*Tricity times morning news bulletin 10 May 2022*
Tricity times morning news bulletin 10 May 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
बैशाख शुक्ल पक्ष नवमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, बैशाख |
पर्व :आज है सीता नवमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
हिमाचल प्रदेश समाचार
1) लापरवाही के साथ तेज गति से दौड़ती बस दुर्घटनाग्रस्त, मारण्डा के एक परिवार की युवा वधु की हुई मौके पर ही मृत्यु, बाकी का पूरा परिवार बुरी तरह हुआ घायल :
एक बार फिर हरियाणा रोडवेज हुई कलंकित, जब बैजनाथ से फरीदाबाद जा रही एक बस के ड्राइवर की मनमानी का खामियाजा एक मासूम परिवार को भुगतना पड़ गया । मारण्डा के अरोड़ा परिवार के अनुसार वे सभी लोग संध्या समय एक मातम समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली के लिए निकले थे । उन्होंने मारण्डा से बस ली और अपने गंतव्य दिल्ली की ओर चल दिये। रास्ते में उन्हें बस की गति सामान्य से बहुत तेज महसूस हुई तो उन्होंने ड्राइवर तथा परिचालक को गाड़ी थोड़ी धीमी चलाने के लिए भी कहा । किंतु चालक और परिचालक ने उनकी बात को अनसुना कर दिया और चुपचाप बैठ जाने के लिए कहने लगे। चालक बार बार यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार भी कर रहा था।
इसी प्रकार सफर करते हुए अभागी बस हिमाचल प्रदेश की सीमा के बाहर पंजाब के कुराली पहुंच गई।
चालक ने बस की तेज गति को यथावत बनाए रखा और जेब से मोबाइल फोन निकाल कर किसी से बातें करते हुए गाड़ी चलाने लगा। बस कुराली के रेल्वे ओवर हेड पुल पर चढ़ गई और एक कार को ओवरटेक करने लगी कि अचानक सामने से राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास की संगत ले जा रही बस सामने आ गई ।
डेरा की बस के चालक ने तुरन्त अपनी गाड़ी के ब्रेक लगा दिए और गाड़ी को रोक लिया, किन्तु हरियाणा रोडवेज का ड्राइवर अपनी तेज गति पर नियंत्रण नहीं रख सका और डेरा की बस से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हरियाणा रोडवेज की बस की गति इतनी अधिक थी कि डेरा की बस से टकराने के बाद भी वो रुकी नहीं और पूल की रेलिंग तो तोड़ कर आधी बस पुल पर लटक गई और अगर डेरा की बस से ना टकराती तो सीढ़ी नीचे गिर सकती थी जिससे जानमाल का और अधिक नुकसान हो सकता था । महिला अंजू अरोड़ा बस का अगला कांच तोड़ते हुए सीधी पुल से नीचे कंक्रीट के फर्श पर जा गिरी और उनकी मौके पर ही जान चली गई ।
पंजाब पुलिस कुराली के स्टाफ ने आनन फानन मे हाईड्रा क्रेन मंगा कर उस लटकती बस को सुरक्षित वापस खिंचवाया और यात्रियों को बस से निकाल कर विभिन्न अस्पताल पहुंचाया ।
2) काँग्रेस ने जलाया सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का पुतला
धर्मशाला tct ब्यूरो : हिमाचल प्रदेश विधानसभा भवन के बाहर वर्जित खालिस्तानी झंडे लगाने और दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखने का मामला बहुत ज्यादा गरमा गया है। कॉंग्रेस ने भी इस घटिया दुस्साहसी घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है और धर्मशाला में प्रदर्शन करने के बाद सिख फॉर जस्टिस के मुखिया कुख्यात आतंकी आका गुरपतवंत सिंह पन्नु का पुतला जलाया है। ब्लॉक कांग्रेस धर्मशाला के अध्यक्ष विनीत धीमान ने खालिस्तान की मांग को देश से सीधी सीधी गद्दारी करार दिया है। साथ ही कहा है कि हिमाचल प्रदेश में खालिस्तान की आंच का पहुंच जाना सत्तासीनों और सुरक्षा एजेंसियों पर कई सवाल खडे़ कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में किसी बड़े षड़यंत्र की बू आ रही है और अब समय आ चुका है कि केंद्र सरकार इस मांमले में कोई कड़े फैसले ले ताकि भविष्य में ऐसा ना हो ।
इस प्रदर्शन से काँग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह खालिस्तानी भावना के पूरी तरह विरुद्ध खड़ी हो गई है।
