राष्ट्रीय समाचार

कांग्रेस: दिल्ली में काँग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज होगी , चिंतन शिविर से ठीक पहले एक साथ जुटेंगे बहुतायत से प्रमुख कांग्रेसी नेता

राजनीति और संगठनात्मक मुद्दों के अलावा समाजिक न्याय, अर्थव्यवस्था, किसान और युवा जैसे विषयों पर कांग्रेस की ओर से छह समन्वय पैनल गठित किए गए थे। बैठक में इन समन्वय पैनल द्वारा तैयार रिपोर्ट पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी।

भारतीय राजनीति में इस समय घोर संकट से जूझ रही कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक आज होगी। दिल्ली में होने वाली यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का ‘चिंतन शिविर’ भी आयोजित होने वाला है। 13 से 15 मई तक आयोजित होने वाले इस चिंतन शिविर में देश भर के कांग्रेसी नेता एकत्रित होंगे । इससे ठीक पहले कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बैठक भी आयोजित कर रही है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि आज होने वाली बैठक में भविष्य की राजनीति और चिंतन शिविर को लेकर चर्चा होगी।

* महिलाओं का मुफ्त सफर PRTC को पड़ने लगा महंगा ! बजट है बुरी तरह गड़बड़ाया, डीज़ल तक खरीदने के पड़ रहे लाले

पंजाब की पिछली कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए सरकारी बसों में सफर मुफ्त करने की जो स्कीम लागू की गई थी, वह पी.आर.टी.सी. को बहुत महंगी पड़ने लगी है। पिछले 4 महीनों में पी.आर.टी.सी. को मुफ्त बस सफर के एवज में पंजाब सरकार से एक धेला भी नहीं मिला। सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक पी.आर.टी.सी. को महिलाओं के लिए मुफ्त बस स्कीम के अंतर्गत आखिरी बार पेमेंट दिसंबर नजदीक हुई थी।

इसके बाद जनवरी से अप्रैल तक गुजरे 4 महीनों में एक धेला भी पंजाब सरकार से नहीं मिला। इस स्कीम के अंतर्गत 31 मार्च तक तकरीबन 100 करोड़ रुपए की रकम पंजाब सरकार की तरफ बकाया खड़ी है। स्कीम मुताबिक हर वर्ग की लड़कियों और महिलाओं के लिए बस सफर मुफ्त है। महिलाएं जो सफर करती हैं, उनको सिफर (जीरो) किराए वाली खाली टिकट दी जाती है, जबकि पी.आर.टी.सी., पंजाब रोडवेज़ या पनबस के पास यह आंकड़ा आ जाता है कि कितना किराया बना।

इस मुताबिक सरकार के पास से स्कीम के पैसे प्राप्त किए जाते हैं। इस मामले में जब पी.आर.टी.सी. के मैनेजिंग डायरेक्टर पूनमदीप कौर के साथ बातचीत की तो उन्होंने कहा कि कुछ राशि पैंडिंग जरूर है परन्तु पेमेंट आ जाती है। सूत्रों ने बताया कि नई सरकार के खटकड़ कलां में हुए शपथ ग्रहण समागम और अमृतसर में अरविन्द केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान की रैली के लिए जो बसें गई थीं उनकी अदायगी डिप्टी कमिश्नरों के खातों के द्वारा की जा रही है और कुछ अदायगी हो चुकी है।

*खरीद प्रक्रिया मुकम्मल होने के बाद मंडियों के लिए नोटिफिकेशन

* मोहाली : खरीद प्रक्रिया पूरी होने के बाद खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 8 मई की शाम 5 बजे से राज्य भर की 825 मंडियों में गेहूं की खरीद बंद करने का फैसला किया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने यह जानकारी सांझा करते हुए बताया कि इस संबंध में मंडी बोर्ड की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

मंत्री ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मंडियों में से बठिंडा में 126, मोगा में 80, फाजिल्का में 76, मनसा में 65, फिरोजपुर में 62, पटियाला में 61, संगरूर में 56, बरनाला में 54 और लुधियाना पश्चिमी में 41 मंडियां हैं. फरीदकोट में 39, होशियारपुर और गुरदासपुर में 28-28, जालंधर में 21, श्री मुक्तसर साहिब में 19, फतेहगढ़ साहिब में 17, कपूरथला में 16, मलेरकोटला में 13, एस.ए.एस. नगर में 10, रोपड़ में 9 और एस.बी.एस. नगर शहर में 4 मंडियां हैं।

