*Tricity times morning news bulletin 12 May 2022*
Tricity times morning news bulletin 12 May 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 12 मई, 2022 गुरुवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |
बैशाख शुक्ल पक्ष एकादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, बैशाख |आज है मोहिनी एकादशी|
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) देश के सबसे लंबे बस रूट को दोबारा शुरू करेगा हिमाचल पथ परिवहन निगम
दिल्ली से लेह बस रूट सम्पूर्ण भारत का सबसे लंबा बस रूट है, यह बस दिल्ली से चलती हुई दोपहर लगभग 01:30 बजे चंडीगढ़ बस अड्डे पर पहुंचती है।
1030 किलोमीटर एक साइड का फासला तय करती यह बस बहुत दुर्गम तथा खूबसूरत दर्रों तथा इलाकों से होकर गुजरती है ।
हिमाचल पथ परिवहन निगम का केलांग डिपो इस रूट को ऑपरेट करता है। वर्तमान में इस का किराया 1800 रुपये एक तरफ का है तथा यह एक सामान्य श्रेणी की 37 सीटर non deluxe बस होती है । चंडीगढ़ के बस अड्डे पर यह 5 मिनट रुकती है और तत्काल अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हो जाती है । इस रूट पर निगम पिछले 21 सालों से अपनी सेवाएं दे रहा है। इसमें एक ही गाड़ी का इस्तेमाल किया जाता है, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी को आधे रास्ते में बदला नहीं जाता है।
15 मई से यह सेवा दोबारा मिलना शुरू हो जाएगी ।
2) सुजानपुर के विधायक और भाजपा से काँग्रेस में गए राजनेता राजेन्द्र राणा ने एक बड़ा आरोप जयराम ठाकुर सरकार पर जड़ा है :
राजेन्द्र राणा ने कहा कि PDS राशन वितरण प्रणाली की आड़ में जयराम ठाकुर सरकार द्वारा 80 करोड़ रुपये के दाल घोटाले को अंजाम दिया गया है। वे सोलन मे पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दालें बाजार से महंगे दामों में खरीदी जा रही हैं। यदि टैंडर किए जाते तो ये दालें सस्ते दामों में मिलतीं। यही कारण है कि पिछले कुछ समय से डिपो में दालों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एनसीसीएफ कंपनी द्वारा जो रेट प्रदान किए जा रहे हैं प्रदेश सरकार उसे आंख मूँद के मंजूरी प्रदान कर रही है। कंपनी सरकार को 5-6 रुपए प्रति किलो महंगी दालें बेच रही है। उन्होंने पुलिस भर्ती परीक्षा में घोटाले की ओर भी उंगली उठाई और कहा कि जयराम ठाकुर सरकार ने हिमाचल प्रदेश के घोटालों का प्रदेश बना डाला है और भाजपा डूबता जहाज है। भाजपा के बीसियों नेता काँग्रेस के सम्पर्क में चल रहे हैं।
3) नेरचौक से कलखर रोड पर कार-बाइक के बीच भीषण टक्कर, नव युवक की हुई मृत्यु
बल्ह थाना क्षेत्र के तहत नेरचौक से कलखर सड़क पर कांडी नामक स्थान पर एक कार और मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 22 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार नवयुवक की मृत्यु हो गई है। मृतक की पहचान राहुल पुत्र सतीश गांव घियुंधार तहसील बल्ह के रूप में हुई है जबकि मोटरसाइकिल सवार दूसरा युवक मोहित (21) पुत्र भूपेन्द्र ग्राम पंचायत सिध्यानी बेहद गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक नेरचोक से गुलमा की तरफ जा रहे थे कि कांडी के पास मोटरसाइकिल और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद घायल अवस्था मे दोनों युवकों को इलाज के लिए नेरचौक मेडिकल काॅलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे के बाद स्थानीय पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।
4) वन विभाग ऊना की टीम ने दबोच लिए वन काटू, गाड़ी को भी कर लिया बरामद
