देश

*Tricity times morning news bulletin 13 May 2022*

Tricity times morning news bulletin 13 May 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 13 मई, 2022 शुक्रवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है | बैशाख शुक्ल पक्ष द्वादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, बैशाख |

संकलन : नवल किशोर
हिमाचल प्रदेश समाचार

1) पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला
धर्मशाला : पुलिस आरक्षी भर्ती पेपर लीक प्रकरण में अब तक पकड़े 15 आरोपियों में से चार आरोपियों की रिमांड अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस मामले में 11 आरोपियों को पहले ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा जा चुका है। वहीं, अभी भी इस मामले में जांच पड़ताल कर रही एसआईटी फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है, जबकि जांच टीमें प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में भी दबिश दे रही हैं। किंतु हाथ अभी खाली हैं।

जानकारी के अनुसार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के 4 आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
वहीं बुधवार को कांगड़ा न्यायालय में न्यायाधीश शिखा लखनपाल की अदालत ने 11 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में अभी तक पुलिस ने 15 लोगों को पक्के सुबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया है, जबकि पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड तक पुलिस अभी तक नहीं पहुंच पाई है। हालांकि जांच पड़ताल कर रही टीम प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर प्रश्न पत्र खरीदने वाले ग्राहकों को खोज खोज कर निकाल रही है।

2) अब नहीं बच सकेंगे ऊना जिला के अवैध खनन माफिया :

ऊना tct : अवैध खनन के लिए कुख्यात जिला ऊना में अब एक माइनिंग रिजर्व बल अवैध खनन पर नजर रखेगा । इसके लिए खनन विभाग की ओर से पुलिस को तीन नए वाहन मुहैया करवा दिए गए हैं और इन वाहनों का खर्च खनन विभाग ही वहन करेगा । इन वाहनों के जरिये दिन-रात चौबीसों घण्टे गश्त कर अवैध खनन पर नकेल कसी जाएगी।
जिला प्रशासन ने पुलिस विभाग के साथ मिलकर अवैध खनन को रोकने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई है। प्रदेश सरकार ने ऊना जिला के लिए विशेष तौर पर एक पुलिस माइनिंग रिजर्व प्रदान की है। यह सिर्फ अवैध खनन को रोकने के लिए ही समर्पित है । इस माइनिंग रिजर्व में 28 पुलिस जवान शामिल रहेंगे जिन्हें खनन विभाग का पूरा सपोर्ट रहेगा और वे विभागीय शक्तियों का प्रयोग भी कर सकेंगे । ये स्वां समेत सहायक नदियों के किनारों में निरीक्षण के साथ साथ शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाही अमल में लाएंगे। खनन विभाग को भी 15 दिन बाद खनन पर हुई कार्रवाई की अर्धमासिक रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देनी होगी।

3) नशे की ओवरडोज से 19 साल के युवक की मृत्यु मामले में दोस्त पर हुई हत्या की प्राथमिकी दर्ज

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 26 अप्रैल से लापता सरकाघाट क्षेत्र के थडू गांव के 19 वर्षीय धीरज ठाकुर का शव पुलिस ने नलयाना गांव के पास बकर खड्ड से खोदकर बरामद किया है. शव जिसने दफनाया था, उसकी निशानदेही के आधार पर ही शव की बरामदगी हुई है.

थडू गांव का 19 वर्षीय धीरज ठाकुर पुत्र बदलेव सिंह आईटीआई कर रहा था, पुलिस को दी शिकायत में पिता ने कहा है कि उनके बेटे को नशे की आदत लग चुकी थी, बीती 26 अप्रैल को धीरज घर से तो आईटीआई के लिए चला किन्तु आईटीआई न पहुंचकर अपने नशेड़ी दोस्तों के साथ चला गया! जिनके साथ वह गया उनमें पारूल पुत्र रविंद्र कुमार निवासी झड़ियार, विक्रांत निवासी धगवानी और प्रिंस निवासी जाहू शामिल हैं, जब देर शाम तक होनहार घर नहीं पहुंचा तो चिंतित पिता ने बेटे के मोबाईल पर फोन किया, धीरज ने अपने पिता को बताया कि वो अपने दोस्त पारूल के घर चला गया है और रात को वहीं पर रहेगा, इसके बाद धीरज का फोन स्वीच ऑफ हो गया !

