Breaking newsदेश
*Big breaking news दिल्ली के मुंडका इलाके में एक बिल्डिंग में लगी आग 16 लोगों की मौत की खबर*
*Big breaking news दिल्ली के मुंडका इलाके में एक बिल्डिंग में लगी आग 16 लोगों की मौत की खबर*
मुंडका इलाके में एक इमारत में भयंकर आग लगी इस बिल्डिंग में 3 फ्लोर पर वेयरहाउस थे आग एकदम से बेकाबू हो गई और जो लोग इस में रह रहे थे वह धधकती हुई लपटों में हंसकर रह गए किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला लोकल लोगों ने तुंरत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी वहां पर पहुंच गए हैं घायलों को अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है।सूचना है दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।