मंत्री ने राज्यों में गेहूं की खरीद सम्बन्धित महीना भर चली कवायद में शामिल किसानों, आढ़तियों, मंडी कामगारों, ट्रांसपोर्टरों और सरकारी आधिकारियों का धन्यवाद किया। उन्होंने खरीद की रफ्तार और किसानों के बैंक खातों में कम से कम समर्थन मूल्य के बकाए समय सिर दिलवाने पर तसल्ली परगटाई। जिक्रयोग्य है कि राज्यों की कुल 1099 मंडियों में खरीद प्रक्रिया बंद है और 274 मंडियों पहले ही बंद हो चुकी हैं।

*रेवाड़ी-हरियाणा।

माँ-बेटी मिली मृत अवस्था मे, पति के ऊपर हत्या का अंदेशा। पति फरार।..

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा नगर में एक कमरे में माँ व बेटी मृत अवस्था में मिली। अंदेशा लगाया जा रहा है कि इन दोनों की हत्या मृतक महिला के पति ने की है जोबकि अभी मौके से फरार हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करनाल जिले के नजदीक एक गांव की महिला जिसने 6 साल पहले एक युवक से लव मैरिज की थी। यह महिला विशेष समुदाय से संबंध रखती थी जिसने की 2016 में धर्म परिवर्तन करके अपने नाम बदल दिए। यह महिला अपनी 4 साल की बच्ची व पति के साथ रेवाड़ी में कृष्णा नगर में किराए पर रहते थे। जो कि कल शाम को इस महिला की 4 साल की बच्ची अवनी और मृतक महिला 30 वर्षीय साक्षी की हत्या कर दी गई। मृतक महिला साक्षी पेट से गर्भवती थी। इनकी हत्या का अंदाजा इनके पति दिनेश कुमार पर लगाया जा रहा है। जो की मौके से फरार है बच्ची की हत्या गला दबाकर की गई है वहीं मृतक महिला को मारपीट करके मारा गया है। करनाल जिले से मृतक महिला के परिवारजनों को बुलाया गया। उनकी उपस्थिति में आज रेवाड़ी के सरकारी अस्पताल के शव गृह में शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। खबर लिखे जाने तक महिला का पति फरार था। इस मामले में रेवाड़ी जिले के मॉडल टाउन थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस की तफ्तीश जारी है।

भीलवाडा,करौली, जोधपुर में हुई सांप्रदायिक घटनाओं की जांच के लिए DGP ने किया SIT का गठन, एक महीने में पेश होगी रिपोर्ट

* जयपुर। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एम. एल. लाठर ने शुक्रवार रात एक आदेश जारी कर अप्रैल-मई में करौली, भीलवाड़ा और जोधपुर शहरों में हुई कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाली घटनाओं की जांच के लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (सतर्कता) बीजू जॉर्ज नोसेफ के नेतृत्व में 6 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।आदेश के मुताबिक, अप्रैल और मई महीने में करौली, भीलवाड़ा तथा जोधपुर शहरों में हुई इन घटनाओं का आपस में संबंध है या नहीं, इनके पीछे कोई बड़ा साजिश है या नहीं आदि सहित तमाम अन्य बातें/पहलुओं की जांच एसआईटी करेगी.
विशेष जांच दल अपनी रिपोर्ट एक महीने में प्रस्तुत करेगा
एक सरकारी बयान के अनुसार, जांच दल में पुलिस महानिरीक्षक (अपराध) राजेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक (एसओजी) गौरव यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ, करौली) किशोर बुटोलिया, सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पश्चिम जोधपुर आयुक्तालय चक्रवर्ती सिंह एवं सर्किल अधिकारी (सीओ) सदर भीलवाड़ा रामचंद्र शामिल किए गए हैं. विशेष जांच दल अपनी रिपोर्ट एक महीने में प्रस्तुत करेगा.

* एक बार फिर निम्बू आया सुर्खियों में हुआ निम्बू घोटाला,
कपूरथला जेल में हास्यास्पद नींबू घोटाले को लेकर हरजोत सिंह बैंस ने लिया कड़ा एक्शन

केंद्रीय माडर्न जेल कपूरथला से नींबू घोटाले को लेकर एक खबर मिली है। कैदियों के लिए खरीदे गए राशन में हेराफेरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जेल सुपरिंटेंडेंट ने 50 किलो नींबू खरीदे थे, परंतु जब राशन का निरीक्षण किया गया तो नींबू नजर नहीं आए और न ही उसका किसी काम के लिए इस्तेमाल किया गया। यह घोटाला सामने आने पर जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सुपरिंटेंडेंट गुरनाम लाल पर एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया  है।

जानकारी अनुसार सुपरिंटेंडेंट गुरनाम लाल ने अप्रैल महीने में 50 किलो नींबू खरीदे थे जो 10 हजार रुपए के आए थे। आपको बता दें कि उस समय नींबू 200 रुपए प्रति किलो के लगभग था।

* झारखंड में ED की छापेमारी,
IAS के करीबियों के पास मिले कैश के ढेर.