जब तीन दिन तक नशेड़ी बेटे की कोई खोज खबर ना मिली तो मजबूर और लाचार पिता ने पुलिस थाने पहुंच कर उसे ढूंढने की गुहार लगाई।
पुलिस ने उसके खास दोस्त पारुल की गतिविधियों पर पैनी नजर रखना शुरू कर दी और दो दिन बाद उसे थाने बुला कर सख्ती से पूछताछ की, जिससे वह टूट गया और मामले की कैफ़ियत विस्तार से पुलिस को बताई कैसे वे सही नशा करने के लिए बैठे और यह भी खुलासा किया की धीरज ने इंजेक्शन द्वारा नशे की ओवर डोज ले ली थी, जिससे वह अपनी जान गंवा बैठा।
डर के मारे बाकी दोस्तों ने उसे पास की ही एक खड्ड में दफना दिया और उसके साथ होने कि बात से ही मुकर जाने का निश्चय किया।
पुलिस ने नशे की व्यवस्था करने वाले पारुल पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और धीरज के गले सडे शव को पोस्टमार्टम हेतु नेर चौक मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया है, ताकि मृत्यु के असली कारणों की पुष्टि की जा सके।

4) धर दबोचा दुर्घटना करने वाला स्कूटी चालक

Tct पालमपुर, पालमपुर में दिन दहाड़े हुई दुर्घटना मामले में अभी पुलिस विभाग के हाथ दुर्घटना करने वाला शख्स चढ़ गया है ।

हिमाचल पथ परिवहन निगम की बैजनाथ से जम्मू जा रही बस से दुर्घटना में मारे गए अभागे मृतक के शव के पास से किसी भी प्रकार का कोई परिचय पत्र अथवा सेल फोन बरामद नहीं हो पाया था और जिस शख्स की स्कूटी पर वह बैठा था वह शख्स भी दुर्घटना के तत्पश्चात स्कूटी समेत संदिग्ध कारणों से भाग निकला था।
पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर शख्स ने बताया कि घबराहट और लोगों से मार पड़ने के डर के कारण वह घटनास्थल से भाग निकला था तथा वह पंचरूखी का निवासी है।

हिमाचल पथ परिवहन निगम को मजबूरन दूसरी बस की व्यवस्था कर के यात्रियों को उनके गंतव्य जम्मू भेजना पड़ा था ।

ट्राई सिटी समाचार सुप्रभात

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे वैश्विक कोविड वर्चुअल शिखर सम्मेलन को संबोधित किया

* राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राजीव कुमार को मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त नियुक्‍त किया

* 15 राज्यों में राज्यसभा की 57 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की गई

* यूनाइटेड नेशनल पार्टी के नेता रानिल विक्रम सिंघे ने एक बार फिर श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली

* ब्रह्मोस मिसाइल के विस्तारित दूरी के संस्करण को सुखोई-30 मार्क-वन लड़ाकू विमान से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया

राष्ट्रीय

* निर्वाचन आयोग औऱ सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों का दो दिन का सम्मेलन शुरू

* संसदीय कार्य, कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आत्मानिर्भर भारत का लक्ष्‍य प्राप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया

* कृषि मंत्रालय तथा यूएनडीपी ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

* भारत ओमान के साथ प्राथमिकता वाला व्यापार समझौता करने पर विचार कर रहा है : पीयूष गोयल

* आर्थिक गतिविधियों में मजबूत सुधार से रोजगार के अवसर बढ़ाने में सहायता मिली

अंतरराष्ट्रीय

* श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने कहा देश की संसद को और सशक्त बनाने के लिए संविधान में संशोधन किये जाएंगे

* बांग्लादेश भूमि-कटाव, मरुस्थलीकरण और सूखे जैसी गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है- मोहम्मद शहाबुद्दीन

* अमरीका ने यूक्रेन के लिए 40 अरब डॉलर की सहायता मंजूर कर ली

खेल समाचार

* IPL 2022 CSK vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 59वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया

* साइप्रस अंतरराष्‍ट्रीय एथलेटिक्‍स 2022 टूर्नामेंट में भारत की ज्‍योति याराजी ने स्‍वर्ण पदक हासिल किया

राज्य समाचार

* उच्च न्यायपालिका की संरचना को राष्ट्र के विविध और बहुलवादी समाज को प्रतिबिंबित करना चाहिए- स्टालिन

* वाराणसी जिला प्रशासन को 17 मई तक ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वेक्षण पूरा कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश

* राजस्थान में भीषण गर्मी और लगातार लू, जन-जीवन प्रभावित

* तमिलनाडु में ए.आई.ए.डी.एम.के. ने मांग की है कि पेट्रोलियम उत्‍पादों को जी.एस.टी. के दायरे में लाने के प्रयास करने चाहिए

* हैदराबाद में सालारजंग संग्रहालय 16 मई से 21 मई तक ‘अंतरराष्‍ट्रीय संग्रहालय सप्‍ताह’ का आयोजन करेगा

आज के मौसम का पूर्वानुमान

* राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लू चलने की संभावना है। मुम्‍बई में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा। चेन्‍नई में सामान्‍यत: बादल छाए रहने और मध्‍यम बारिश का अनुमान है। कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते है। न्‍यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button