हिमाचल प्रदेश वन विभाग ऊना की टीम ने हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव लालूवाल में अवैध रूप से खैर की लकड़ी ले जाते एक महिंद्रा ट्राले जीप गाड़ी को पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने पूबोवाल में लगाए गए अपने नाके के दौरान एक गाड़ी को सामान्य रूप से रुकने का इशारा किया किन्तु उद्दण्ड चालक गाड़ी को भगा ले गया। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत और पुलिस सहायता के बाद गाड़ी को बमुश्किल लालूवाल गांव के निकट पकड़ लेने में सफलता हासिल की। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें खैर की लकड़ी (17 लॉग) पाई गई। जब टीम ने उक्त लकड़ी को ले जाने के कागजात दिखाने को कहा तो चालक कोई भी कागजात पेश नहीं कर पाया। इस पर टीम ने गाड़ी समेत लकड़ी को विभागीय कब्जे में ले लिया और कार्यवाही की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भागने वाली गाड़ी और वन विभाग की गाड़ी में जद्दोजहद एक हिन्दी फिल्म की भांति लग रही थी । उक्त चालक लदी हुई होने के बावजूद गाड़ी को बड़े ही सधे हुए तरीके से भगा रहा था और विभाग की गाड़ियों को बार बार चकमा दे रहा था । उक्त प्रकरण लकड़ी चोरी के बजाय चोर पुलिस भागमभाग प्रकरण के कारण लोगों की जुबान पर ज्यादा चढ़ा हुआ है और सभी चटखारे ले ले कर चर्चा कर रहे हैं।
अन्य प्रमुख राष्ट्रीय समाचार
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के भरूच में उत्कर्ष समारोह को, वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे वैश्विक कोविड वर्चुअल शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे
* उच्चतम न्यायालय ने 152 साल पुराने देशद्रोह कानून पर सरकार द्वारा पुनर्विचार करने तक रोक लगाई
* तेल विपणन कंपनियों ने देशभर में भावी एथोनोल संयंत्रों के बारे में लंबी अवधि के लिए खरीद समझौता किया
* चक्रवाती तूफान ‘असानी’ के कारण तटीय आंध्र प्रदेश तथा ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर वर्षा
राष्ट्रीय
* पोखरण परीक्षण देश की वैज्ञानिक क्षमता का शानदार उदाहरण – गृहमंत्री
* आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत 13 और डिजिटल स्वास्थ्य सेवाएं मिशन में शामिल
* 118 करोड सदस्यों के साथ भाजपा विश्व की सबसे बडी पार्टी—नड्डा
* भारत – उज्बेकिस्तान विदेश कार्यालयों के बीच विचार-विनिमय के 15वें दौर का आयोजन
* प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का अंतिम संस्कार मुंबई में हुआ
अंतरराष्ट्रीय
* भीषण समुद्री तूफान असानी सामान्य चक्रवात में बदला
* श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री महिन्दा राजपक्षे ओर उनके परिवार ने भारत में शरण ली, ये मीडिया रिपोर्ट बेबुनियाद
* अमरीका ने यूक्रेन के लिए 40 अरब डॉलर की सहायता मंजूर कर ली
* श्रीलंका में सरकारी डॉक्टरों के संघ ने कहा है कि देश में हिंसक घटनाएं होती रही तो अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या बढ सकती है
खेल जगत
* IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया
* गुजरात टाइटन्स आई.पी.एल. क्रिकेट के प्ले-ऑफ के लिए जगह पक्की करने वाली पहली टीम
* इस्तांबुल में आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की नीतू ने 48 किलोग्राम वर्ग के दूसरे राउंड में प्रवेश किया
राज्य समाचार
* जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया
* दिल्ली में खादी के लिए एक उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन
* हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की
* डीआरआई ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एयर कार्गो कम्पलैक्स में 62 किलोग्राम हेरोइन जब्त की
* मनरेगा देश के ग्रामीण इलाकों में समावेशी विकास का एक मजबूत साधन बना