Mandi /Chamba /KangraHimachal

*Tricity times morning news bulletin 11 may 2022*

Tct chief editor

Tricity times morning news bulletin 11 may 2022
ट्राई सिटी प्रातः कालीन समाचार
आज 11 मई, 2022 बुधवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है | बैशाख शुक्ल पक्ष दशमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, बैशाख |

संकलन : नवल किशोर शर्मा

हिमाचल प्रदेश समाचार

1) पुलिस आरक्षी प्रश्न पत्र लीक मामला, एक और आरोपी दबोचा गया

हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में पुलिस विभाग ने कड़ियों को जोड़ना अब शुरू कर दिया है । इसी सिलसिले में पकड़ में आए बीसियों नकलची परीक्षार्थियों की काल डिटेल्स खंगालने के बाद एक फोन नम्बर बार बार हाई लाइट हो रहा था।
विभाग ने जब इसे खंगाला तो यह नम्बर पुलिस के साथ जुड़े गृह विभाग के एक कर्मचारियों का निकला। यह कर्मचारी मंडी जिला का मूल निवासी निकला है और इसने 10 – 15 के समूह में लोगों को इकट्ठा कर के प्रश्नपत्र की फोटो कॉपी के एवज में पैसों की उगाही की थी । जांच में साफ साफ पता चला है कि दसवीं कक्षा में जिन परीक्षार्थियों के बामुश्किल पास होने लायक नंबर आए हैं उन्होंने बड़े आराम से पुलिस भर्ती परीक्षा में 75 प्रतिशत नंबर प्राप्त कर लिए थे ।

जांच कर रही हिमाचल प्रदेश पुलिस टीम जल्द ही एक एक शातिर को जेल यात्रा टिकट थमा देने को आतुर है और पूरी तरह डूब कर निष्पक्ष जांच कर रही है ।

2) नहीं रहे हिमाचल प्रदेश की संचार क्रांति के जनक पंडित सुखराम जी :
ट्राई सिटी टाइम्स आज हिमाचल प्रदेश में टेलीफोन और दूरदर्शन क्रान्ति के पुरोधा पंडित सुखराम को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करता है । ये पण्डित सुखराम ही थे जिनके अथक प्रयासों के जरिये हिमाचल प्रदेश को गांव गांव सुलभ टेलीफोन सुविधा उपलब्ध हो पाई । पण्डित सुखराम ने ही हिमाचल प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में दूरदर्शन के प्रसारण पहुंचाने की व्यवस्था करवाई थी!

हिमाचल प्रदेश की राजनीति के दिग्गज वीरभद्र सिंह के बाद पण्डित सुखराम ही ऊंचे कद के काँग्रेस आलाकमान के बेहद करीबी सहयोगी थे, जिनकी सीधी बातचीत इंदिरा गांधी, राजीव गांधी तथा सोनिया गांधी से हुआ करती थी । उनका शव आज रात्री मंडी पहुंचने की संभावना है

3) शिमला सूत्र : पानी की मीटर रीडिंग में मनमानी गड़बड़ी कर के थमा दिए पानी के बढ़े हुए बिल, अब उपभोक्ता हैं हैरान परेशान

 

जल शक्ति विभाग हुआ ऐसा बेलगाम की
राजधानी शिमला में कई पेयजल उपभोक्ताओं को कंपनी ने फिर से पानी के भारी भरकम बिल दे दिए हैं। मीटर रीडिंग्स में व्याप्त गड़बड़ी के चलते उपभोक्ताओं को चौगुना धनराशि तक ज्यादा बिल आ गए हैं जिस पर सभी उपभोक्ता हक्के बक्के रह गए हैं।

4) तेज गति अज्ञात टेम्पो ने मारी मारुति omni वैन को टक्कर सभी सवार घायल, चालक को अत्यधिक चोटें आईं