3) हिमाचल प्रदेश की सीमाएं कर दी गईं सील : हिमाचल प्रदेश के साथ लगती सीमाओं पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है और तमाम अंतरराज्यीय सीमा पूरी तरह सील कर दी गई हैं। इसके साथ ही विधिवत नाकाबंदी भी कर दी गई है। बम निरोधक दस्ते के अलावा क्यूआरटी टीमों को भी पूरी तरह से हाई अलर्ट पर रखा गया है। धर्मशाला के तपोवन प्रकरण के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने तमाम जिलों के पुलिस अधीक्षकों सहित सीआईडी के एडीजीपी, तमाम रेंज के आईजी और डीआईजी को आदेश जारी किए गए हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सरकारी भवनों पर गश्त बढ़ाने के आदेश पारित किए गए हैं
साथ ही में खालिस्तान के समर्थन में पोस्टर लगाने का काम करने वाले आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश देने को भी कहा गया है। साथ ही होटलों और सरायों की अब सघन तलाशी होगी। उन्होंने कहा कि रात्रि गश्त को सख्ती से अमल में लाया जा रहा है। बांध परियोजनाओं की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। पुलिस महानिदेशक ने सरकारी, अर्द्धसरकारी बैंकों इत्यादि के रात्रि चौकीदारों को भी सलाह दी है कि कुछ भी उनको संदिग्ध लगे तो तुरंत इसकी सूचना पहले नजदीकी पुलिस थाने को दी जाए।
4)
TRICITY SPECIAL
शाहीन बाग में अतिक्रमण विरोधी अभियान में बाधा डालने पर फंसे आप विधायक अमानतुल्ला खान, FIR दर्जनई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान तथा उनके समर्थकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। दक्षिणी पूर्वी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ओर से मिली शिकायत के आधार पर अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 186/353/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अन्य समाचार
1)शाहीन बाग में अतिक्रमण विरोधी अभियान में बाधा डालने पर फंसे आप विधायक अमानतुल्ला खान, FIR दर्ज
2) शाहीन बाग पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई करने से इनकार, पूछा- पीड़ितों की जगह राजनीतिक दल क्यों आए?
3) दिल्ली: प्रदर्शन के बाद शाहीन बाग से कार्रवाई किए बिना लौटा अतिक्रमण-रोधी दस्ता
4) ‘चीन नहीं चाहता विवाद का समाधान’, LAC तनाव पर बोले सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे
5) जनगणना को लेकर अमित शाह ने दिया बड़ा बयान, बोले- अगली बार होगी ई-जनगणना
6) श्रीलंका संकट : हिंसा में सत्तारूढ़ दल के सांसद सहित 3 लोगों की मौत
7) Sri Lanka में बिगड़े हालात, मंत्रियों-सांसदों के घरों में लगाई आग, हिंसा में 3 की मौत, 150 से ज्यादा घायल
8) पंजाब की घटना के बाद नागपुर में मिला संदिग्ध बैग, बम डिफ्यूज दस्ता मौके पर मौजूद
9) पंजाबी युवक का होगा सिर कलम!:कत्ल केस में सऊदी अरब में कैद; बचने के दो रास्ते- धर्म बदले या 2 करोड़ दे
10) जम्मू-कश्मीर के बडगाम में बादल फटने से तीन मजदूरों की मौत
11) कर्नाटक के कांग्रेस नेता ने दिया विवादित बयान, कहा – ‘अजान का विरोध करने वाले आतंकवादी’
12)’वीडियो: चक्रवाती तूफान में फंसे 11 मछुआरे, भारतीय तटरक्षक बल के जांबाज जवानों ने ऐसे बचाई जान
13) ‘यूक्रेन से हमें खतरा इसीलिए किया हमला’, पुतिन ने जंग को ठहराया सही, जेलेंस्की बोले- जल्द मनाएंगे दो विक्ट्री दिवस
14) Punjab: भगवंत मान से मिले सिद्धू, बांधे तारीफों के पुल; यूजर्स बोले- अब AAP में जाने की है तैयारी
15) कांग्रेस के नवसंकल्प चिंतन शिविर से पहले CWC में बोलीं सोनिया- पार्टी का कर्ज उतारने का समय आ गया
16) पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस ऑफिस पर हमला:मोहाली स्थित हेडक्वार्टर पर रॉकेट अटैक, SP बोले- आतंकी हमला भी हो सकता है
17) डी-कंपनी पर NIA का बड़ा एक्शन, दाऊद के करीबी सलीम फ्रूट को हिरासत में लिया
18) देशद्रोह कानून पर सरकार ने बदला रुख, SC में कहा – प्रावधानों पर पुनर्विचार करेंगे
19) कश्मीर में लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद
20) मंगलवार को राजस्थान जाएंगे जेपी नड्डा- दस हजार बूथ अध्यक्षों के साथ करेंगे संवाद
21) रुपया सर्वकालिक निचले स्तर पर, कांग्रेस ने कहा- केंद्र ने अर्थव्यवस्था पर बुलडोज़र चलाया