झारखंड में सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड जारी है. सुबह से जारी रेड में आईएएस पूजा सिंघल के करीबी चार्टर्ड एकाउंट के दिल्ली के ठिकाने से करोड़ों का कैश बरामद हुआ है. बीजेपी सांसद का दावा है कि आईएएस और उनके करीबियों के यहां से 17 करोड़ रुपये मिले हैं.

रांची,
झारखंड समेत दिल्ली में भी छापेमारी
IAS पूजा सिंघल के घर की तलाशी
झारखंड समेत देश के कई राज्यों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान आईएएस अफसर पूजा सिंघल के करीबियों के घर से बड़ी मात्रा में पैसा मिला है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद निशिकांत दुबे का दावा है कि आईएएस पूजा सिंघल व उनके करीबी लोगों के यहां ED के छापे में 17 करोड़ रुपये तो नकद मिले हैं.

दरअसल झारखंड में ईडी ने आज ताबड़तोड़ छापा मारा. खान सह उद्योग सचिव पूजा सिंघल के आवास समेत अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है. सुबह 7 बजे के पहले से ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक साथ दबिश दी. रांची में पंचवटी रेजीडेंसी बी ब्लॉक 904 में प्रवर्तन निदेशालय का छापा पड़ा है.

पल्स अस्पताल से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी ईडी की छापेमारी हो रही है. पल्स अस्पताल आईएएस पूजा सिंघल के के पति अभिषेक झा का है. इसके अलावा रांची के ही हरिओम टॉवर के न्यू बिल्डिंग में भी ईडी की छापेमारी की खबर है. ईडी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आय से अधिक संपत्ति मामले व खान लीज मामले समेत खूंटी में मनरेगा में 18 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ी मामले में  छापेमारी की जा रही है.

* इस वित्तीय गड़बड़ी के खुलासे के बाद राम विनोद सिन्हा नाम के सेक्शन अफसर की गिरफ्तारी हुई थी. उनसे पूछताछ के दौरान कुछ ब्यूरोक्रेट्स के नाम सामने आए थे, जिसमें पूजा सिंघल का नाम आया था. इसके बाद ईडी ने यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि सुबह से जारी रेड में पूजा सिंघल के करीबी चाटर्ड एकाउंड के दिल्ली के ठिकाने से करोड़ों का कैश बरामद हुआ है.

रुपये की गिनती के लिए बैंक कर्मियों को बुलाया गया है. नोट गिनने वाली मशीन से गिनती का काम शुरू कर दिया गया. इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करके कहा, ‘आईएएस पूजा सिंघल जी व उनके करीबी लोगों के यहां से ईडी को 17 करोड़ रुपये तो नगद मिले हैं. मकान, ज़मीन, जगह, अस्पताल, ठेका, पट्टा का हिसाब तो अलग ही है.’

ईडी की छापेमारी से पूरे झारखंड में खलबली मची है. रांची के अलावा खूंटी और धनबाद में भी रेड किया जा रहा है. धनबाद में डेको आउटसोर्सिंग के मालिक मनोज अग्रवाल, देवप्रभा आउटसोर्सिंग के मालिक लाल बाबू सिंह, जीटीएस कोलसेल्स और टासरा प्रोजेक्ट समेत पांच स्थानों पर छापेमारी की गई है. धनबाद में जिनके यहां छापेमारी हुई है, उनमें से ज़्यादातर कोयला कारोबारी हैं. लाल बाबू सिंह के पास से पहले भी करोड़ों रूपये बरामद किए जा चुके हैं..