मारंडा (कांगड़ा)। राष्ट्रीय राज मार्ग पठानकोट-मंडी पर अरला के रेल फाटक मोड़ के निकट एक अज्ञात टेंपो चालक ने मारुति वैन को भीषण टक्कर मार दी। इसमें वैन में बैठे छह लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों की पहचान रविंद्र कुमार (42), मिलाप चंद (67), गटां देवी (49), पता देवी (62) निवासी नरघोड़ चौबू और रेखा देवी (43) निवासी नौरा के रूप में हुई है। वहीं वैन चालक महिंद्र सिंह (65) निवासी नरघोड़ चौबू गंभीर रूप से घायल है। टेम्पो का नम्बर तेज बारिश के कारण पढ़ा नहीं जा सका और जब इस की सूचना आगे आने वाले पुलिस थानों को पहुंचाने की कोशिश की भी गई तो पुलिस के सिस्टम में गड़बड़ी के चलते ऐसा सम्भव नहीं हो पाया जिसके चलते वह टेम्पो निकल भागने में सफल रहा

अन्य समाचार

* गृह मंत्री अमित शाह ने कहा असम में अवैध प्रवास में महत्‍वपूर्ण कमी आई

* उच्चतम न्यायालय ने केन्‍द्र से भविष्य में देशद्रोह के मामलों के पंजीकरण को स्थगित रखे जाने के बारे में अपनी राय देने को कहा

* राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बाल ने भीषण चक्रवाती तूफान असानी से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में 50 दल तैनात किए

* भारत श्रीलंका के लोकतंत्र, स्थिरता और आर्थिक सुधार का पूरा समर्थन करता है

* राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने नई दिल्‍ली में वीरता पुरस्‍कार प्रदान किए। सेनाध्‍यक्ष जनरल मनोज पांडे को परम विशिष्‍ट सेवा पदक दिया गया

राष्ट्रीय

* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में कई सरकारी कार्यालय परिसरों की आधारशिला रखी

* सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर 17 मई को कान फिल्म महोत्सव में देश भर की फिल्म हस्तियों के साथ शामिल होंगे

* उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा- संसद को नए भारत के दृष्टिकोण को आकार देने के लिए एक प्रभावी साधन होना चाहिए

* बंगाल की खाड़ी में भीषण तूफान असानी पर भारतीय नौसेना की लगातार नजर

* सीबीआई ने जम्मू, श्रीनगर और मुंबई सहित 8 स्थानों पर तलाशी ली

अंतरराष्ट्रीय

* श्रीलंका में पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्ष और परिवार के सदस्‍यों को त्रिंकोमाली नौसेना केंद्र ले जाया गया

*कल विश्‍व ल्‍यूपस दिवस मनाया गया

* फ्रांस और जर्मनी चाहते हैं कि यूक्रेन में जल्द से जल्द लडाई रूकनी चाहिए

* श्रीलंका में प्रधानमंत्री महिन्दा राजपक्ष और सत्तापक्ष के कुछ सांसदों के घरों में आग लगा दी

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल को अपना कार्यभार संभालने पर बधाई दी

खेल जगत

* टोक्यो ओलिम्पिक की कांस्यपदक विजेता लवलीना बोर्गोहेन आई बी ए महिला विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के अगले दौर में पहुंच गई

* थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष टीम ने कनाडा को 5-0 से हरा कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की

राज्य समाचार

* लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज से अरुणाचल प्रदेश की तीन दिन की यात्रा पर रहेंगे

* जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के दूरू इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मारे गये

* केरल में त्रिक्काकारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए ए0 एन0 राधाकृष्णन ने नामांकन पत्र दाखिल किया

* जम्‍मू-कश्‍मीर में पंचायती राज संस्‍थाएं विभिन्‍न विकास कार्यक्रमों को लागू करने में शानदार काम कर रही हैं

* राजस्‍थान में गर्मी और भीषण हो गयी

व्यापार जगत

* सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग आधा प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज

आज के मौसम का पूर्वानुमान

* राजधानी दिल्‍ली में मौसम साफ रहेगा। मुंबई में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, जबकि चेन्‍नई और कोलकाता में बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार गरज के साथ बौछारें पड सकती है

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button