22) देश की तीस फीसदी महिलाएं शारीरिक और यौन हिंसा की शिकार: सरकारी सर्वेक्षण
23) कोलकाता ने मुंबई को 52 रनों से धोया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार
TRICITY SPECIAL
* गृह मंत्री अमित शाह ने कहा-देश में ई-जनगणना कराने की सभी तैयारियां पूरी
* गृहमंत्री ने कहा – असम में पिछले सात वर्षों में नौ हजार से अधिक उग्रवादी हथियार डाल मुख्यधारा में शामिल हुए
* सरकार ने उच्चतम न्यायालय को बताया – वह राजद्रोह पर भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए के प्रावधानों पर पुनर्विचार और फिर से जांच करेगी
* भारतीय जीवन बीमा निगम के आईपीओ के प्रति निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया, 2 दशमलव नौ एक गुना अभिदान मिला
* श्रीलंका में महिन्दा राजपक्षे ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया, पूरे देश में कर्फ्यू
राष्ट्रीय
* समाचार चैनल डीडी इंडिया के यूट्यूब पर दो लाख से अधिक सब्सक्राइबर
* सड़क क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण, निर्माण की लागत को कम करना और गुणवत्ता निर्माण में सुधार करना है: नितिन गडकरी
* एन आई ए ने आपराधिक और आतंकी गतिविधियों से जुडे एक मामले में मुंबई और आस-पास के जिलों में 29 जगहों पर छापेमारी की
* सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ समग्र रूप से काम कर रही है : डॉ. मनसुख मांडविया
* कृषि मंत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने इज़राइल स्थित कृषि कंपनियों का दौरा किया
अंतरराष्ट्रीय
* जी-7 ने यूक्रेन में जारी संघर्ष के कारण रूस से तेल आयात पर चरणबद्ध प्रतिबंध लगाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की
* अमरीका ने रूस की मीडिया, वित्तीय संस्थान और कुछ कंपनियों के विरुद्ध नए प्रतिबंधों की घोषणा की
खेल जगत
जूनियर निशानेबाजी विश्वकप जर्मनी के सूल में शुरू हुआ
राज्य समाचार
* उच्चतम न्यायालय ने शाहीन बाग में अवैध निर्माण गिराने के अभियान से प्रभावित लोगों को उच्च न्यायालय जाने को कहा
* चक्रवाती तूफान असानी का आज आंध्र प्रदेश और ओडिशा तटों तक पहुंचने की संभावना
* योग को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाने में प्रधानमंत्री मोदी की महत्वपूर्ण भूमिका- डॉक्टर मुरुगन
* उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चम्पावत विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन भरा
* डॉ. एल. मुरुगन ने आज तमिलनाडू में दो मछली बंदरगाहों के परियोजना स्थलों का दौरा किया
व्यापार जगत
* सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग आधा प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज
ट्राई सिटी विस्तृत
1)) दिल्ली पुलिस ने ओखला विधानसभा क्षेत्र के आप विधायक अमानतुल्लाह खान तथा उनके समर्थकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। दक्षिणी पूर्वी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम महापौर की ओर से मिली शिकायत के आधार पर अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 186/353/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
2)) पंजाब के मोहाली में इंटेलिजेंस दफ्तर के बाहर धमाका
रॉकेट जैसी चीज गिरने के बाद हुआ धमाका, धमाके से बिल्डिंग की खिड़कियों के शीशे टूटे, बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर गिरा संदिग्ध रॉकेट…
धमाके के बाद मोहाली में बढ़ाई गई सुरक्षा , पुलिस को मौके से विस्फोटक मिलने की भी खबर , मोहाली SSP धमाके के बाद मौके पर पहुंचे , धमाके के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट , पंजाब पुलिस कर रही मामले की गहनता से जांच
3)) ऋषिकेश हाईवे पर खाई में आल्टो गिरने से पांच लोगों की मौत
ऋषिकेश
बदरीनाथ हाईवे पर रविवार की सुबह एक आल्टो कार कौड़ियाला से करीब पांच किलोमीटर आगे तोता घाटी के समीप गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हुई है।
एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर रेस्क्यू में जुटी रही। सभी शव खाई से निकाल लिए गए।
कार में दो महिलाएं और एक पुरुष सवार थे। रविवार की सुबह जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस को सूचना मिली कि कौड़ियाला से करीब पांच किलोमीटर आगे बछेलीखाल की ओर एक आल्टो कार करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। सूचना के बाद ब्यासी में तैनात एसडीआरएफ की टीम सहित पुलिस की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। गहरी खाई होने के कारण रेस्क्यू में काफी परेशानी आई।
4)) रूस ने मनाया प्रतिवर्ष की भांति धूमधाम से अपना विक्ट्री दिवस :
वैश्वीक प्रैस और मीडिया के माध्यम से दिया संदेश
हमने पहले हमला नहीं किया बल्कि हमने अपने देश की सुरक्षा हेतु सही समय पर सही कदम उठाया है । अमरिका तथा अन्य नाटो देश यूक्रेन के माध्यम से रूस की चौखट पर मोर्चा लगाने के प्रयास में जुटे थे , हमने बहुत बार चेताया किन्तु यूक्रेन ने अपनी विदेश नीति में बदलाव नहीं किया। यूक्रेन ने सदा से ही हर वो कार्य अंजाम दिया जिससे रूस की सम्प्रभुता को ठेस पहुंची है। रूस के मित्र राष्ट्रों से भी यूक्रेन के राष्ट्रपति का वैर भाव किसी से छुपा नहीं है.।
राष्ट्रपति पुतिन ने आगे कहा कि आज यूक्रेन के राष्ट्रपति अपने नागरिकों, महिला एवं बच्चों की मृत्यु के आंकड़े दुनिया को दिखा रहे हैं किन्तु वे यह यह नहीं बता रहे की यह स्थितियां उनके खुद के अति आत्मविश्वास का नतीज़ा हैं।
हर बार से अलग इस बार रूसी राष्ट्रपति का भाषण केवल 14 मिनट लंबा था।
रूसी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि आज रूस संग टकराव की स्थिति में अमेरीका यूक्रेन को असलहा, गोली, बारूद, टैंक, ड्रोन, धन इत्यादि खुले हाथों से दे रहा है। अगर आज रूस युद्ध विराम घोषित कर देता है तो अमेरीका यूक्रेन को एक फूटी कौड़ी भी देना बंद कर देगा ।
उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति को सलाह दी कि वे युद्ध रोकने में जितना ज्यादा समय लेंगे उनका देश उतना ही अधिक तबाह होता जाएगा।
5)) सांड की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
समाजसेवी संस्थाएं भी नहीं उठा रही आवाज
अबोहर: आवारा पशु बेशक लोगों की मौत का कारण बन रहे है लेकिन इसके बावजूद ने न तो प्रशासन ने व न ही सरकार ने इस तरफ कोई ठोस कदम उठाया है लिहाजा आवारा पशुओं की टक्कर से बीती रात भी एक बाइक सवार युवक की जान से हाथ धोना पड़ा। इससे पहले भी कई लोगों की जान यह आवारा पशु ले चुके है।
जानकारी अनुसार गांव सुखचैन निवासी 22 वर्षीय पवन पुत्र राम प्रताप चिन्नाई मिस्त्री का काम करता था व शनिवार रात को शहर में अपना काम खत्म कर रात को करीब 8 बजे सीतो रोड पर बाइक पर अपने गांव जा रहा था कि गांव काला टिब्बा के कॉलेज के पास अचानक उसकी टक्कर सड़क पर मंडरा रहे सांढ से हो गई जिससे वह गिरकर घायल हो गया। वहां से गुजर रहे गांव सरदारपुरा निवासी विजय ने उसे गिरा पड़ा देख 108 एंबूलेंस को दी लेकिन कुछ देर इंतजार करने के बाद जब एंबूलेंस नहीं पहुंची तो उसने खुद हिम्मत व इंसानियत का फर्ज निभाते हुए घायल अपने बाइक पर ही बिठाकर यहां के सरकारी अस्पताल पहुंचाया लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को सदर थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर 174 की कारवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
समाजसेवी संस्थाएं भी नहीं उठा रही आवाज
बेशक शहर में अनेक समाजसेवी संसथाएं है जो लोगो की भलाई के लिए कार्य कर रही है लेकिन शहर व मुख्य सड़कों पर मंडराने वाले आवारा पशुओं की समस्या के प्रति चुप्पी धारन किए है यहीं कारण है कि प्रशासन व सरकार पर कोई दबाव न हाेने के कारण इसका हल नहीं हो पा रहा है जिस कारण यह पशु लोागें की जान पर भारी पड़ रहे हैं। अकेले शहर की बात ही करें तो आवारा पशुओं के कारण कई जानें जा चुकी है जबकि मुख्य सड़कों पर मंडराने वाले पशुओं के कारण भी रोजाना हादसे होते रहते है व इस कारण कई लोग जान से हाथ धो बैठते हैं।