Mandi/ Palampur/ Dharamshalaताजा खबरें
*पालमपुर मे चोरों की सेंधमारी जारी।*
*पालमपुर मे चोरों की सेंधमारी जारी।*

पालमपुर के वार्ड नंबर 4 चौपाटी मे पिछले दिनों एक दुकान में चोरी हो गई थी जिससे लगभग ₹2500 का कैश चुरा लिया गया था ।
अब उसी स्थान पर चार दुकानों के और ताले टूट गए तथा साथ लगते मंदिर से भी चोरों ने हाथ साफ किया, हालांकि मंदिर के गल्ले में उन्हें कोई खास माल नहीं मिला ।चोरों ने गल्ले को मंदिर से ले जाकर चाय के बगीचे में फेंक दिया ।इतना ही नहीं चोरों ने चार दुकानों के ताले तोड़ने के बाद अन्य दुकानों के ताले तोड़ने की कोशिश की परंतु पड़ोसियों के जागने के कारण भाग निकले। पुलिस और प्रशासन आजकल होली महोत्सव में व्यस्त हैं इसलिए चोरों के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं, और चौपाटी के सभी दुकानदार डरे हुए हैं कि शायद आज उनका नंबर ना लग जाए, उनकी दुकानें के ताले ना टूट जाए।