* आनासागर झील उगली दो-दो हजार के नोटों की गड्डियां

पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर गड्डियां निकलवाई और कब्जे में ली
अजमेर:- शहर की रमणीक आना सागर झील में आज दोपहर दो- दो हजार के नोटों की गड्डियां तैरती पाए जाने पर सनसनी फैल गई लोगों की भीड़ में से किसी ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर पुलिस को बुलवा लिया पुलिस ने आनासागर झील में तैर रहे नोटों की लगभग 35 गड्डियों को बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

किसी अज्ञात व्यक्ति ने फेंके,,,
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के एएसआई ने बताया कि गुरुवार दोपहर 1:00 बजे करीब थाने पर सूचना मिली थी की आनासागर झील में नकली नोट तैर रहे हैं इस सूचना पर वे मौके पर पहुंचे थे, यहां आ कर पाया की दो हजार के नोटों की गड्डियां किसी व्यक्ति ने थैली में डालकर आनासागर झील में फेंकी थी जिन्हें निकाला गया तो पाया गया कि नोट पूरी तरह गल कर लुगदी नुमा बन चुके हैं।

इन नोटों की गड्डीयों को किसके द्वारा फेंका गया, उसका पता लगाया जाएगा इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को इसकी सूचना दी जाएगी तथा बैंक से अधिकारी को बुला कर नोटों का परीक्षण कराया जाएगा नकली नोट साबित होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा यदि नोट असली मिले तो इन्हें फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान करके उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

कहीं हवाला कारोबारी के तो नहीं
मौके पर मौजूद लोगों ने आशंका जाहिर की है कि शहर में हवाला कारोबारी सक्रिय हैं किसी हवाला कारोबारी को पुलिस की भनक लगी होगी जिस से बचने के लिए उसने नोटों की गड्डी को आनासागर झील में फेंक कर अपनी जान बचाई है इसके अलावा एक आशंका यह भी जताई जा रही है कि काला धन रखने वाले किसी व्यक्ति ने इनकम टैक्स की रेड पढ़ने की आशंका को देखते हुए इन नोटों की गड्डीयों को आनासागर झील में फेंक दिया होगा सच्चाई क्या है और किस ने इन्हें फेंका है इस बात का पता पुलिस जांच के बाद चल सकेगा।.

* आज चक्रवात को लेकर हाई अलर्ट जारी, अगले 6 घंटे में दिखेगा असर!

बंगाल की खाड़ी में आया तूफान ‘आसानी’ गंभीर चक्रवात में बदल गया है. मौसम विभाग ने इसे लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. ये तूफान अगले 6 घंटे में अपने गंभीर असर दिखाएगा. चक्रवात ‘असानी’ (Cyclone Asani) के उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ने और ओडिशा तट से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. पिछले 6 घंटे के दौरान ये तूफान उत्तर-पश्चिम दिशा में 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. इसके एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है. चक्रवात असानी को देखते हुए बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात की वजह से उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों पर मंगलवार से तेज हवाएं चलने और बारिश होने की आशंका है. Also Read – 30 माह बाद सुप्रीम कोर्ट में पूरी होगी 34 जजों की संख्या, आज शपथ लेंगे दो न्यायाधीश भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को अपने विशेष बुलेटिन में जानकारी दी कि चक्रवात असानी अगले 6 घंटे में रौद्र रूप दिखाएगा और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. क्षेत्रीय मौसम निदेशक हबीबुर रहमान बिस्वास ने बताया कि बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान ‘असानी’ पिछले 6 घंटे के दौरान 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया.

* Rajasthan: बस में लदा था ‘खजाना’, 4 क्विंटल से ज्यादा चांदी की सिल्लियां और 772 किलो जेवरात बरामद

गुजरात के अहमदाबाद (Gujrat Ahmedabad) से आ रही एक बस में चेकिंग के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में चांदी की सिल्लियां और जेवरात बरामद किए हैं. बस में कई पार्सल लदे थे, जिन्हें खुलवाकर देखा तो पुलिस हैरान रह गई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है

राजस्थान की उदयपुर पुलिस (Udaipur Police) ने गुजरात के अहमदाबाद से आ रही ए्क बस से चांदी की सिल्लियों सहित जेवरात बरामद किए हैं. 105 पार्सलों में मिलीं चांदी की सिल्लियों का वजन तौलने पर 4 क्विंटल 50 किलो निकला. इसके अलावा चांदी के जेवरात भी थे, जिनका वजन 7 क्विंटल 72 किलो था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

* नवजोत सिंह सिद्धू आज मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ करेंगे चाय पर चर्चा

मोहाली : पंजाब में चुनाव हारने के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू चौतरफा घिरे हुए हैं. उनसे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का पद भी लिया जा चुका है और राज्य के नेता उन पर अनुशासन तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं. इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू आज पंजाब के CM भगवंत मान से मुलाकात करेंगे. नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि वे सोमवार को राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात करेंगे. हालांकि यह एक नया उदाहरण है, जिसमें कोई विपक्षी नेता राज्य की आर्थिक स्थिति पर चर्चा के लिए राज्य के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. मुलाकात शाम को 5.15 बजे चण्डीगढ़ में होगी।

इति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button